Loading election data...

बिहार: बेगूसराय में हत्यारोपित के घर तोड़फोड़, सहरसा में चचेरे भाई ने मारी गोली, जानें अपराध की बड़ी खबरें..

Crime News: बिहार में अपराध की कई खबर सामने आई है. बेगूसराय में हत्या के आरोपित के घर भीड़ ने तोड़फोड़ की है. बीते 24 घंटे में यहां तीन लोगों की हत्या की घटना सामने आई है. वहीं, सहरसा में भाई ने भाई को गोली मार दी.

By Sakshi Shiva | August 21, 2023 9:25 AM
an image

Crime News: बिहार में अपराध की कई घटना सामने आई है. बेगूसराय में हत्या के आरोपित के घर भीड़ ने तोड़फोड़ की. वहीं, पश्चिम चंपारण में पंच की हत्या की घटना सामने आई है. गीधा पंचायत के पंच की गला घोंटकर हत्या कर दी गई है. बेगूसराय में गोली मारकर हत्या का सिलसिला चल रहा है. बीते 24 घंटे में यहां तीन लोगों की हत्या हो चुकी है. रविवार की सुबह बछवाड़ा थाना क्षेत्र में सेवानिवृत शिक्षक की गोली मारकर हुई हत्या मामले का अभी उद्वेदन भी नहीं हो सका था कि देर शाम खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना फफौत पंचायत के भोला बांध पोखर चकवा के समीप की है. मृतक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुम्भी निवासी मोहन महतो के पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गयी है. मृृतक फफौत गांव निवासी कैलाश महतो का दामाद बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुदीन राम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक कुछ दिन पूर्व शराब के मामले में जेल से बाहर निकाला है.

हत्या की घटना से मचा हड़कंप

युवक ससुराल के समीप बहियार की ओर दोस्तों के साथ था. इसी दौरान देर शाम हत्या कर उसके दोस्त फरार हो गए हैं. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो उसे मृत देखा. जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुम्भी निवासी धीरज कुमार की गोली लगने से मौत हो गयी है. खोदावंदपुर थाना की पुलिस टीम जांच कर रही है. धीरज के रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया है कि धीरज के ही दोस्त नीतीश कुमार और मुकेश पासवान ने गोली मारी है. मृतक धीरज, नितेश एवं मुकेश का आपराधिक इतिहास है. तीनो जेल जा चुके हैं. प्रथम दृष्ट्या तीन दोस्तों के बीच आपसी लड़ाई में हत्या प्रतीत हो रहा है.

Also Read: बिहार में डूबने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की गई जान, कई शवों की तलाश जारी, परिजनों में मचा कोहराम..
आरोपित के घर पर भीड़ ने की जमकर तोड़फोड़

बेगूसराय में सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र में शनिवार की रात विकास यादव की हुई हत्या के बाद रविवार को मृतक का शव कैलाशपुर गांव पहुंचते ही बवाल हो गया. आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर पर जमकर तोड़फोड़ किया. पुलिस की तत्परता से लोगों को किसी तरह शांत करा दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रात में हुई हत्या के बाद से ही गांव में तनाव की स्थिति थी. इस बीच रविवार को जब विकास यादव का शव उसके पैतृक आवास कैलाशपुर पहुंचा तो गांव के लोग काफी आक्रोशित हो गए. सैकड़ों लोगों की भीड़ ने आरोपित चमरू यादव के घर पर हमला कर दिया. इस दौरान घर में तोड़फोड़ करने के साथ-साथ कमरे का ताला तोड़कर सामान बाहर फेंक दिया गया.

आरोपित के पत्नी की हुई गिरफ्तारी

इधर लोगों के आक्रोश की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी पहुंचे तथा कार्रवाई जारी रहने का आश्वासन देते हुए लोगों को किसी तरह से फिलहाल शांत कर दिया गया. इसके बाद विकास यादव के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा सका है. इस संबंध में एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि रात में घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची. गोलीबारी एवं मारपीट करने के मुख्य आरोपी चमरू यादव की पत्नी विभा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया. सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में बनी विशेष टीम चमरू यादव एवं उसके तीन पुत्रों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

रिश्तेदार ने वार्ड पार्षद के पति व ससुर पर तानी पिस्टल, दो मिस फायर

पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक स्थित मोहनपुर में देर रात बड़ी घटना होने से बच गयी. वार्ड 20 की पार्षद भारती कुमारी के पति अभिजीत कुमार और उनके ससुर विनोद कुमार पर उनके रिश्तेदार सुनील ने पिस्टल तान दी. दो राउंड फायरिंग की लेकिन मिस फायर होकर दोनों गोली फंस गयी, जिसके कारण बड़ी घटना होने से बच गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर शास्त्रीनगर थाने की पुलिस पहुंच गयी और सुनील कुमार को घर में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. वार्ड पार्षद ने बताया कि यह पूरा मामला चुनावी रंजिश को लेकर हुआ है.



नोक-झोंक में चचेरे भाई ने मारी गोली

सहरसा के सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरदह पंचायत के कोरलाहा गांव में भाई ने भाई को गोली मारकर जख्मी कर दिया. वहीं जख्मी की पहचान गोरदह पंचायत के कोरलाहा गांव निवासी आत्मा राम के पुत्र सुनील राम के रूप में हुई है. जख्मी के परिजनों ने बताया कि सुनील राम घर के समीप खड़ा था. तभी उसके ही चचेरे भाई धर्मेंद्र राम से किसी बात को लेकर नोक-झोंक हो गयी. इसी नोकझोंक के दौरान धर्मेंद्र राम ने उसके ऊपर गोली चला दिया, जो गोली उसके दायीं ओर पेट में लगते हुए पंजरे में जाकर फंस गयी. जख्मी हालत में खून से लथपथ पर सुनील राम को परिजनों ने सिमरी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसका एक्स- रे करवाते हुए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया. वहीं, सूचना पर पहुंची 112 के पीसीआर टीम ने मामले की छानबीन में जुट गयी. वहीं परिजनों ने बताया कि क्योंकि सभी घर के अंदर थे. घर से बाहर किस कारण से दोनों के बीच नोक-झोंक और गोली मारी गयी. वह अब सुनील राम ही बता पायेगा. चूंकि जख्मी बेहोशी की हालत में है. इसलिए उसके होश में आने पर ही कुछ पटा चल पायेगा.

Exit mobile version