Crime News: गार्ड हत्याकांड में भागलपुर SSP को मिले अहम सुराग, अवैध संबंध में हत्या की आशंका !

bihar crime: श्रीनिकेतन अपार्टमेंट के गार्ड पुरुषोत्तम हत्याकांड मामले में एसएसपी बाबू राम घटनास्थल की जांच की. इस दौरान पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे है. जानकारी के अनुसार पुलिस जल्द ही कांड का खुलासा करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2022 3:01 AM

भागलपुर: शहर के श्रीनिकेतन अपार्टमेंट के गार्ड पुरुषोत्तम उर्फ चुल्हो की हत्या के बाद गुरुवार को एसएसपी बाबू राम घटनास्थल की जांच की. उन्होंने करीब दो घंटे तक घटनास्थल सहित पूरे अपार्टमेंट की गहन जांच की. इस दौरान पुलिस को कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं जो चौंकाने वाले हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की जांच और लोगों का संदेह मामले के प्रेम प्रसंग या अवैध संबंध में जुड़े होने की ओर भी इशारा कर रही है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है.

कूड़ादान में भरे पानी से मिला मोबाइल फोन

घटनास्थल की जांच के दौरान एसएसपी गार्ड रूम यानी घटनास्थल के सारे सामान को एक-एक कर हटवा कर जांच करवा रहे थे. तभी उनकी नजर कमरे में रखे एक कूड़ेदान पर पड़ी. जिसमें गंदा पानी भरा हुआ था. उन्होंने कूड़ेदान को फौरन खाली करने का निर्देश दिया. कूड़ेदान का पानी खाली करने के दौरान उसमें रखे कचरे के भीतर से एक क्षतिग्रस्त स्मार्टफोन बरामद किया गया, बाद में उक्त फोन की पहचान पुरुषोत्तम के मोबाइल के रूप में ही की गयी. जिसे पुलिस ने जांच के लिये तकनीकी शाखा को भेज दिया. बरामद किये गये मोबाइल का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त था और उसका सिम भी निकाला हुआ था.

मोहल्ले के लोगों ने किया यह दावा

इधर, मोहल्ले के कुछ लोगों ने जांच को पहुंचे पुलिस अधिकारियों के समक्ष दावा किया है कि सुबह पांच बजे पुरुषोत्तम को अपार्टमेंट में ही देखा है. उसके बाद सुबह साढ़े छह बजे उसके कमरे से उसका शव और उसके साथी को घायल अवस्था में पाया. लोगों को शक है कि पांच बजे से साढ़े पांच बजे के बीच ही घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस की जांच में इस तरह की कोई भी बात सामने नहीं आयी है.

अपार्टमेंट में नहीं लगा है एक भी सीसीटीवी कैमरा

गार्ड हत्याकांड मामले में पुलिस को अभी तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है. न तो घटनास्थल वाले अपार्टमेंट में कोई सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है और न ही उसके आसपास के घर में कोई कैमरा पाया गया. अपार्टमेंट के ठीक बाहर एक नगर निगम के द्वारा लगाया गया एक सीसीटीवी कैमरा पर वह भी खराब निकला. इसके बाद पुलिस अब अपार्टमेंट से कुछ दूरी पर घरों में लगे कैमरों के फुटेज को खंगालने की तैयारी कर रही है.

कमरे में मिले महिलाओं के कपड़े

एसएसपी ने पहुंचने के बाद पुलिस पदाधिकारियों को अलग अलग बिंदुओं पर जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने खुद सिटी एसपी के साथ पूरे अपार्टमेंट में घूम कर जांच की. उन्होंने पाया कि अपार्टमेंट से निकलने के कुल दो निकास हैं और तीन दरवाजे हैं. ये रात दस बजे के बाद पूरी तरह से बंद हो जाते हैं. कमरे की तलाशी के दौरान वहां से महिलाओं के कपड़े और करीब एक बंडल में बंधे तीन हजार रुपये नकद भी बरामद किया गया. उल्लेखनीय है कि गला रेतने के बाद हत्यारे ने पुरुषोत्तम और उसके साथी साजन के पैर को आपस में बांध दिया था. दोनों के पैर को बांधने के लिए किसी दुपट्टे का इस्तेमाल किया गया था.

Next Article

Exit mobile version