बिहार: समस्तीपुर में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, मुजफ्फरपुर में बगीचे से युवक का शव हुआ बरामद

Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले में दो भाइयों की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. बाइक सवार बदमाशों ने दो भाइयों की हत्या की है. इधर, मुजफ्फरपुर में बगीचे से युवक का शव बरामद हुआ है.

By Sakshi Shiva | October 19, 2023 10:02 AM

Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले में डबल मर्डर की घटना हुई है. दो भाइयों की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. बाइक सवार बदमाशों ने दो भाइयों की हत्या की है. इधर, मुजफ्फरपुर में बगीचे से युवक का शव बरामद हुआ है. समस्तीपुर के रोसड़ा थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. फिलहाल, हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. बदमाशों ने रोसड़ा थाना क्षेत्र के पांचूपुर चोरबा पोखर के पास दुकान बंद कर घर लौट रहे दो भाइयों को गोली मार दी. मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के पवड़ा निवासी मणिकांत चौधरी के पुत्र सुमित कुमार चौधरी (36 वर्ष) और अजीत कुमार चौधरी (32 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि दोनों को काफी नजदीक से गोली मारी गई है. आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने लूटपाट का प्रयास किया था.


अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

समस्तीपुर में पुलिस ने घटनास्थल से खोखा और कारतूस बरामद किए है. थानाध्यक्ष ने जानकारी दी है कि दो किराना दुकानदारों की गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी होगी. इधर, मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र स्थित देवगन गांव में युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. इसके बाद बगीचे में युवक के शव को फेंक दिया गया. शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Also Read: बिहार: राष्ट्रपति के दौरे को लेकर बंद रहेगी ये सड़कें,मोतिहारी में समारोह में होंगी शामिल, जानें ट्रैफिक प्लान
मामले की जांच में जुटी पुलिस

मृतक की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव निवासी सत्येंद्र भगत के 22 वर्षीय पुत्र मुकुल भगत के रूप में की गई है. मृतक के पिता सत्येंद्र ने बताया कि मुकुल अपने मामा के घर गया था. उन्हें मोबाइल पर बेटे की हत्या की सूचना मिली. इसके बाद वह अपने ससुराल पहुंचें. वहां उन्हें जानकारी मिली कि मामा के घर पर दो बाइक सवार अपराधी आएं थे और मुकुल को उठाकर ले गये थे. मुकुल वापस नहीं लौटा तब मामा के घर के सभी लोग खाना खाकर सो गए थे. इसके बाद उन्हें जानकारी मिली कि बगीचे में शव पड़ा हुआ है. शव को देखते ही मृतक के परिजन रोने लगे. मृतक के पिता सत्येंद्र ने पुलिस को दो लोगों के नाम की जानकारी दी है. मृतक के पिता के अनुसार उनके बेटे की गला रेतकर हत्या की गई है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित है. बोचहां पुलिस ने बताया है कि मामले को लेकर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि मृतक पेशे से चालक था.

Also Read: बिहार: लव मैरिज के बाद प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, फिर आंगन में ही शव को नमक डाल दफनाया
मृतक के पिता ने अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की

मृतक के पिता ने लूट की बात भी कही है. उन्होंने जानकारी दी है कि उनके लड़के के पास एक लाख 80 हजार रूपये, चेन और पल्सर गाड़ी थी, जिसे छीन लिया गया है. मृतक के पिता के अनुसार घूमने के बहाने उनके बेटे को बुलाया गया था और इनकार करने पर जबरन उठाकर ले जाया गया. इसके बाद उसकी धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या कर दी गयी और शव को बगीचे में फेंका दिया गया. इस पूरे मामले में मृतक के पिता ने जल्द से जल्द अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की है.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से कृषि रोड मैप पर नजर रखने का किया आग्रह, कहा- कोई दिक्कत होगा तो बता दीजिएगा

Next Article

Exit mobile version