Loading election data...

बिहार: रिटायर्ड IAS के खाते से अपराधियों ने की निकासी, जानें शिक्षक का ATM क्लोन कर कैसे लगाया लाखों का चूना

Crime News: बिहार में साइबर अपराध से जुड़ी कई खबरे सामने आ रही है. इसी कड़ी में पटना में साइबर अपराधियों ने रिटायर्ड आइएएस के खाते से रुपयों निकासी की. इसके साथ ही एक शिक्षक के एटीएम का क्लोन तैयार कर खाते से लाखों रुपए की निकासी कर ली.

By Sakshi Shiva | September 1, 2023 10:27 AM

Crime News: बिहार में साइबर अपराध से जुड़ी कई घटना सामने आ रही है. इसी कड़ी में पटना में साइबर अपराधियों ने रिटायर्ड आइएएस के खाते से रुपयों निकासी कर ली है. इसके साथ ही एक शिक्षक के एटीएम का क्लोन तैयार कर खाते से लाखों रुपए की निकासी कर ली गई है. साइबर बदमाशों ने रिटायर्ड आइएएस रमण कुमार के खाते से एक लाख रुपये की निकासी कर ली. रमण कुमार रूपसपुर थाने के राम जयपाल नगर में रहते हैं. बताया जाता है कि साइबर बदमाशों ने फोन कर उन्हें बताया कि आपका कुरियर का सामान रुका हुआ है, इसे डिलीवर करना है. वह उसके झांसे में आ गये, तो फिर उन्हें एक लिंक भेजा और उसे क्लिक करने को कहा. रमण कुमार ने लिंक काे क्लिक कर दिया और इतने में ही उनके मोबाइल फोन काे हैक करके साइबर बदमाशों ने एक लाख रुपये की निकासी कर ली.

अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

रिटायर्ड आइएएस अचानक ही उनके मोबाइल फोन पर रकम निकासी का मैसेज आया, तो जानकारी हुई और फिर उन्होंने बैंक से संपर्क किया. इस पर यह जानकारी मिली कि उनके खाते से एक लाख रुपये की निकासी हुई है. इसके बाद उन्होंने साइबर थाने में काे केस दर्ज करा दिया है. इसके बाद पुलिस अब मामले की जांच की जुट गई है. साथ ही अपराधियों की तलाश कर रही है. इधर, पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर निवासी शिक्षक पवन कुमार के खाते से साइबर शातिरों ने दो लाख रुपये की निकासी कर ली है. शिक्षक ने इस संबंध में साइबर सेल में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार साइबर शातिरों ने पवन के एटीएम का क्लोन बनाकर खाते से निकासी की है. शातिरों ने मुंबई और पंजाब के एटीएम से सात बार में दो लाख रुपये निकाल लिये. पवन मधुबनी में सरकारी शिक्षक हैं और छुट्टी पर पटना अपने घर आये हुए थे. इसी दौरान साइबर ठगों ने घटना को अंजाम दिया.

Also Read: मुंबई में ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक का आज दूसरा दिन, संयोजक व संगठन पर फैसला, जानिए और क्या होगा तय?
मुंबई व पंजाब से सात बार में रुपयों की निकासी

पवन ने बताया कि उसने अंतिम बार मधुबनी में ही एटीएम से पैसा निकाला था. जब वह पटना लौटे, तो एटीएम का उपयोग नहीं किया. बुधवार को पैसा निकासी का लगातार मैसेज आया. इस बात की जानकारी उन्होंने सबसे पहले कंकड़बाग स्थित अपने बैंक मैनेजर को दी. वहां से पता चला कि उनके एटीएम का किसी ने क्लोन तैयार कर लिया और मुंबई व पंजाब से सात बार में दो लाख रुपये निकाल लिये.

Also Read: नीतीश कुमार ने समय से पहले चुनाव की जताई थी आशंका, संसद के विशेष सत्र से क्यों तेज हुई सियासी अटकलें?
साइबर क्राइम का दफ्तर चला रहे चार आरोपित गिरफ्तार

वहीं, शेखपुरा के टाउन थाना क्षेत्र के लालबाग मोहल्ले में छात्र बनकर किराये के मकान में साइबर क्राइम का दफ्तर चला रहे चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार बदमाशों में तीन किशनगंज के रहने वाले हैं. जबकि, एक बरबीघा थाना क्षेत्र के कुतुबचक गांव का निवासी है. उनके यहां से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये गये हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उक्त चारों आरोपित मोबाइल फोन के जरिए साइबर ठगी कर रहे थे. पुलिस फिलहाल चारों से पूछताछ कर घटना के विस्तृत जानकारी जुटाने में लगी है.


साइबर बदमाशों ने फोटो वायरल करने की दी धमकी

साइबर बदमाशों ने दानापुर के गोला रोड निवासी शिक्षक को लोन के नाम पर 4260 रुपया दे दिया. इसके बाद उनके फोटो को एडिट कर अश्लील बना दिया और उसे वायरल करने की धमकी दे रहे हैं. ऐसा नहीं करने के एवज में पांच लाख रुपये की मांग की जा रही है. शिक्षक ने साइबर थाने में मामला दर्ज करा दिया है. बताया जाता है कि शिक्षक ने लोन लेने के लिए मोबाइल पर गोल्डन एप डाउनलोड किया था. इस एप पर उन्होंने अपना फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य दस्तावेज को अपलोड किया. उनके लोन के आवेदन को रद्द कर दिया गया. हालांकि उनके खाते में किसी ने दो बार में 4260 रुपया डाल दिया. इसी बीच उन्हें एक कॉल आया, जिसने यह बताया कि उनके फोटो के साथ ही सारे दस्तावेज उनके पास हैं. साथ ही शिक्षक के फोटो को एडिट कर अश्लील बना दिया और उन्हें भेजते हुए यह कहा कि अगर वे पांच लाख नहीं देंगे, तो इस फोटो को वायरल कर दिया जायेगा. इसके बाद अलग-अलग नंबर से उन्हें धमकी भरे कॉल भी आ रहे हैं. इसके बाद उन्होंने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है.

Next Article

Exit mobile version