Crime News: बिहार में साइबर अपराध के कई मामले सामने आए है. इसी कड़ी में मोटी रकम के निवेश का लोभ देकर बदमाशों ने 95 लाख रूपए की ठगी की है. पार्ट टाइम जॉब के तहत देशभर के हाेटलों का रिव्यू कर पैसा कमाने का झांसा देकर साइबर बदमाशों ने एक आइएएस के बेटे आशीष कुमार से 95 लाख 51 हजार रुपये की ठगी कर ली है. बिहार की राजधानी पटना के आशीष बेली रोड जेडी वीमेंस काॅलेज के पास गाेल्फ व्यू अपार्टमेंट में रहते हैं. उन्हाेंने इस संबंध में इओयू में केस दर्ज कराया है. बताया जाता है कि आशीष को टेलीग्राम पर आर्य कनिका नामक महिला ने पार्ट टाइम जॉब का मैसेज भेजा. जिस पर आशीष तैयार हो गये तो उसने बताया कि आपको देश भर के होटलों का रिव्यू करना है, तीन हाेटल की रिव्यू करने पर 600 रुपये मिलेंगे. इसके बाद उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया गया. पहले तो कुछ लाभ दिया गया और फिर मोटी रकम निवेश करने पर अधिक कमाने का ऑफर दिया. आशीष ने रकम निवेश करना शुरू कर दिया और 95 लाख 51 हजार रुपये उन लोगों के खाते में जमा कर दिए. लेकिन, उनकी मांग लगातार बढ़ती जा रही थी. अंत में उन्होंने इओयू में लिखित शिकायत कर दी. उनकी दी गयी जानकारी के आधार पर केस दर्ज कर इओयू ने जांच शुरू कर दी है.
पटना में साइबर बदमाशों ने पटना सिटी के डुंडी बाजार निवासी प्रभात कुमार के खाते से एक लाख 53 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस बात की जानकारी उस समय हुई जब रकम निकासी का मैसेज मिला. प्रभात ने किसी को ना तो अपने खाता और ना ही ओटीपी की जानकारी दी थी. इस संबंध में उन्होंने चौक थाने में मामला दर्ज कराया है. बदमाशों ने कंकड़बाग की हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले बुजुर्ग ठाकुर उपेंद्र कुमार सिंह का एटीएम कार्ड बदल लिया और खाते से 69 हजार रुपये की निकासी कर ली. उनका एटीएम कार्ड बदमाश ने कंकड़बाग टेंपो स्टैंड में बदल लिया था. वहां वह पैसा निकालने के लिए गये थे. लेकिन उन्हें पैसा निकालने में परेशानी हो रही थी तो एक युवक उनकी मदद के लिए पहुंचा और चालाकी से उनका कार्ड ले लिया और दूसरा थमा कर भाग गया. इसके बाद उनके खाते से 69 हजार रुपये की निकासी कर ली गई. बुजुर्ग ने कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज करा दिया है.
Also Read: बिहार: दिवाली में पटना से दिल्ली जाना होगा आसान! इन बसों में सीटें उपलब्ध, जानिए किराया और टाइमिंग
पटना में ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर बदमाशों ने पुरंदरपुर निवासी विक्की कुमार से 23 हजार रुपये की ठगी कर ली है. इस संबंध में विक्की ने जक्कनपुर थाने में केस दर्ज कराया है. विक्की ने साइबर क्राइम सेल को भी मामले की जानकारी दी है. इधर, पटना जंक्शन पर यूपी के बलिया निवासी आशुतोष कुमार का ट्रॉली बैग बदमाशों ने गायब कर दिया. उस बैग में लैपटॉप, सोने के गहने व अन्य सामान थे. इस संबंध में आशुतोष कुमार ने जीआरपी में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Also Read: बिहार: बाबा सिद्धनाथ मंदिर में विदेशी पर्यटकों ने टेका माथा, गुफाओं का भ्रमण, देखें पूजा- अर्चना की तस्वीरें
वहीं, मुजफ्फरपुर में नगर थाना क्षेत्र के मुक्तिधाम के समीप ठेला पर कबाड़ का लोहा लोड करके जा रहे दो शातिरों को पकड़ा गया. एक शातिर ठेला चला रहा था. दूसरा स्कूटी से उसको स्कॉट कर रहा था. दोनों को हिरासत में लेकर लोहा के बारे में पूछताछ की गयी तो वह कुछ भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उनकी पहचान ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले दो युवकों के रूप में हुई. दोनों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है. यहां से आगे की कार्रवाई जारी है. जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया स्थित एक कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाले मो. रजिक के कमरे का ताला काट एलइडी टीवी, दो पायल, एक सोने की चेन और 20 हजार नकदी की चोरी हो गयी. उसने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि वह 27 अक्तूबर को कमरे में ताला लगाकर कोलकाता गया था. वापस लौटा तो कमरे का ताला कटा था.