24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: साइबर शातिरों ने रिटायर्ड IPS का फेसबुक किया हैक, ‍BPSC के सदस्य से लाखों की हुई ठगी

Crime News: बिहार में साइबर अपराधियों ने रिटायर्ड IPS को अपना शिकार बनाया है. बदमाशों ने इनके फेसबुक को हैक कर लिया. BPSC के सदस्य से लाखों की ठगी की गई है. कई लोगों के साथ ठगी की वारदात हुई है. साइबर शातिरों ने लोगों को अपना निशाना बनाया है.

Crime News: बिहार में साइबर अपराधियों ने रिटायर्ड IPS के फेसबुक को हैक कर लिया. BPSC के सदस्य से लाखों की ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है. साइबर बदमाशों ने रिटायर्ड आइपीएस उदय सहाय के फेसबुक मैसेंजर को हैक कर रिटायर्ड आइएएस व बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य रामशंकर से 1.23 लाख की ठगी कर ली. इस संबंध में रिटायर्ड आइएएस रामशंकर ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है. बताया जाता है कि उन्हें उनके एक रिश्तेदार व रिटायर्ड आइपीएस उदय शंकर के आइडी से मैसेंजर कॉल आया. फोन करने वाले ने अपना नाम संतोष कुमार बताया और कहा कि वे आर्मी में हैं. उसका स्थानांतरण किसी अन्य राज्य में हो गया है. इसलिए वे अपना फर्नीचर बेचना चाहता है. उसने फर्नीचर का फोटो भी उनके वाट्सएप पर भेजा और उसकी कीमत 60 हजार बतायी. इसके बाद उन्होंने किसी रमेश कुमार के एसबीआइ खाते में 60 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद फिर से उन्हें पैसा भेजने को कहा तो उन्होंने दो बार में फिर से 62 हजार 500 रुपये उन लोगों के खाता में डाल दिये. लेकिन, जब फिर से उनसे 51 हजार की मांग की गयी तो उन्हें शक हुआ और अपने रिश्तेदार उदय शंकर से फोन कर बात की. इसके बाद सारी कहानी सामने आ गयी.


गिफ्ट भेजने का झांसा देकर 47.59 लाख की ठगी

पटना के बोरिंग केनाल रोड नीलगिरी अपार्टमेंट में रहने वाली बुटिक संचालिका कल्पना कुमारी को बदमाशों ने गिफ्ट भेजने का झांसा दिया और 47.59 लाख की ठगी कर ली. उन्हें एक लड़के ने कॉल कर बताया कि आपको एक गिफ्ट भेजा जा रहा है. इसी बीच एक कारगो सर्विस से कॉल आया कि आपका मुंबई एयरपोर्ट पर सामान नहीं निकल पा रहा है. इसके लिए दस हजार रुपये भेजने पड़ेगे. उन्होंने दस हजार रुपये भेज दिये. इसके बाद पैसे किसी न किसी कारण से उनसे मांगा जाता रहा. जब इन्होंने पैसा देने से मना किया तो यह बताया गया कि सोना है, इसलिए मशीन से पास नहीं हो रहा है. इसे लेकर आप पर केस भी हो सकता है. इसलिए पैसा दें तो काम हो जायेगा. साइबर बदमाशों ने मुंबई पुलिस बन कर भी फोन किया. जिसके कारण वह डर गयी. इसके बाद किसी न किसी तरह से कोई न कोई काम बता कर साइबर बदमाश उनसे पैसे ऐंठते रहे. इसके बाद करीब 47.59 लाख रुपये की ठगी कर ली. लेकिन उनकी मांग लगातार बढ़ती गयी औरफिर कल्पना कुमारी ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है.

Also Read: बिहार: पुलिस ने 18 साइबर शातिरों को किया गिरफ्तार, कई सामान जब्त, जानिए कैसे लोगों को बनाते थे शिकार
ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर लाखों की ठगी

राजधानी के पाटलिपुत्र कॉलोनी की रहने वाली व एक यूएस कंपनी की स्टाफ रोबाब फारिया अहमद को ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर साइबर बदमाशों ने 12.30 लाख की ठगी कर ली. रोबाब ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है. वह फिलहाल दिल्ली में रह रही हैं. बदमाशों ने उन्हें एक नंबर से ऑनलाइन काम का झांसा दिया. पटना के पाटलिपुत्र थाना के सिद्धेश्वरनगर में रहने वाले दाे दाेस्तों मनोज कुमार व रमेश कुमार को बदमाशों ने दो- दो हजार के छह नोट बदलने का झांसा दिया और ठगी कर भाग गये. दोनों दोस्त नोट बदलने के लिए आरबीआइ में लाइन में लगे थे. इसी बीच एक युवक ने उसने नोट लिया और वहां से भाग गया.

Also Read: बिहार: देवघर- पटना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सहित कई ट्रेनों का अतिरिक्त स्टेशन पर होगा ठहराव, देखें पूरा शेड्यूल
बिजली कनेक्शन कटने का भय दिखा कर लगाया चूना

पटना में साइबर बदमाशों ने बिजली कनेक्शन कटने का भय दिखा कर तीन लोगों से 7.01 लाख रुपये की ठगी कर ली. मसौढ़ी निवासी धनंजय कुमार को बदमाशों ने बिजली विभाग का अधिकारी बन फोन किया और बताया कि आपके स्मार्ट मीटर पर 100 रुपया रिफंड आया है. इसलिए एक लिंक को भेजा जा रहा है. उस पर क्लिक करडिटेल डाल दें. धनंजय ने वैसे ही किया और खाते से 1.23 लाख रुपये की निकासी हो गयी. पत्रकार नगरनिवासी नरेंद्र कुमार को बिजली बिल अपडेट करने का झांसा देकर उनके खाते से 93 हजार 960 की निकासी कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें