बिहार: मधुबनी में कारोबारी के घर में भीषण डकैती, देर रात अपराधियों ने मचाया तांडव..
Crime News Bihar: बिहार के मधुबनी जिले में एक कारोबारी के घर डकैतों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि घर के सदस्यों के साथ मारपीट की गई है. यहां डकैतों ने लाखों की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.
Crime News Bihar: बिहार के मधुबनी जिले में एक कारोबारी के घर बड़ी संख्या में पहुंचे डकैतों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. राज्य के मधुबनी जिले में बड़ी डकैती की वारदात सामने आई है. डकैतौं ने यहां कपड़ा कारोबारी के घर पहुंच लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि यहां परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर लाखों की लूट की गई है. साथ ही डकैतों की रात्री गश्ती पर निकले पुलिसकर्मी से भी इनका सामना हुआ है. घटना सहारघाट थाना क्षेत्र के सहारघाट बाजार की है. यहां कारोबारी के घर बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है.
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
रविवार की रात 12 बजे के बाद डकैतों ने कारोबारी के घर में धावा बोल दिया. डकैत दरवाजे में लगे ताले को काटकर घर में घुसे और परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाया. इनके विरोध करने पर डकैतों ने हमका कर इन्हें घायल कर दिया. गश्ती पर निकले जवान यहां पहुंचे. इसमें दौरान पुलिसकर्मियों से डकैतों का सामना भी हुआ. बताया जाता है कि लूटपाट की घटना के बाद बदमाश फरार हो गए है. इदर, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. गंभीर रूप से घायल हुए छह लोगों को DMCH रेफर किया गया है.
Also Read: बिहार: विभूति एक्सप्रेस व पटना- बरौनी पैसेंजर स्पेशल सहित कई ट्रेनों का परिचालन रद्द, देखें पूरी लिस्ट
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
मोहल्ले वालों के अनुसार रात करीब 12 बजे बड़ी संख्या में आए डकैत राजकुमार गामी के घर में जबरन घुस गए. विरोध करने पर इन्होंने परिवार के लोगों को बंधक बना दिया और इनपर हमला कर दिया. इस दौरान गश्ती पर निकले होमगार्ड जवान यहां पहुंच गए और इनसे डकैतों का सामना होने की बात कही जा रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती: B.Ed पास अभ्यर्थियों के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जानिए क्या है पूरा मामला
मुजफ्फरपुर में चोरों को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
इधर, मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के चकबासु रामबाग स्थित मीना देवी के घर में घुसकर मोबाइल चोरी करते रंगे हाथों दो शातिरों को पकड़ा गया. स्थानीय लोगों की पूछताछ में उसकी पहचान गोरखा और ननकी के रूप में हुई. दोनों चकबासु इलाके का रहने वाला है. भीड़ ने मारपीट करने के बाद दोनों शातिरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. रविवार को गृहस्वामी मीना देवी ने मिठनपुरा थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानेदार राकेश कुमार ने बताया कि दोनों स्मैकिया गिरोह के शातिर है. पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: बिहार शिक्षा विभाग विद्यालय से वंचित बच्चों को करेगी चिन्हित, जानिए मतदाता सूची की सहायता से कैसे होगा सर्वे..
बाइक व मोबाइल छीनने का आरोपी धराया
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने की पुलिस ने शातिर अपराधी सुमित कुमार को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ चकगाजी के अशोक साह ने बीते 15 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसपर पिस्टल के बट से हमला करके बाइक, मोबाइल व 18 हजार रुपये नकदी लूटने का आरोप लगाया था. थानेदार रोहन कुमार का कहना है कि सुमित के खिलाफ थाने में पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज है. उसको गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट में प्रस्तुत करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Also Read: बिहार: बारिश के बाद नदी का बढ़ा जलस्तर, बांध में पड़ी दरार, बाढ़ के खतरे से ग्रामीणों में दहशत
निर्माणाधीन मकान में हुई चोरी
मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के दिघरा नहर स्थित सुबोध कुमार साह के निर्माणाधीन मकान से चोरों ने एक धुरमुस सहित कई अन्य सामान चोरी कर लिया. पीड़ित गृहस्वामी ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए सदर थाने में आवेदन दिया है. इसके आधार पर पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है. पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि चोरी का सामान मकान मालिक के कबाड़ दुकान से मिला है. थानेदार कुंदन कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है.
हथियार के बल पर सोने की चेन की लूट
मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही डुमरी रोड में अपराधियों ने दवा दुकानदार यक्ष राज से हथियार के बल पर सोने की चेन और रुपये लूट लिया. वारदात के समय वह गोबरसही चौक स्थित अपनी दवा दुकान बंद कर डुमरी स्थित घर जा रहे थे. दुकान से महज दो सौ मीटर आगे बढ़ते ही अपाची बाइक सवार दो अपराधियों ने उनकाे पीछा कर घेर लिया. इसके बाद पेट में हथियार सटा कर गले से 30 ग्राम का सोने की चेन और करीब 17 हजार रुपये लूट लिया. इसके बाद गाड़ी को धक्का देकर उनको गिरा दिया. डुमरी की ओर भाग निकले. रविवार को पीड़ित व्यवसायी ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है.