बिहार: पूर्णिया में डबल मर्डर, दादा- पोते का बदमाशों ने किया मर्डर, बेगूसराय में महिला की गोली मारकर हत्या

Crime News: बिहार के पूर्णिया में डबल मर्डर की वारदात हुई है. यहां बदमाशों ने दादा- पोते की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, बेगूसराय में महिला की गोली मारकर हत्या की गई है.

By Sakshi Shiva | January 9, 2024 2:19 PM

Crime News: बिहार के पूर्णिया में डबल मर्डर हुआ है. यहां दादा- पोते की बेरहमी से गोली मारकर हत्या की गई है. इस दौरान यह अपने घर में सो रहे थे. बदमाशों ने इनके घर में घूसकर इनकी हत्या कर दी है. यह पूरा मामला जिले के बरहरा कोठी थाना क्षेत्र के कलमबआग गांव का है. मृतकों में 65 साल के दादा चतुर्थी मंडल और उनका पोता मनीश कुमार शामिल है. बताया जाता है कि मामूली विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. दोहरे हत्याकांड के कारण इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है. दूसरी ओर, बेगूसराय में भी हत्या की वारदात सामने आई है. यहां महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

पुलिस ने जांच टीम का किया गठन

गोली चलने की आवाज से मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. वहीं, अपराधी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही बड़हरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की ओर से विशेष टीम का गठन कर दिया गया है. इस टीम में तीन थानाध्यक्ष शामिल है. साथ की फोरेंसिंक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है. मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. वहीं, गांव में तनाव की स्थिति है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों से पूछताछ की है. इसमें जमीन विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले में छनबीन में जुटी हुई है. पुलिस की छानबीन क बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा. पुलिस की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई है.

Also Read: ईडी ने नौकरी के बदले जमीन मामले में की कार्रवाई, राबड़ी देवी व मीसा भारती के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
मामले की जांच में जुटी पुलिस

बेगूसराय के शाम्हो थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है. बताया जाता है कि मामूली विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. महिला की पहचान जगन सैदापुर निवासी साजो यादव की पत्नी सीमा देवी के रुप में की गई है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस मालमे की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल, हत्या का कारण साफ नहीं हो सका है. लेकिन, महिला पिछले 10 सालों से अपने किसी रिश्तेदार के घर पर रहती थी.

Also Read: बिहार: दरभंगा में पांच शिक्षकों के सर्टिफिकेट फर्जी, शिक्षा विभाग ने किया नोटिस जारी, जानिए पूरा मामला
मृतक के भाई ने दोस्तों पर कराया हत्या का केस दर्ज

इधर, पटना के कंकड़बाग थाना के सामने लावारिस हालत में पड़ी स्कॉर्पियो से नाबालिग का शव बरामद होने के मामले में जांच शुरू हो गयी है. इस मामले में धनरुआ के हरला गांव निवासी गणेश प्रसाद के नाबालिग बेटे संजीत कुमार (मृतक) के भाई मनोज ने कंकड़बाग थाने में हत्या का केस दर्ज कराया है. स्कॉर्पियो सवार सभी दोस्तों पर भाई की हत्या कर कार में छोड़कर फरार होने का आरोप लगाया गया है. वहीं, दूसरी ओर कंकड़बाग पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार घायल संजीत कुमार के फर्द बयान को धनरुआ थाना को भेज दिया है, जिसके बाद धनरुआ में भी कार सवार युवकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानेदार रविशंकर सिंह ने बताया कि इस मामले में भाई के बयान पर कंकड़बाग थाने में हत्या का केस और स्कॉर्पियो सवार घायल संजीत के बयान पर धनरुआ थाना में केस दर्ज किया गया है. मालूम हो कि बीते रविवार की सुबह कंकड़बाग थाना के सामने लावारिस हालत में एक स्कॉर्पियो मिली थी, जिसमें धनरुआ के हरला गांव निवासी गणेश प्रसाद का नाबागिल बेटा संजीत कुमार का शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि कोई स्कॉर्पियो को छोड़ कर भाग गया. बाद में कार सवार एक अन्य युवक संजीत कुमार घायल अवस्था में थाने पहुंच कर बताया कि धनरुआ में सड़क हादसा हो गया था, जिसमें नाबालिग की मौत हो गयी. यह भी बताया कि उस कार में कुल पांच लोग थे. सभी के सभी धनरुआ घूमने निकले थे. इसी दौरान डिवाइडर से स्कॉर्पियो की टक्कर हो गयी.

Also Read: पटना कॉलेज के 161 साल पूरे, कई महान हस्तियों ने यहां की पढ़ाई, कभी कैंपस में चलता था विधान परिषद का सेशन

Next Article

Exit mobile version