बिहार: सीवान में डबल मर्डर, बदमाशों ने गोपालगंज के कंपाउंडर समेत दो लोगों को सीने में मारी गोली, मौत से दहशत

‍Bihar News: बिहार के सीवान में डबल मर्डर की वारदात हुई है. बदमाशों ने गोपालगंज के कंपाउंडर समेत दो लोगों को सीने में मार दी. इस हत्या की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

By Sakshi Shiva | December 28, 2023 11:27 AM

Bihar News: बिहार के सीवान में डबल मर्डर हुआ है. यहां अपराधियों ने निजी हॉस्पिटल के कंपाउंडर समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बाबू हाता रोड की है. मृतकों की पहचान गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के सिपाह खास निवासी रामेश्वर शर्मा के पुत्र शैलेश शर्मा उर्फ अनीश और जफरुल हक अंसारी की पत्नी नीकहत परवीन के रूप में हुई है. दोनों पड़ोसी हैं और बाइक से एक ही साथ घर लौट रहें थे. इसी दौरान बदमाशों ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

दूसरे जगह हत्या कर शव को फेंकने की आशंका

घटना के बाद सीवान पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, आज दोनों का शव सिपाह खास में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. हत्या की वजह सामने नहीं आ सकी है. वहीं, इलाके में घटना के बाद गतिविधियों पर नजर रखी रही है. परिजनों ने बताया कि मृतक नीकहत परवीन की बहन का सीवान के एक अस्पताल में प्रसव हुआ था. अपनी बहन से मिलने के लिए घर से बुधवार को सीवान गयी थी. शाम में पड़ोस के रहनेवाले शैलेश शर्मा के साथ बाइक से लौट रही थी. रास्ते में अपराधियों ने हत्या कर दी. घटनास्थल पर मृतक का मोबाइल मिला है. पुलिस को आशंका है कि किसी दूसरे जगह हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए शव को लाकर फेंका गया है.

Also Read: बिहार: जमुई में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की हत्या,लड़की के घर वालों ने मर्डर से पहले किया ये खौफनाक काम
इलाके में दहशत का माहौल

सीवान पुलिस ने घटना को लेकर प्रेस रिलीज जारी किया है. जिसमें दोनों को सीने में गोली मारने का जिक्र किया गया है. शैलेश शर्मा को सीने में बायीं ओर गोली लगी है. नीकहत परवीन को सीने के बीच में गोली लगी है. पुलिस अनुसंधान कर रही है और मामले को सुनियोजित ढंग से हत्या कर लाश को फेंकने की शंका जाहिर की है. फिलहाल गांव में लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहें हैं. इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

(मांझा से अखिल कुमार की रिपोर्ट.)

Also Read: बिहार में दो जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, कई ट्रेनों का स्टेशन पर अस्थायी ठहराव, देखें लिस्ट

Next Article

Exit mobile version