14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में नौकरी की लालच में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, दोस्तों को दी थी सुपारी

Crime News: बिहार के पटना में नौकरी की लालच में पत्नी ने अपने प्रेमी के संग मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. उसने दोस्तों को सुपारी भी दी थी. पुलिस की जांच में हत्या की घटना का खुलासा हुआ है.

Crime News: बिहार की राजधानी पटना में नौकरी की लालच में पत्नी ने अपने प्रेमी के संग मिलकर पति की हत्या कर दी है. उसने दोस्तों को सुपारी भी दे दी थी. शूटर्स को हायर किया गया था. प्रेमी के साथ मिलकर प्लानिंग की गई थी. यह पूरी वारदात जिले के खगौल थाना क्षेत्र के दल्लूचक चारघरवा मोड़ के पास पांच दिसंबर की है. बताया जाता है कि मृतक भवन निर्माण विभाग में कार्यरत थे. पत्नी ने नौकरी की लालच में इस घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने हत्या का शक जाहिर किया था. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. पुलिस की ओर से पुख्ता सबुत की तलाश की जा रही थी.

पत्नी और उसके प्रेमी की हुई गिरफ्तारी

पुलिस की जांच में पुख्ता सबुत मिला भी था. वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की थी. इसके बाद पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार प्रेमी ने हत्या के सारे राज खोल दिए है. उसने बताया कि वह अपनी शादी के दो साल पहले से ही नेहा से प्रेम करता था. नेहा की शादी से दो साल पहले से राजन इससे बातचीत किया करता था. इसके बाद नेहा की शादी हो गई और दोनों को एक दूसरे से बातचीत करने में काफी परेशानी होती थी. यह भी एक बड़ा कारण था कि इसी कारण से एक- दूसरे के बीच से हटाने के लिए अपने दोस्तों के सहयोग से पप्पू कुमार की हत्या करायी. इन्होंने हत्या की साजिश की. शूटर द्वारा हत्या के बदले एक लाख रुपये की मांग की गयी थी अभी तक शूटर को 65 हजार रुपया दिया जा चुका है. एसपी ने जानकारी दी है कि बताया इस घटना में राजन कुमार उसकी प्रेमिका नेहा कुमारी, राहुल कुमार व उसका दोस्त की संलिप्ता हैं. मौक पर थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी, सब इंस्पेक्टर अनिरुद्ध शर्मा, एएसआइ कंचन कुमार, जवान सत्येंद्र कुमार, राजीव कुमार यादव व मो नसीम मौजूद थे.

Also Read: अयोध्या राम मंदिर निर्माण में महावीर मंदिर ट्रस्ट ने 10 करोड़ का किया दान, इस दिन दी जाएगी आखिरी किस्त की राशि
65 हजार रुपये देकर कराई हत्या

पांच दिसंबर को भवन निर्माण विभाग के कनीय लिपिक थे पप्पू खगौल. प्रेमी के साथ मिलकर सुपारी किलर को 65 हजार रुपये देकर पति की हत्या कराई थी. इनका मकसद था कि हत्या के बाद नेहा को सरकारी नौकरी हो जाएगी और फिर दोनों एक दूसरे के साथ रहेंगे. मामले में पुलिस ने आरोपित पत्नी नेहा कुमार और प्रेमी राजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. दानापुर एसपी अभिनव धीमान ने इस मामले का खुलासा किया. बता दें कि पांच दिसंबर को दल्लुचक चरधरवा मोड़ के पास भवन निर्माण विभाग में कार्यरत कनीय लिपिक पप्पू कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. उसी मामले में पुलिस ने पप्पू कुमार की पत्नी नेहा कुमारी व प्रेमी राजन कुमार को गिरफ्तार किया. दानापुर एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि पिछले महीने 5 दिसंबर को हुए इस हत्या में गिरफ्तारी के बाद प्रेमी राजन ने बताया कि नेहा कुमारी से करीब 4 साल से बातचीत कर रहा था.

अज्ञात युवक का शव हुआ बरामद

इधर, पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट पर पुलिस ने लगभग 38 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर मृतक शव के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि बीमारी की वजह से मौत हुई होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. मृतक के शरीर पर किसी तरह का चोट के निशान नहीं है.

Also Read: Patna Weather: पटना में लगातार चौथे दिन कोल्ड-डे, फतुहा, धनरुआ और सम्मतचक का तापमान 6.1 डिग्री पहुंचा
गुमशुदगी की शिकायत दर्ज

पटना के छोटी खगौल चिकटोली निवासी मो युसूफ पिछले एक माह से लापता है. इस संबंध में पुत्र मो चांद ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की लिखित शिकायत की है. उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर 2023 को सुबह सात बजे से घर से बिना बताये लापता हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष फूल देव चौधरी ने बताया गुमशुदगी का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

हत्या का मामला हुआ दर्ज

पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के एक गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली बेगूसराय की छात्रा के मौत मामले में समस्तीपुर के रमेश कुमार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. छात्रा सुष्मिता कुमारी के पिता रामनंदन सहनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि रमेश मेरी बेटी सुष्मिता पर लगातार शादी के लिए दबाव बना रहा था. पहले समस्तीपुर में कई बार वह सुष्मिता को शादी के लिए बोल चुका है. पटना में पढ़ाई करने के लिए आयी, तो रमेश पीछा करते हुए पटना पहुंच गया. जब बेटी ने शादी से इन्कार किया, तो उसकी हत्या कर दी. मालूम हो कि बीते चार जनवरी को गर्ल्स हॉस्टल में पढ़ने वाली सुष्मिता ने जहर खा लिया था. इस बात की जानकारी परिवार वालों को रमेश ने फोन कर दी. कहा कि सुष्मिता ने सल्फास खा लिया है और पीएमसीएच में भर्ती है. जब परिवार वाले पहुंचे, तो वह भाग गया. इलाज के दौरान सुष्मिता की मौत हो गयी थी.

Also Read: दम घुटने से मुंगेर के चार लोगों की दिल्ली में मौत, अंगीठी जलाकर सोया था परिवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें