बिहार: कैमूर में धान काटने के विवाद में फायरिंग, सारण में पैक्स अध्यक्ष की पीटकर हत्या, लोग आक्रोशित

Crime News: बिहार के कैमूर में मामूली विवाद में फायरिंग और मारपीट हुई है. इसमें गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं, सारण में पैक्स अध्यक्ष की पीटकर हत्या कर दी गई है. इससे स्थानीय लोग आक्रोशित है.

By Sakshi Shiva | November 21, 2023 8:56 AM
an image

Crime News: बिहार के कैमूर में धान काटने के विवाद में फायरिंग और मारपीट की घटना हुई है. इसमें गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं, सारण में पैक्स अध्यक्ष की पीटकर हत्या कर दी गई है. इससे स्थानीय लोग आक्रोशित है. छपरा के मुफ्स्सिल थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा खलपुरा में पैक्स अध्यक्ष की हत्या कर दी गई है. बताया जाता है कि जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. दो पक्षों में मारपीट हुई थी. इसमें पेक्स अध्यक्ष धनंजय सिंह बुरी तरीके से जख्मी हो गए थे. इसके बाद उन्हें छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया था. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, स्थानीय लोग काफी आक्रोशित है. पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार इस मामले में पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.


आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

इधर, कैमूर जिले के कूढनी थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव में धान काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट और फायरिंग हुई है. इसी दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वही पीड़ित पक्ष के बयान पर कुढ़नी थाने में 16 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि धान काटने को लेकर विवाद हुआ था. आरोपी इसे अपनी जमीन बता रहे खे. इसके बाद मारपीट और फायरिंग हुई. इसमें एक शख्स की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. फिलहाल, छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Also Read: Bihar Breaking News Live: बिहार में कल से होगी मैट्रिक सेंटअप की प्रायोगिक परीक्षा
आपसी विवाद को लेकर महिला पर किया हमला

वहीं, बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी गांव में आपसी विवाद को लेकर चचेरे भाईयों ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर शादीशुदा चचेरी बहन को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मारपीट में देवासी गांव निवासी निरंजन चौधरी की जख्मी पुत्री सीमा कुमारी भगत का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार हुआ. जख्मी महिला ने अपने चचेरा भाई जितेंद्र चौधरी व दिनेश चौधरी उर्फ कारू चौधरी के विरूद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उसने बताया है कि दोनों कुल्हाड़ी व लाठी लेकर उसके घर पर पहुंचे और पिता निरंजन चौधरी को खोजने लगे. फिर उसके साथ गाली- गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया. पीड़िता ने गले से मंगलसूत्र व सोने की अंगुठी भी छीन लेने का आरोप लगायी है. दोनों पक्षों के बीच गत 14 नवंबर को भी झगड़ा हुआ था.

Also Read: राहतः रेलवे ने दिए 24 घंटे आरक्षण काउंटर खोलने के निर्देश, स्पेशल ट्रेन को लेकर भी पढ़ें ये अपडेट
गोली लगने से युवक की मौत

बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के मनसरपुर गांव में गोली लगने से अजीत कुमार की मौत के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. युवक के निधन से उसके दो बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व मुंगेर जिले के समदा गांव में मंटून सिंह की पुत्री रोशनी के साथ हुई थी. इस दौरान उसे दो बच्चे हुये. जिसमें एक पुत्र दो वर्षीय प्रियांशु तथा करीब छह माह की पुत्री रूचिका है. मृतक दो भाई व दो बहन में सबसे बड़ा था. छोटा भाई सूरज कुमार गरीबपुर हाई स्कूल में नवमी कक्षा का छात्र है. बहन आरती कुमारी सातवीं कक्षा तथा प्रियंका कुमारी चौथी कक्षा की छात्रा है.

Exit mobile version