24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: प्रेम प्रसंग में रोड़ा बना तो दोस्त ने की ऑटो चालक की हत्या, फिर दर्ज कराई प्राथमिकी, जानें पूरी कहानी

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर में प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर ऑटो चालक के दोस्त ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस हत्या की घटना का खुलासा किया है. साथ ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त मृतक की बहन से प्यार करता था.

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपारा गांव में ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या की गई थी. पुलिस ने अब पांच महीने के बाद इस हत्या की घटना का खुलासा कर दिया है. बताया जाता है कि पांच महीने पहले ऑटो चालक के दोस्त ने ही गोली मारकर उसकी हत्या की थी. साथ ही हत्यारे मृतक के दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने पर ऑटो चालक के दोस्त ने ही उसकी हत्या की. आरोपी ऑटो चालक की बहन से प्यार करता था. आरोपी की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के नत्थुद्वार निवासी रामचंद्र महतो के पुत्र संजीत कुमार उर्फ सुजीत कुमार के रूप में हुई है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा एवं बाइक व मोबाइल को बरामद किया है. साथ ही हत्यारे को भाड़े पर हथियार उपलब्ध कराने वाले बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वह नत्थुद्वार के ही मनोज राम का पुत्र सुमन कुमार राम है. बुधवार को पुलिस ऑफिस में पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने इस घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने के कारण ऑटो चालक की हत्या कर दी गयी थी.

ऑटो चालक की गोली मारकर हुई थी हत्या

इस हत्याकांड की घटना को मृतक के जिगरी दोस्त संजीत ने ही अंजाम दिया था. संजीत मृत ऑटो चालक मनीष का दोस्त था और उसकी बहन से प्यार करता था. दोनों के बीच जिस्मानी संबंध भी बन गये थे. इसकी जानकारी ऑटो चालक मनीष को लग गयी थी. इसको लेकर ऑटो चालक ने अपनी बहन की पिटाई कर दी थी. इससे खार खाये संजीत ने घटना को अंजाम दिया. मनीष को ऑटो में सोता देख उसके सिर में गोली मार दी थी. इस घटना के बाद भी आरोपी का उसके घर पर पूरी हमदर्दी के साथ आना जाना लगा रहता था. इस कारण से इस घटना में परिजन संजीत पर शंका नहीं कर सके और पुराने विवाद को लेकर किसी और के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करा दी थी. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया. इसमें विभूतिपुर थानाध्यक्ष पुअनि संदीप कुमार पाल, पुअनि नवीन कुमार, सअनि दिनेश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह एवं मनोज कुमार को शामिल किया गया.

ऑटो से कोचिंग आने के दौरान हुई थी दोस्ती

एसआइटी ने जब गांव में पहुंच कर गहनता से छानबीन शुरू की, तो मृतक की बहन के प्रेम प्रसंग की बात निकलकर सामने आई. लेकिन, इसकी भनक लगते ही उसका प्रेमी फरार हो गया था. इधर, पुलिस को उसके घर आने की सूचना मिली. जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. इसके बाद खुलासा हुआ कि प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बनने के कारण ऑटो चालक की हत्या हुई थी. एसपी विनय तिवारी ने प्रेसवार्ता में घटना का खुलासा किया. बताया जाता है कि बहन के प्रेमी ने ही गोली मारी थी. घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है. मालूम हो कि जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपारा गांव में 5 महीने पूर्व ऑटो चालक की हत्या हुई थी.

मृतक ऑटो चालक की बहन से युवक की ऑटो से कोचिंग आने के दौरान दोस्ती हुई थी. पुलिस के अनुसार आरोपी संजीत वर्ष 2017 में 10 वीं कक्षा में प्रवेश किया तो उसकी तैयारी करने के लिये उसने समस्तीपुर के कोचिंग में अपना नामांकन कराया था. नामांकन के बाद प्रायः प्रतिदिन आरोपी संजीत मृतक मनीष के ऑटो से ही समस्तीपुर पढने के लिये आने जाने लगा. इसी क्रम में संजीत की दोस्ती ऑटो चालक मनीष से हो गई एवं दोनों एक दूसरे के घर आने जाने लगे. इसी बीच संजीत की बातचीत मनीष की बहन से दोस्ती प्यार में बदल गई. मनीष की बहन भी पढ़ने के लिये समस्तीपुर आती थी, तो पढ़ने के बहाने से दोनों समस्तीपुर में ही रेस्टोरेंट एवं होटल में मिलने लगे. बताया जाता है कि इन दोनों के बीच पति पत्नी जैसा रिश्ता हो गया था.

Also Read: बिहार में जातीय गणना का काम अब युद्धस्तर पर करने का निर्देश, जानिए कबतक पूरा हो जाएगा सर्वे…

ऑटो चालक ने की थी बहन की पिटाई

इस कारण से मनीष की बहन तीन माह की गर्भवती हो गयी. जब इस बात की जानकारी मनीष को हुई तो वह अपनी बहन के साथ इतनी मारपीट किया कि उसका गर्भपात हो गया. इस बात की जानकारी मृतक मनीष कुमार की बहन ने अपने प्रेमी संजीत को दी. जिससे वह बौखला गया. अक्सर मारपीट करने की बात की जानकारी मृतक की बहन अपने प्रेमी संजीत कुमार को देती थी. इसी आक्रोश में आकर आरोपी ने अपने दोस्त मनीष की हत्या कर देने की बात सोची. उसने अपने दोस्त सुमन कुमार राम से एक देसी कट्टा एवं एक गोली मांगा. जिसके एवज में आरोपी ने सुमन कुमार को पांच सौ रूपया भी दिया. घटना की रात आरोपी अपनी मोटरसाइकिल से पटपारा आया और टॉर्च से ऑटो में मनीष को सोता देख उसके सिर में एक गोली मारकर भाग गया. जिससे घटनास्थल पर ही मनीष की मौत हो गयी. सुबह संतावना देने के लिये संजीत मनीष के घर पहुंच गया, ताकि किसी को कोई शक नहीं हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें