बिहार के गोपालगंज में घर से बुलाकर युवक का मर्डर, प्रेम- प्रसंग में हत्या की आशंका

Crime News: बिहार के गोपालगंज में युवक का घर से बुलाकर मर्डर कर दिया गया है. पुलिस ने प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है. युवक की हत्या की घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2023 10:26 AM

Crime News: बिहार के गोपालगंज में युवक का घर से बुलाकर मर्डर कर दिया गया है. पुलिस ने प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है. युवक की हत्या की घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. गोपालगंज में घर से बुलाकर एक युवक की हत्या कर दी गयी है. घटना नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर बलुआ टोला की है. मृतक युवक की पहचान मानिकपुर निवासी सुदर्शन यादव के पुत्र 22 वर्षीय अजय कुमार यादव के रूप में की गई है. परिजनों के मुताबिक मंगलवार की रात करीब आठ बजे युवक को फोन कर किसी ने घर से बुलाया था. उसके बाद अजय कुमार यादव वापस घर नहीं लौटकर नहीं आया. इसके बाद बुधवार सुबह होने पर गांव के ही बांसवाड़ी में उसका शव मिला है.


आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मृतक का शब बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस ने प्रेम- प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है. बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. फोन कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है. पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात सामने आ रही है.

Also Read: बिहार की बेटी दुर्गा सिंह ने अंडर-18 दौड़ में जीता स्वर्ण पदक, नेशनल जूनियर एथलेटिक्स में हासिल की सफलता
पुलिस ने ट्रैक्टर पर लदे बालू को किया जब्त

इधर, दानापुर के शाहपुर ठाकुरबाड़ी घाट स्थित महावीर ईंट भट्टा पर ट्रैक्टर पर लदे गंगा बालू को शाहपुर पुलिस ने जब्त कर लिया. भट्ठा मालिक सुरेश प्रसाद ने बताया कि पूर्व से स्टॉक गंगा बालू को ईंट बनाने के लिए मजदूर जेसीबी से ट्रैक्टर पर लोड कर ले जा रहे थे. इसी दौरान शाहपुर पुलिस ने भट्ठा पर से गंगा बालू व मिट्टी लदे एक ट्रैक्टर को अवैध खनन करने के आरोप में जब्त कर ले गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि भट्ठा पर से बालू लाद सड़क पर ले जाने के क्रम में जब्त किया गया है. खनन विभाग ने मामला दर्ज कर जुर्माना लगाया है.

Also Read: बिहार: कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन, वाराणसी इंटरसिटी कैंसिल, पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का इस स्टेशन पर भी ठहराव
पुलिस ने महिला का शव किया बरामद

फुलवारीशरीफ के परसा बाजार थाना के महुली के पास एक पइन से महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. महिला का गला कटा है. पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड बुला कर पहचान का प्रयास करने में जुटी रही. महुली गांव के नेशनल हाइवे 83 के नजदीक पइन के पास गांव के लोगों ने एक महिला का शव पड़ा देखा. गला काटा हुआ महिला का शव देखते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय गांव के लोगों ने इसकी सूचना परसा बाजार थाने को दी. बताया जा रहा है की सूचना मिलते ही परसा बाजार थाने की प्रभारी रानी कुमारी दलबल के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन की. ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी विवाद के कारण महिला की हत्या कर यहां लाकर फेंक दिया गया है. इस मामले को लेकर परसा बाजार थाना प्रभारी रानी कुमारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि महिला के साथ लूटपाट या गलत कर्म की कोई सूचना शव को देखने से प्रतीत नहीं होती है. उन्होंने बताया कि महिला अपने शरीर पर जेवर भी पहन रखी है और हाथ में चूड़ी भी है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि महिला के साथ लूटपाट की घटना नहीं हुई है. महिला आसपास के गांव की भी प्रतीत नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है किसी अन्य जगहों पर उसकी हत्या के बाद उसके शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है.

Also Read: बिहार: बेलाउर के सूर्य मंदिर में छठ पर बड़ी संख्या में आते है श्रद्धालु, सिक्का वापस करने की है अद्‌भुत परंपरा

Next Article

Exit mobile version