Crime News: बिहार के वैशाली में ट्रिपल मर्डर की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. जिले के नवसृजित काजीपुर थाना क्षेत्र के चांदी गांव में एक शख्स ने अपनी पत्नी सहित दो बेटियों की निर्मम हत्या कर दी है. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह लालबाबू सिंह की पत्नी आशा सिंह, बड़ी बेटी कशिश औप छोटी बेटी नंदनी का शव खून से लथपथ घर में स्थित हाल के एक बेड पर पड़ा हुआ था. जबकि, खुद लालबाबू सिंह अपने बेड पर था. यह बेहोशी की हालत में था. पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर ओमप्रकाश दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शवों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी धारदार हथियार से इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल, महिला के पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस पूरी घटना की जांच में जुट गई है.
Also Read: बिहार: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो हाइवे पर खड़े कंटेनर में घुसी, सड़क हादसे में सात लोगों की मौत, चार घायल
एसडीपीओ ने इस मामले में जानकारी दी है कि हत्या में इस्तेमाल किया गया गड़ासा को पुलिस ने बरामद कर लिया है. लालबाबू सिंह गाड़ी को चलाने का काम करना है. बताया जाता है कि यह नशे का आदि है. इसलिए, पुलिस की ओर से आशंका जताई जा रही है कि इसी ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस की अभिरक्षा में लालबाबू का इलाज चल रहा है. घरेलू विवाद को घटना के पीछे का कारण बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है. ट्रिपल मर्डर की खबर सामने आते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. पुलिस की ओर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. इस पूरी घटना के बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
Also Read: बिहार: चेन स्नैचिंग के कई मामले दर्ज, लाखों के सोने की हुई छिनतई, जानें कौन से इलाके बने हॉट स्पॉट
पटना के दीघा थाना क्षेत्र के रामजी चक के मुसहरी के पास मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में एक युवक के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर दीघा थाने की पुलिस पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ देर पहले युवक को घायल अवस्था में देखा गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. दीघा थानेदार ने बताया कि युवक की मौत हो चुकी थी. शव की पहचान नहीं हो पायी है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने भी युवक को पहचान से इन्कार कर दिया. मृतक के पैर में चोट के निशान हैं.