9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: अररिया में पत्रकार की हत्या से सीएम नीतीश कुमार दुखी, अधिकारियों को कार्रवाई का दिया आदेश

Crime News: बिहार के अररिया जिले में पत्रकार की हत्या हुई है. अपराधियों ने घर से बुलाकर पत्रकार को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि चार साल पहले पत्रकार के बड़े भाई की भी हत्या कर दी गई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है.

Crime News: बिहार के अररिया जिले में अपराधियों ने घर से बुलाकर पत्रकार की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. सीएम ने कहा है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. साथ ही मुख्यमंत्री ने इस घटना को लेकर अधिकारियों से इस पर गौर करने को कहा है. सीएम ने कार्रवाई का आदेश दिया है. पत्रकार की हत्या के बाद उनके परिजनों के बीच कोहराम मचा है.

हत्या के बाद अपराधी फरार

जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर साधु आश्रम वार्ड संख्या पांच में शुक्रवार के अहले सुबह अज्ञात अपराधियों ने घर से बुलाकर पत्रकार विमल यादव उर्फ पप्पू को सीने में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही आस-पास के ग्रामीण पहुंच गए, जिसको देखते ही अपराधी भाग खड़े हुए. वहीं, विमल यादव उर्फ पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों के सहयोग से आनन-फानन में रानीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अपराधियों ने सीने में गोली मारकर की पत्रकार की हत्या

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अररिया एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर व एसडीपीओ राम पुकार सिंह सहित रानीगंज थाना पुलिस मृत पत्रकार विमल यादव उर्फ पप्पू के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि विमल यादव के भाई को भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

वहीं घटना को लेकर मृत पत्रकार विमल यादव उर्फ पप्पू के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 5:30 बजे के करीब 4 लोग उनके घर पर आए और गेट पर से विमल भैया कहकर आवाज दिया. आवाज सुनकर विमल यादव उर्फ पप्पू जैसे ही अपने गेट को खोलकर बाहर आए वैसे ही अपराधियों ने विमल यादव पप्पू को सीने में गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी अवस्था में पुनः घर अंदर गए और जमीन पर गिर गए हैं. जमीन पर गिरे अवस्था में विमल यादव की पत्नी ने देखा तो विमल यादव खून से लथपथ थे. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से रानीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Also Read: बिहार: गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी, तटबंध के अंदर बसे सैकड़ों घर प्रभावित, जानें कोसी व गंगा का हाल
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

वहीं घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घटना की सूचना क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग रानीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने लगे, घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने आनन-फानन में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. इस मामले को लेकर एरिया एसडीपीओ राम पुकार सिंह ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Also Read: बिहार: BSEB ने दी अनुमति, एएन कालेज में वाणिज्य की पढ़ाई, जानें कितने सीटों पर होगा दाखिला

इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे जिले से पत्रकार अररिया के सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम रूम के पास जमा हो गए. पत्रकारों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है और 24 घंटे के अंदर पत्रकार संघ के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है. घटना की सूचना पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह भी पोस्टमार्टम रूम के पास पहुंचे. जहां उन्होंने परिजनों से बातचीत की. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें