बिहार: देवर- भाभी के अवैध संबंध की वजह से युवक का मर्डर, छोटे भाई ने रची हत्या की साजिश, जानें पूरी कहानी

Crime News Bihar: बिहार में अवैध संबंध को लेकर युवक ने अपने ही भाई की हत्या की घटना को अंजाम दिया है. मधुबनी में भाई ने अपने ही भाई की हत्या कर दी है. इस घटना का पुलिस ने खुलासा किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2023 12:13 PM

Crime News Bihar: बिहार में अवैध संबंध को लेकर युवक ने अपने ही भाई की हत्या की घटना को अंजाम दिया है. मधुबनी में भाई ने अपने ही भाई की हत्या कर दी है. इस घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. मधुबनी के रहने वाले सरोज ने मुंबई में अपने भाई की हत्या की साजिश रची. शूटर को सुपारी देकर बड़े भाई की हत्या करवा दी गई. मामला मधुबनी के मधेपुर थानाक्षेत्र के सुंदर विराजित गांव का है. पुलिस ने इस मामले में छोटे भाई सरोज कुमार यादव, सुशील मुखिया और शूटर अजय कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य आरोपी देवन यादव फरार चल रहा है. पुलिस इसकी तलाश में जुटी हुई है.


भाई को हो गई थी अवैध संबंध की जानकारी

झंझारपुर एसडीपीओ अशोक कुमार ने इस मामले में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि पुलिस ने अजय कुमार ठाकुर के पास से एक देसी कट्टा और तीन गोली बरामद किया है. वहीं, सुशील मुखिया के घर से एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार सरोज यादव का अपने भाई की पत्नी से अफेयर चल रहा था. इस अवैध संबंध की भनक उसके बड़े भाई को लग गई थी. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. आक्रोशित बड़े भाई ने छोटे भाई को अपने गांव आने तक से मना कर दिया था. इसके बाद छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की हत्या की साजिश रची थी. इससे अपने परिचित अजय ठाकुर से इस मामले में बात भी की.

Also Read: बिहार: छठ के छह दिन बाद भी यात्रियों की भीड़, झारखंड जाने वालों को होगी परेशानी, इस ट्रेन का परिचालन हुआ रद्द
पुलिस ने किया घटना का खुलासा

अजय ठाकुर ने डेढ़ लाख रूपए में सुपारी ली थी. मोबाइल एप के माध्यम से उसे तीस हजार रूपया एडवांस दिया गया था. वहीं, चालीस हजार रुपए हत्या के बाद दिए गए थे. हत्या की घटना का खुलासा पुलिस की ओर से किया गया है. सरोज कुमार यादव को थाने लाकर गहराई से पुलिस ने पूछताछ की थी. विनोद कुमार की गोली मारकर हत्या की गई थी. इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया और वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद घटना का खुलासा किया गया. वहीं, आरोपी ने इस मामले में हत्या की बात को स्वीकार कर लिया है.

Also Read: संविधान दिवस: भारत के संविधान निर्माण में बिहार की अहम भूमिका, जानिए किन लोगों का है योगदान
बेगूसराय में भी अवैध संबंध में हत्या की वारदात

वहीं, दो दिन पहले बेगूसराय में भी अवैध संबंध में अपराध की वारदात सामने आई थी. जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में अवैध संबंध में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. इसके बाद शव को झाड़ी में छिपा दिया था. गिरफ्तार अपराधियों ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है. मृतक अजय साहनी की पत्नी अंजली देवी का अपने देवर धर्मवीर सहनी उर्फ छोटू सहनी से अफेयर चल रहा था. अजय साहनी ने कुछ महीने पहले अपने भाई और पत्नी को आपत्तिजनक हालत में भी देखा था. इसके बाद उसने मारपीट की थी. छठ पूजा के अवसर पर जब मृतक अपने घर आया था, तो छोटे भाई ने उसकी हत्या कर दी थी.

चेन छिनतई करने वाले गिरोह का शातिर गिरफ्तार

वहीं, इधर मुजफ्फरपुर की अहियापुर पुलिस ने चेन छिनतई करने वाले गिरोह का शातिर रोहन कुमार को बाजार समिति के पास से गिरफ्तार किया है. उसने बीते जून माह में महिला सुदंर देवी के गले से सोने की चेन छीन ली थी. घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें बदमाश की तस्वीर कैद मिली थी. इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मुजफ्फरपुर में साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिरों ने नगर थाना क्षेत्र के गोला बांध के रहने वाले अभिनय कुमार के खाते से साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिरों ने 38, 900 रुपये उड़ा लिये. इस मामले में पीड़ित ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि गत 10 नवंबर को उसके खाते से यह फर्जीवाड़ा हुआ है.

Also Read: बिहार: साइबर शातिरों ने रिटायर्ड IPS का फेसबुक किया हैक, ‍BPSC के सदस्य से लाखों की हुई ठगी

Next Article

Exit mobile version