Crime News: बिहार के रोहतास जिले में स्थित सासाराम में एक व्यक्ति की हत्या कर दी है. सूर्यपूरा के कल्याणी गांव की यह घटना है. हत्या के बाद भाग रहे बदमाश को भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया है. राज्य में अपराध से जुड़ी कई खबरे सामने आ रही है. इसी बीच सासाराम में हत्या की वारदात सामने आई है. भीड़ ने बदमाश को पीटकर मार डाला है. बताया जाता है कि मृतक बिजेंद्र सिंह मुखिया प्रत्याशी थे. मुखिया प्रत्याशी की हत्या कर भाग रहे बदमाश को भीड़ ने पकड़ लिया और हत्या कर दी है. इस हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने बुधवार सुबह बिजेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस दौरान वह अपने मकान को बनवाने के काम में जुटे हुए थे. बाइक सवार बदमाशों ने इनकी हत्या कर दी. बाइक सवार अपराधी हत्या के बाद गोशलडीह के रास्ते भाग रहे थे. लेकिन, शोर सुनकर आसपास की भीड़ ने बदमाशों को पकड़ लिया और पीट- पीटकर एक बदमाश को मौत के घाट उतार दिया. अपराधी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जाता है कि तीन की संख्या में आए बदमाशों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था. इनमें से दो ही भीड़ ने हत्या कर दी है. वहीं, एक की हालत गंभीर है.
Also Read: बिहार: दारोगा हत्याकांड का मुख्य आरोपी कृष्णा रविदास अभी भी फरार, SP ने शहीद के परिजनों से की मुलाकात
इस घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित है. स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल, बताया जाता है कि अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. इधर, मसौढ़ी थाना के शाहाबाद गांव के मुशहरी के पास बदमाशों ने 55 वर्षीय एक अधेड़ की चाकू से गोद कर हत्या कर दी और शव को पास स्थित पानी भरे पइन में फेंक दिया. मृतक शिव बिंद मसौढी थाना के नागस्थान ग्रामवासी स्वर्गीय विनेश्वर बिंद का पुत्र था. इधर, घटना के विरोध में व मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने चार घंटे तक सडक जाम रखा. फिलहाल घटना के कारण का पता नहीं चल सका था. जानकारी के मुताबिक, शिव बिंद गोंडा से अपना गांव नागस्थान पहुंचा. उसने रास्ते में ही परिजनों को अपना सामान दे दिया और किसी काम से शाहाबाद चला गया, लेकिन वह रात तक घर नहीं लौट सका. इधर ग्रमीणों ने शाहाबाद गांव के मुशहरी के पास सड़क स्थित पानी भरे एक पइन में उसका शव देखा. इधर घटना के विरोध में व मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने छाता- शाहाबाद सड़क को चार घंटे तक जाम कर दिया. बाद में बीडीओ से मोबाइल पर मिले आश्वासन और पुलिस द्वारा समझाने के बाद सड़क जाम खत्म हुआ और पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया और आगे कार्रवाई में जुटी हुई है.
Also Read: बिहार: छठ पूजा को लेकर ट्रैफिक में बदलाव, इन इलाकों में नहीं चलेंगे वाहन, घर से निकलने से पहले देखें रूट
बताया जाता है कि मृतक के शरीर के कई अंगो पर जख्म के निशान थे.फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था. परिजनों ने आशंका जतायी है कि बदमाशों ने शिव बिंद से उसकी रकम छीनने का प्रयास किया था और विरोध करने पर चाकू से गोद उसकी हत्या कर दी होगी. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल परिजनों ने इस संबंध में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है. पोस्टमार्टम रिर्पोट आने और मामले की जांच के बाद ही घटना का कारण पता चल सकेगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों दी गई है. बताया जाता है कि मृतक उत्तर प्रदेश के गोंडा में पलंबर मिस्त्री का काम करता था. वह वहां से छठ पर्व को लेकर अपने घर आया था.
Also Read: बिहार के चार मजदूरों की सूरत में दम घुटने से हुई मौत, टैंक के अंदर कर रहे थे सफाई
वहीं, मनेर के मौला गांव में घर की चाहरदीवारी घेराबंदी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. मारपीट के दौरान पति और पत्नी घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि सिंघाड़ा पंचायत के मौला गांव निवासी सन्त चौधरी अपने घर की चाहरदीवारी की घेराबंदी कर रहे थे. इस बीच पाटीदार दुर्गा चौधरी ने चाहरदीवारी घेराबंदी का विरोध कर गाली गलौज करने लगा. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच नोंकझोक के साथ ही मारपीट हुई. मारपीट के दौरान संत चौधरी और उनकी पत्नी रीना देवी घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही संत चौधरी ने मनेर थाना में दुर्गा चौधरी सहित कई लोगो के खिलाफ लिखित शिकायत की है.