बिहार: कोढ़ा गैंग के शातिर चेन स्नैचिंग की घटना को दे रहे अंजाम, कार का शीशा तोड़कर भी उड़ाए लाखों रुपए
Crime News: बिहार में चेन स्नैचिंग की घटना लगातार सामने आ रही है. इसी बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है. पटना में कोढ़ा गैंग के शातिर चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दे रहे है. साथ ही इन्होंने लूट की वारदात को भी अंजाम दिया है.
Crime News: बिहार में चेन स्नैचिंग की कई वारदात सामने आई है. ऐसे में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. राजधानी पटना में कोढ़ा गैंग के शातिर चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दे रहे है. इन्होंने लाखों की चोरी की घटना को भी अंजाम दिया है. कार का शीशा तोड़कर आठ लाख की चोरी कोढ़ा गैंग के सदस्यों ने की थी. पटना में कोढ़ा गैंग के शातिर चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे थे. इसका खुलासा उस समय हुआ है जब नवादा जिले की पुलिस ने एक बैंक के पास से पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के मूल निवासी गुड्डु ग्वाला और सिंटू ग्वाला को गिरफ्तार कर लिया. यह दोनों कटिहार के कोढ़ा में घर बना कर रहे हैं.
श्रीकृष्णापुरी के अलावा कई इलाकों में वारदात को दिया अंजाम..
गिरफ्तार अपराधियों को पटना की कोतवाली पुलिस ने भी गिरफ्तार किया था. लेकिन, जमानत पर छूटने के बाद यह पटना में लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. इसके बाद इन्होंने नवादा में अपना ठिकाना बना लिया था. इन दोनों के पकड़े जाने के बाद कोतवाली और गांधी मैदान थाने की पुलिस वहां पहुंची और इनसे पूछताछ की, जिसमें इसकी पुष्टि हुई कि इन दोनों ने गांधी मैदान, कोतवाली, शास्त्रीनगर , राजीव नगर व श्रीकृष्णापुरी में चेन स्नैचिंग की दो से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. इन लोगों ने चार अगस्त को बीएसएनएल कर्मी की कार का शीशा तोड़कर आठ लाख रुपये उड़ा लिये थे.
Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आंसर- की जारी, सात सितंबर तक दर्ज करा सकते है आपत्ति, यहां से सीधे करें चेक
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पटना पुलिस इन दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. बताया जाता है कि पटना में हुए चेन स्नैचिंग के पास सीसीटीवी फुटेज से मिली तस्वीर को बिहार के हर जिले की पुलिस को भिजवा दिया गया था. उसी तस्वीर के आधार पर नवादा पुलिस ने दोनों को पकड़ा. पटना से भागने के बाद इस गिरोह ने गया जिले में भी 29 अगस्त को चेन स्नैचिंग की दो घटनाओं को अंजाम दिया है. इन दोनों को पटना पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
Also Read: बिहार में उमस की स्थिति बरकरार, 48 घंटे तक हल्की बारिश के आसार, जानें आपके शहर में कब होगी झमाझम बारिश
राजधानी में स्नैचिंग के लिए 68 हॉट स्पॉट
बता दें कि कोढ़ा गैंग के सदस्य राज्य के अलग- अलग जिलों में लूट की घटना को अंजाम देते है. इसके अलावा यह दूसरे राज्यों में भी लूट की वारदात को अंजाम देते है. बताया दें कि अकेले राजधानी पटना में जनवरी से अगस्त के महीने में चेन स्नेचिंग के कई मामले दर्ज किए जा चुके है. जानकारी के अनुसार राजधानी में स्नैचिंग के लिए 68 हॉट स्पॉट है. खासकर शहरी क्षेत्रों में स्नेचिंग की वारदात बढ़ती जा रही है. अगस्त माह में कई महिलाएं व पुरुषों से बाइक सवार बदमाशों ने चेन की छिनतई की है. अब- तक लाखों की चेन छीनी जा चुकी है. पटना में स्थित 68 हॉटस्पॉट में लगातार चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आ रही है. लोगों के मोबाइल फोन भी छीने जा रहे है. कई जगहों पर स्मार्ट सिटी के कैमरे सही से काम नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिलने में परेशानी हो रही है. वहीं, सीसीटीवी फूटेज के जरिए अपराधियों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है.
30 लाख के सोने की हुई छिनतई
जनवरी से जुलाई तक में कई लोगों के चेन छीनने की वारदात को दर्ज किया गया. बदमाशों ने करीब 30 लाख का सोना जनवरी से अगस्त तक के बीच में छिनतई लिया है. पटना के कोतवाली, शास्त्रीनगर, गर्दनीबाग, गांधी मैदान थाना आदि इलाके में छिनतई की वारदात हुई है. कई कांड ऐसे भी है, जिसमें सीसीटीवी फुटेज या स्मार्ट सिटी का कैमरा सही से काम नहीं कर पाने की वजह से खुलासे में देरी हो रही है. लेकिन, पुलिस लगातार अपराधियों की तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुटी है.
घटना की सूचना देर से मिलने के कारण भी पुलिस को थोड़ी परेशानी हो रही है. चेन स्नैचिंग को लेकर कुछ दिनों पहले सिटी एसपी मध्य वैभव शर्मा ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों के साथ स्नेचिंग की घटना होती है, वह तुरंत ही सूचित करें. इससे बदमाशों को पकड़ा जा सकता है. देर से सूचना मिलने पर बदमाशों को भागने का समय मिल जाता है. शहर में कुल 68 स्पॉट की पहचान की गयी है. उन तमाम जगहों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया जायेगा. साथ ही डायल 112 की टीम को भी वहां लगाया जायेगा.