6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मोतिहारी में अपराधी को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूना, आग तापने के दौरान हुई हत्या

Crime News: बिहार के मोतिहारी में अपराधी को बदमाशों ने गोली मार दी. इस दौरान वह आग ताप रहा था. घटना की इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Crime News: मोतिहारी में अपराधियों ने अपराधी नन्हकू सिंह पर अंधाधुन फायरिंग की है. नन्हकू को सात गोली लगी है. गोली लगने के बाद भी इसने करीब 100 मीटर तक भाग कर खुद की जान बचाने का प्रयास किया. गोली की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंच घायल को इलाज के लिए ले जा रहे थे. इसी बीच मंगनी चौक के पास उसकी मौत हो गई. घटनास्थल से शव को लेकर परिजन घर पर पहुंचे. उसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली

मृतक अपराधी नन्हकू के भाई सतेंद्र सिंह ने बताया कि खाना खाने के बाद भाई गांव में निकले थे. इसी बीच शंभू राय के दरवजे पर घूर लगा था. वहीं, वह आग तापने लगे. इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आए और अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने के बाद भी भाई वहां से भाग कर खुद को बचाने का प्रयास किया. लेकिन, तब तक उन्हें सात गोली लग चुकी थी. गोली की आवाज सुनने के बाद हम लोग वहां पहुंचे, तो उन्होंने कहा कि जल्दी डॉक्टर के पास ले चलो. गाड़ी मंगवा कर जब उन्हें ले जाने लगे तो उनकी रास्ते में ही मौत हो चुकी थी.

Also Read: बिहार: वैशाली में महिला की मौत के बाद पड़ोसी पर हत्या का आरोप, गया में पिता ने मासूम को तालाब में फेंका
चार जिले में था आपराधिक मामला दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार नन्हकू पर मोतिहारी, शिवहर, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में हत्या रंगदारी का मामला दर्ज था. एक वर्ष पहले ही हत्या के मामले में जेल से छूट कर आया था, उसके बाद से जमीन के कारोबार में जुट गया था. इस मामले में पकड़ीदयाल के प्रभारी एसडीपीओ सतेंद्र सिंह ने बताया कि नन्हकू अपराधी प्रवृति का था. इस पर कई आपराधिक मामला दर्ज है. हत्या के पीछे की वजह आपराधिक रंजिश सामने आ रही है. जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

(मोतिहारी से सुजीत पाठक की रिपोर्ट.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें