Loading election data...

बिहार: नवादा में स्कूल के कमरे में छात्रा ने लगाई फांसी,पटना में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोड जाम

Crime news: बिहार के नवादा के एक स्कूल में छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वहीं, पटना में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने खूब हंगामा किया और सड़क जाम कर दिया. लोगों ने थाने का भी घेराव किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2023 8:59 AM
an image

Crime News: बिहार के नवादा जिले के एक स्कूल में छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वहीं, पटना में हत्यारोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने खूब हंगामा किया और सड़क जाम कर दिया. लोगों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया है. नवादा में स्कूल के एक कमरे में फंदे लगा कर इंटर की छात्रा ने की आत्महत्या कर ली है. जिले के काशीचक प्रखंड के शाहपुर ओपी क्षेत्र के इंटर विद्यालय लाल बिगहा में पढ़ने वाली इंटर की छात्रा साक्षी कुमारी ने स्कूल के कमरे में फंदे से लट कर कर अपनी जान दे दी. स्कूल का काम खत्म होने के बाद शिक्षकों का ध्यान बंद कमरे की ओर गया था. इसके बाद शिक्षकों ने पहले दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन, दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद खिड़की से झांक कर देखा, तो सभी हैरान रह गये. उन्होंने देखा कि छत में लगी कुंडी में फंदे से छात्रा का शव लटक रहा है.


तीन घंटे तक पटना- गया रोड को किया जाम

बता दें कि नवादा के स्कूल की मृत छात्रा कतरीसराय निवासी संजय कुमार माथुर की पुत्री थी. शिक्षकों ने परिजनों व पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. इधर, गौरीचक थाना के पास प्रदर्शन हत्यारोपित की गिरफ्तारी को लेकर तीन घंटे तक पटना-गया रोड में जाम लगा रहा. इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि गौरीचक थाना क्षेत्र में 24 जून 2023 की रात राजनंदन रविदास के बेटे मिक्कू रविदास की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गिरफ्तार कर एक महिला समेत चार लोगों को जेल भेजने का मामला तूल पकड़ लिया. सैकड़ों लोगों ने गौरीचक थाने का घेराव किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि मिक्कू हत्याकांड में जिन लोगों को जेल भेजा है वह दोषी नहीं हैं. निष्पक्ष जांच कर दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये.

Also Read: Bihar Breaking News Live: बिहार दौरे पर आज पटना पहुंचेगी राष्ट्रपति, चौथे कृषि रोड मैप का करेंगी लोकार्पण
सैकड़ों वाहन जाम में फंसे

वहीं करीब तीन घंटे तक गौरीचक थाने का घेराव व प्रदर्शन को लेकर गौरीचक से लेकर संपतचक व बेलदारीचक तक पटना- गया एसएच मार्ग पर सैकड़ों वाहन जहां- तहां घंटों फंसे रहे. इसमें कई एंबुलेंस और स्कूल की बसें भी थीं. हालांकि, कुछ लोगों की मदद से एंबुलेंस को निकाला गया. वहीं, स्कूल बस फंसे रहने की जानकारी मिलने पर बच्चों के अभिभावक पहुंचे और अपने बच्चों को स्कूल बस से उतारकर घर ले गये.

हत्या के मामले की जांच में जुटी पुलिस

मौके पर पुनपुन सर्किल इंस्पेक्टर एम एस अहमद पहुंचे और प्रदर्शनकारी से वार्ता कर जांच का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. धरना प्रदर्शन समाप्त होने के घंटों बाद तक इस मार्ग पर आवागमन सुचारू रुप से शुरु किया गया. इस मामले में गौरीचक थानाध्यक्ष ने बताया कि निक्कू रविदास की हत्या मामले में नामजद प्रतिमा देवी समेत अन्य नामजद कुल चार लोगों को जेल भेजा गया है. इस हत्याकांड में अभी जांच चल रही है जो भी दोषी पाए जाएंगे उनकी गिरफ्तारी होगी.

Also Read: बिहार के इस शहर में कई दशकों से चली आ रही है अनोखी परंपरा, कंधे के जरिए किया जाता है दुर्गा माता का विसर्जन..
देशी कट्टा व पांच कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

पटना के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के सदावह गांव के पास सड़क से पुलिस गश्ती दल ने दो देशी कट्टा व पांच कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने दी. डीएसपी ने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर इलाके में पुलिस गश्ती तेज कर दी गयी है. इस दौरान दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष सोनू कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम गश्ती पर निकले थे. अभी वह लोग थाना क्षेत्र के सदावह गांव के पास सड़क पर खड़े थे. उसी दौरान उन सभी की नजर हाथ में प्लास्टिक की पॉलीथिन लेकर सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति पर पड़ी. जिसे गश्ती दल ने रुकने के लिए आवाज दिया. आवाज सुनकर वह व्यक्ति भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के सदावह गांव निवासी बिजेंद्र शर्मा उर्फ करीमन शर्मा के रूप में हुई. उसके पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा व पांच कारतूस बरामद हुआ.

Also Read: बिहार में धूम- धाम से मनाई जाती है दुर्गा पूजा, जानिए राज्य में पूजा की शुरुआत की रोचक कहानी

Exit mobile version