पटना में लापता युवक का शव बरामद, दोस्त ने की थी हत्या, फिर नमक डाल जमीन में दफनाया

Crime News: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने लापता युवक का शव बरामद किया है. नौ दिन बाद इसका शव मिला है. दोस्त ने ही इसकी हत्या की थी. इसके बाद मिट्टी डालकर शव को दफना दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2024 11:41 AM
an image

Crime News: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने लापता युवक के शव को बरामद कर लिया है. नौबतपुर में नौ हजार रुपये के विवाद में दोस्तों ने 18 वर्षीय छात्र छोटू की गला दबा हत्या कर शव जमीन में गाड़ दिया और उसमें नमक डाल दिया. इस मामले का खुलासा तब हुआ पुलिस ने छोटू के दोस्त अजीत को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की. परसा गांव से 10 दिनों से लापता छोटू का शव पुलिस ने नौबतपुर के तिवारी चक गांव स्थित निजायी बगीचे से जमीन खोद कर निकाला. युवक के हाथ- पैर बंधे हुए थे. जमीन खोद कर शव बाहर निकाले जाने की सूचना पर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के बाद परिजनों में चीख- पुकार मच गयी. आरोप है कि स्मैक के पैसे के विवाद में उसके दोस्त नौबतपुर के नगवां निवासी अजीत ने अपने अन्य पांच साथियों के साथ मिलकर गला दबा छोटू की हत्या कर जमीन खोद कर शव गाड़ दिया.

पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा

मृतक छोटू उर्फ अभिषेक शर्मा परसा निवासी कुणाल कुमार शर्मा के पुत्र था. छोटू चार भाई बहनों में सबसे छोटा था और नौवीं का छात्र था. जानकारी के अनुसार, परसा निवासी कुणाल कुमार शर्मा की पत्नी मुन्नी देवी ने 11 जनवरी को अपने बेटे छोटू के अपहरण का आरोप लगाते हुए उसके दोस्त नगवां निवासी अजीत कुमार पर मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले में अजीत को हिरासत लेकर पूछताछ की तो अपना गुनाह कबूल किया और उसने पुलिस को कहा कि बीते छह जनवरी को छोटू को अपनी बाइक पर बैठकर उसके घर से लाया था. उसके बाद नौ हजार रुपये के लिए छोटू से कहा सुनी हुई. इसके बाद हम अपने साथी चीकू कुमार, सिंकू कुमार, अमित उर्फ डॉन, चिंता कुमार और साधु पासवान के साथ मिलकर छोटू की हत्या की प्लानिंग की और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

Also Read: बिहार में कुछ ट्रेनों का बदला रुट, इस स्टेशन पर भी रुकेगी पटना लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, पढ़े डिटेल
अन्य आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

हत्या के बाद शव को बगीचे के बगल के पोखर में फेंक दिया, लेकिन 11 जनवरी को पता चला कि शव पोखर से बाहर आ गया है. इसके बाद फिर 12 जनवरी को हम सभी मिलकर शव को पानी से निकालकर बगीचे में गड्ढा खोकर शव को गाड़ दिया. इस मामले में फुलवारीशरीफ एएसपी विक्रम सिहाग ने कहा कि शव को देखकर प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि मारपीट कर गला दबाने से हत्या हुई है. आगे की जांच के लिए शव का पोस्टमार्टम होना जरूरी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जांच आगे बढ़ेगी. फिल्हाल, हत्या का मुख्य कारण पैसे को लेकर हुआ विवाद बताया जाता है. पुलिस अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है.

Also Read: बिहार: गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व को लेकर श्रद्धालु उत्साहित, भक्तों के लिए कई व्यवस्था, जानिए पूरी डिटेल
बाइक से घर लौट रहे युवक को मारी गोली, घायल

मोकामा के कन्हायपुर गांव की घटना मोकामा. थाने के कन्हायपुर में 35 वर्षीय राम उद्देश्य यादव को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. वारदात का कारण स्पष्ट नहीं है. कयास लगाया जा रहा है कि वर्चस्व जमाने के लिए युवक पर फायरिंग की गयी. घायल युवक कन्हायपुर के ब्रम्हस्थान का निवासी है. उसे बाढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राम उद्देश्य सुल्तानपुर गांव से बाइक से घर लौट रहा था. इस दौरान घात लगाये बदमाशों ने उस पर तीन राउंड फायरिंग की. इस दौरान एक गोली युवक के हाथ में जा लगी. फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये. ग्रामीणों ने घायल युवक को स्थानीय डॉक्टर के पास पहुंचाया. वहां से उसे बाढ़ सदर अस्पताल भेज दिया गया. परिजनों का कहना है कि उसकी किसी से अदावत नहीं है. राम उद्देश्य अमूमन घटना स्थल के पास से होकर घर लौटता था. बताया जाता है कि तीन की संख्या में बदमाश सरसों के खेत में छिपे थे. वहीं उसके वहां से गुजरते ही फायरिंग शुरू कर दी. और अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गये. पुलिस घटना की विभिन्न पहलुओं पर छानबीन में जुटी है. घायल किसान का बयान दर्ज नहीं हो सका है.

Also Read: पंजाब में बिहार के एक परिवार के 4 लोगों की दम घुटने से मौत, अंगीठी जलाकर सोए थे पति-पत्नी व बच्चे

Exit mobile version