20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में घर से भागी लड़की रेलवे कर्मी के घर से मिली, बहला फुसलाकर किया था कैद, जानें पूरा मामला

Crime News: बिहार की राजधानी पटना में एक नाबालिग लड़की नाराज होकर अपने घर भाग गई थी. इसके बाद इसे रेलवे कर्मी के घर से बरामद किया गया है. इसे यहां कैद करके रखा गया था. पूछताछ में किशोरी ने पुलिस को यह जानकारी दी है.

Crime News: बिहार की राजधानी पटना में एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद किया है. जिले के पुनपुन थाना के एक गांव से पिछले माह फरार हुई 13 वर्षीया किशोरी को पुनपुन पुलिस ने पटना स्थित राजीव नगर से एक रेलकर्मी के घर से बरामद कर लिया. पुलिस रेलकर्मी सह पटना जंक्शन पर पदस्थापित सीटीआइ अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष सितु कुमारी ने बताया कि किशोरी 12 दिसंबर को अपने परिजनों से नाराज होकर घर से फरार हो गयी थी और वह पुनपुन से ट्रेन पकड़कर पटना चली गयी. पटना जंक्शन पर पहुंचने के बाद वह इधर- उधर भटक रही थी. इसी दौरान पटना जंक्शन पर पदस्थापित सीटीआइ सह पालीगंज के रानीपुर निवासी अरविंद कुमार की नजर किशोरी पर पड़ी. थानाध्यक्ष ने बताया कि अरविंद कुमार किशोरी को बहला फुसलाकर उसी दिन रात में अपनी स्कूटी से राजीवनगर स्थित अपने घर लेकर चला गया.

घर फोन कर लड़की ने दी थी जानकारी

कैद करने के बाद नाबालिग से घर का काम करवाया जा रहा था. पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसे घर में अंदर बंद कर रखा जाता था. बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी. इसी बीच अरविंद कुमार के घर में रखे एक मोबाइल से किशोरी मौका पाकर अपने घर फोन कर इसकी जानकारी दी. इधर किशोरी द्वारा किये गये फोन नंबर को लेकर उसके परिजन शुक्रवार शाम थाना पहुंचे और इसकी सारी जानकारी पुलिस को दी. बताया जाता है कि पुलिस उक्त मोबाइल नंबर के आधार पर अरविंद कुमार के घर तक पहुंची और किशोरी को बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया बीते 12 दिसंबर को किशोरी के परिजन गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था.

Also Read: बिहार: मकर संक्रांति पर तिलकुट से सजा बाजार, गंगा घाटों पर सुरक्षा के खास इंतजाम, इन चीजों की बढ़ी डिमांड
शादी के नीयत से किशोरी का अपहरण

इधर, जहानाबाद के शकुराबाद थाना क्षेत्र के रघुनीचक गांव से एक किशोरी की शादी की नीयत से अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज प्राथमिकी में किशोरी की मां रिंकू देवी ने मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मोहन बगीचा गांव निवासी धनंजय कुमार के विरुद्ध अपनी पुत्री को बहला- फुसलाकर शादी की नीयत से अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि मेरी पुत्री जहानाबाद में रहकर पढ़ाई करती थी तभी उसके बगल में ही धनंजय रहता था. आसपास रहने के कारण दोनों के बीच दोस्ती हो गई और इसी का फायदा उठाकर 8 दिसंबर को उक्त युवक ने मेरी पुत्री को शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है. जबकि स्वयं वह शादीशुदा है व दो बच्चों का पिता है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.

Also Read: बिहार: ठंड का ट्रेन व विमान की उड़ान पर पड़ा असर, 15 घंटे लेट से आई राजधानी, जानिए अन्य ट्रेनों का हाल
दो महीने से लापता युवती का नहीं लगा सुराग

वहीं, पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के तरेत गांव निवासी लड़की नवंबर माह से लापता है. अपने स्तर से खोजबीन कर परेशान परिजनों ने थाने में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है. आवेदन में मां सीमा देवी ने बताया कि 23 साल की प्रिया कुमारी दो महीने पहले ऑफिस जाने की बात कहकर घर से निकली थी. वह दो साल से दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ के पास निजी कंपनी में काम कर रही थी. घर वापस नहीं लौटने पर हमने अपने स्तर से पता किया. ऑफिस में पूछने पर पता चला कि मेरी बेटी ऑफिस नहीं आयी थी. सीमा ने शादी तय होने से नाराज होने पर घर से भाग जाने की आशंका जताई है. सीमा ने थाने में प्रिया का मोबाइल नंबर भी दिया है. जो कि फिलहाल बंद बता रहा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही जांच पड़ताल शुरू की जायेगी. मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा जायेगा.

पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

वहीं, जहानाबाद की काको थाने की पुलिस ने पटना के बैरिया में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति मनियावां गांव निवासी रौशन कुमार है. मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति पर पिछले साल पत्नी की हत्या के मामले में कांड संख्या 290/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी तब से पुलिस लगातार उसकी खोजबीन में लगी थी, जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह व्यक्ति पटना के बैरिया इलाके में रह रहा है. सूचना के आधार पर छापेमारी टीम का गठन कर उसे बैरिया के बस स्टैंड एरिया से गिरफ्तार किया गया.

Also Read: पटना साहिब में प्रकाश पर्व को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, ट्रैफिक में बदलाव, जानिए पर्यटन विभाग की तैयारी
युवक से दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में युवक से दुर्व्यवहार मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया है. वीडियो की सत्यता की जांच की गयी. इस क्रम में यह पाया गया कि दो अलग-अलग वीडियो को एक साथ जोड़कर गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है. पहला वीडियो नगर थाना क्षेत्र का है. इसमें पुलिस पदाधिकारी या कर्मी युवक के साथ दुर्व्यवहार करते नहीं दिख रहे हैं. वहीं इसी में जोड़ा गया वीडियो सदर थाना क्षेत्र का है. इसमें वाहन जांच के क्रम में एक युवक के साथ पुलिसकर्मी दुर्व्यवहार करता दिख रहा है. प्रथम दृष्टया एक गृहरक्षक को दोषी पाए जाने पर उसे ड्यूटी से क्लोज कर दिया गया है. साथ ही उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है.

तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भागलपुर की इस्माईलपुर थाना पुलिस ने महिला को गोली मार कर घायल करने वाले तीन आरोपित को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित इस्माइलपुर थाना के फुलकिया नया टोला निवासी विकास कुमार, मनीष कुमार, मंटू राम को गिरफ्तार किया गया है. इस्माइलपुर थाना के अनि शशि कुमार ने बताया कि घायल महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच की जा रही है. ज्ञात हो कि नयाटोला में अपराधियों ने बबलू हरिजन की पत्नी किरण देवी को गोली मार दी थी. परिजनों ने इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल में भर्ती कराया.

नवविवाहिता की जहर देकर हुई हत्या

अरवल में बाइक एवं सोने की चेन को लेकर नवविवाहिता को जहर देकर मार कर शव को स्कार्पियो से ले जाकर छुपा दिया गया. घटना वंशी थाना क्षेत्र के माली का है. वंशी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नवविवाहिता को मारकर उसकी शव को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है. सूचना के आलोक में वंशी थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय ने छापेमारी की और तुर्कतेलपा रोड में पुआल के पूंज से खुशबू कुमारी का शव बरामद किया गया. साथ ही इस घटना में संलिप्त स्कार्पियो के साथ चंदन कुमार को भी गिरफ्तार कर थाना लाया गया.

मृतका के पिता ने दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप

मृतका के पिता औरंगाबाद निवासी संजय बैठा ने वंशी थाने में आवेदन देकर ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदन में कहा है कि वर्ष 2023 में अपनी पुत्री की शादी माली निवासी रामध्यान रजक के द्वितीय पुत्र राजकुमार के साथ किया था . ससुराल वाले सोने की चेन, बाइक एवं विभिन्न मांगों को लेकर मेरी पुत्री को प्रताड़ित करते थे. बेटी इसकी सूचना लगातार देती थी. बराबर परिजनों द्वारा ढांढ़स दिया जाता था. उन्होंने बताया कि मेरी बेटी की गोतनी जूली देवी, भैंसुर राजू रजक, पति राजकुमार, ससुर रामध्यान रजक, गोतनी का भाई रंजीत कुमार कोच थाना निवासी द्वारा बेटी के त खाने में जहर मिलाकर दे दिया गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. गांव वाले के गुप्त सूचना पर हमलोगों ने जब अपने दामाद और उसकी गोतनी से पता किया तो उनलोगों ने तबीयत खराब होने की बात कही. थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अरवल सदर अस्पताल भेजा गया है. साथ ही स्कार्पियो के साथ चंदन कुमार को गिरफ्तार कर वंशी थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. तहकीकात जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें