Bihar News: पटना में केक लेकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, लड़की के घर वालों ने पीट- पीटकर की हत्या
Crime News: बिहार की राजधानी पटना में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से केक लेकर उसके घर मिलने पहुंचा था. लेकि, लड़की के घर वालों ने उसे पकड़ लिया और पीटकर इसकी हत्या कर दी.
Crime News: बिहार की राजधानी पटना में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से केक लेकर उसके घर मिलने गया था. लेकिन, लड़की के घर वालों ने उसे पकड़ लिया और पीटकर इसकी हत्या कर दी है. दुल्हिनबाजार. प्रखंड क्षेत्र के पनसुहि गांव में प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के पनसुहि गांव निवासी मुन्ना राम का पुत्र दिलीप कुमार (20वर्ष) गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता था. दिलीप प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था. जहां उसे प्रेमिका के परिजनों ने देख लिया. उसके बाद प्रेमिका के परिजनों ने दिलीप कुमार की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद से दिलीप की हालत बिगड़ने लगी. गंभीर स्थिति में इलाज के लिए दिलीप को दुल्हिनबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां डॉक्टरों ने दिलीप कुमार को मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मृतक के परिजनों को रो रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुल्हिनबाजार पुलिस शव को कब्जे में ले लिया. उसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज स्थित अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी ने थाने ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. मामले की जांच की जा रही है.
मामूली विवाद में बेटे ने पिता को मारी गोली
मधेपुरा के पुरैनी के भटौनी में एक पुत्र ने पिता को गोली मारकर घायल किया. मधेपुरा में पिता का इलाज चल रहा है. पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत वंशगोपाल पंचायत के भटौनी में सोमवार की दोपहर को पिता और पुत्र के बीच हुए आपसी मतभेद के बीच अचानक पुत्र ने अपने 55 वर्षीय पिता रघुनंदन मंडल को गोली मार दी. आनन- फानन में अन्य परिजनों व स्थानीय कुछ लोगों की मदद से घायल रघुनंदन मंडल को पुरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मधेपुरा मेडिकल कॉलेज पहुंचे घायल के दाया हाथ के पंजड़े के पास से काफी मशक्कत के बाद गोली निकाली गयी. बताया जा रहा है कि रघुनंदन मंडल को तीन पुत्र हैं. इसमें मंझला पुत्र अपने पिता के साथ नियमित रूप से जमीन विवाद को लेकर लड़ता- झगड़ता रहता था. इसी क्रम में सोमवार को विवाद इतना बढ़ गया कि पुत्र ने अपने पिता को ही गोली मार दी.
Also Read: बिहार बोर्ड: मैट्रिक व इंटर के प्रतिभावान छात्रों को मिलेगा सम्मान, जानिए कैश के अलावा और क्या मिलेगा
घरेलू विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या
पूर्वी चंपारण के पीपराकोठी (पूचं) थाना क्षेत्र के रामगढ़ महुअवा में घरेलू विवाद में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. शव को नदी किनारे फेंक दिया गया. पुलिस ने शव को दक्षिण ढेकहा के बेला स्थित धनवती नदी के समीप से बरामद किया है. घटना के बाद पति समेत सभी परिजन फरार हो गये. मृतका की पहचान रामगढ़ महुअवा के उपेंद्र सहनी की पत्नी निशा देवी (28) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि शनिवार को पति ने मछली बनाने को कहा. पत्नी ने रविवार को व्रत करने की बात कह मना कर दिया. इसी बात पर दोनों में कहा-सुनी हुई. विवाद बढ़ गया व पति ने गला दबा हत्या कर दी. शव को बगल के लोगों के साथ ले जाकर धनवती नदी के किनारे छुपा दिया. मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने छानबीन कर शव बरामद किया. महिला का मायका मोतिहारी के रघुनाथपुर में बताया जाता है. उसके पिता जुगुल सहनी ने पति समेत आधा दर्जन लोगों को आरोपित करते हुए एफआइआर के लिए आवेदन दिया है. बताया जाता है कि उसकी शादी 2015 में हुई थी. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पिता के आवेदन के आधार पर एफआइआर दर्ज की गयी है.