Loading election data...

बिहार: आरा के बैंक से लाखों की लूट, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

Crime News: बिहार के आरा में बैंक से लाखों की लूट हुई है. बताया जा रहा है कि अपराधी हथियार के साथ बैंक के अंदर घुस गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. इसके बाद बैंक को पुलिस ने घेर लिया.

By Sakshi Shiva | December 6, 2023 12:15 PM
an image

Crime News: बिहार के आरा के नवादा थाना क्षेत्र में बुधवार को बैंक से लाखों की लूट हुई है. बताया जा रहा है कि यहां हथियारबंद अपराधियों ने साढ़े 16 लाख की लूट की है. अपराधियों ने हथियार के साथ बैंक के अंदर प्रवेश किया था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई. पुलिस की ओर से बैंक को चारों तरफ से घेर लिया गया. बैंक के बाहर भारी संख्या में पुलिस की टीम मौजूद है. यहां सर्किट हाउस रोड पर एक्सिस बैंक की शाखा में लूट हुई है. जानकारी के अनुसार लुटेरे बैंक के अंदर घुस गए थे. इसके बाद इलाके को सील कर दिया गया. आसपास के लोगों को हटाया जा रहा है.


शहर को चारों तरफ से किया गया सील

बैंक में अपराधियों के प्रवेश के दौरान कर्मचारी अंदर मौजूद थे. जबकि, मैनेजर बाहर ही थे. एसपी भी मौके पर मौजूद रहे. फिलहाल, बैंक से सारे अपराधी भाग गए हैं. अभी पुलिस इनकी खोज में लगी हुई है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. साथ ही अभी पुलिस ने बैंक को चारों तरफ से घेर कर रखा है. बैंक के अंदर पुलिस मौजूद है. किसी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है. पुलिस को आशंका है कि अपराधी आसपास में ही है. इसलिए अपराधी को खोजने के लिए पुलिस अगल- बगल खोज में लगी हुई है. शहर के चारों तरफ से सील कर दिया गया है. ताकि, अपराधी भाग नहीं सके.

अपराधियों की तलाश जारी

सुबह लगभग 10:15 बजे एक्सिस बैंक आरा में पांच अपराधी हथियार के साथ घुसे थे और बैंक कर्मियों को एक रूम में बंद कर दिया और काउंटर पर रखे हुए लगभग साढ़े 16 लाख रुपए लेकर चार मिनट के अंदर फरार हो गए. बैंक कर्मियों ने थोड़ी देर बाद पुलिस को किसी फोन से सूचना दी कि अपराधी बैंक के अंदर हैं इस पर पुलिस ने बैंक को घेरकर अंदर घुसी तो बैंक कर्मियों को निकाला गया और फुटेज चेक करने का पता चला कि अपराधी बैंक कर्मियों को एक रूम में बंद करते हुए साढ़े 16 लाख रुपया को लेकर फरार हो गए. अपराधियों का फोटो और वीडियो प्राप्त हो गया. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित करके कार्रवाई आरंभ कर दी गई है.

(आरा से दीनानाथ मिश्रा की रिपोर्ट.)

Also Read: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार I.N.D.I.A गठबंधन की अगली बैठक में होंगे शामिल, जानिए क्या बताई वजह

Exit mobile version