Crime News: बिहार के मुंगेर में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर अजीत यादव उर्फ सौरभ सुमन की गोली मारकर हत्या की है. इस घटना में प्रॉपर्टी डीलर का दोस्त गंभीर रुप से घायल है. घायल को पटना रेफर किया गया है. बताया जाता है कि अजीत यादव मटन पार्टी के लिए गए थे. पत्नी के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. मृतक कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार कृष्णा रोड के रहने वाले थे. घटना धरहरा थाना क्षेत्र में हुई है. मृतक की पत्नी ने मुकुल सिंह नाम के शख्स पर मर्डर का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर और उसके दोस्त दोनों को ही गोली मारी है. इसमें प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई. जबकि, उसका दोस्त गंभीर रुप से घायल है. घायल को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी ने एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप भी लगाया है. ग्रामीणों ने धरहरा थाने की पुलिस को सूचना दी थी कि इंद्ररुख भलार के मुख्य पथ पर सड़क किनारे दो लोग गंभीर रुप से घायल है और रोड पर पड़े हुए है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने दोनों को ही सदर अस्पताल में भर्ती कराया था.
Also Read: बिहार: बेगूसराय में एक परिवार के चार लोग जले जिंदा, पति- पत्नी और दो बच्चों की हुई मौत
सदर अस्पताल में डाक्टरों ने प्रापर्टी डीलर को मृत घोषित कर दिया था. जबकि, उसके दोस्त को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. बता दें कि मृतक के चेहरे के बाई आंख में गोली लगी है. वहीं, जख्मी शख्स के बारे में बताया जाता है कि वह सफियासराय ओपी क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की है और घटना के बारे में जानकारी ली है. मृतक की पत्नी के अनुसार वह औडाबगीचा मोहनपुर निवासी के घर पर मटन पार्टी करने के लिए गए थे. लेकिन, वहां से वह वापस नहीं लौटे. उनका फोन भी नहीं लग रहा था. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
Also Read: बिहार: गोपालगंज में गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मां- बेटे की मौत, माचिस की तीली जलाते ही लगी आग
इधर, भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र में फायरिंग के अभियुक्त घटना के नौ दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है. मालूम हो कि 23 दिसंबर को फायरिंग की घटना युवक विनय जख्मी हो गया था. उसका पटना में इलाज कराया गया है. मालूम हो कि विनय के भाई के बयान पर मामले में पांच लोगों को नामजद किया गया था. इधर जानकारी मिली है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. आरोपी अपने घरों से फरार बताये जा रहे हैं.
Also Read: PHOTOS: साल के पहले दिन पटना के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, महावीर मंदिर में बिका 12500 किलो नैवेद्यम
वहीं, अररिया के जोगबनी थाना क्षेत्र के टेहली टोला वार्ड- 23 अमौना में आपसी विवाद में पड़ोसी युवक ने दो सगे भाइयों पर चाकू से वार कर दिया. घटना में एक भाई मो. नसीम (22) की मौत हो गयी, जबकि दूसरा भाई मो. कयामुद्दीन (40) गंभीर रूप से घायल है. मामले में पुलिस ने आरोपित युवक मो कैयूम को गिरफ्तार कर लिया है. चाकूबाजी की घटना के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को परिजन इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज लेकर आये. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ सरबजीत निरंजन सहित अन्य ने मो. नसीम पिता मो. शराफत को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल उसके सगे भाई मो. कयामुद्दीन का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के अनि शाहजहां खान, राजा बाबू पासवान व जोगबनी थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. पुलिस ने चाकू को जब्त कर लिया व आरोपित मो कैयूम को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच की जा रही है.