Crime News: बिहार के गया जिले में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता मो. अनवर अली खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बाइक सवार बदमाशों ने इस हत्या की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद जीटी रोड जाम हो गया. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता मो. अनवर अली खान की हत्या आमस थाना क्षेत्र में बुधवार को की गई है. इसके बाद जीटी रोड जाम हो गया. मो. अनवर अली खान एक सैलून में सेविंग करा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
फायरिंग के बाद इलाके में गम का माहौल हो गया. लोजपा नेता की हत्या के बाद थोड़ी देर की लिए अफरा- तफरी का माहौल हो गया. कुछ लोगों ने अपनी दुकानों को बंद कर लिया. जबकि, कुछ लोग भागने लगे. गया में बदमाशों ने दिन दहाड़े हत्या की घटना को अंजाम दिया है. तीन की संख्या में बाइक से आए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और लोजपा नेता को गोलियों से छलनी कर दिया. घटनास्थल पर ही नेता की मौत हो गई. अनवर अली लोजपा लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष थे. कई लोगों को इनकी मौत से गहरा धक्का लगा है.
Also Read: बिहार: ‘अंग्रेजों का राज है क्या?’ बांका में लाइब्रेरी की बोर्ड को देखकर नाराज हुए नीतीश कुमार, लगा दी क्लास..
बाजार में फायरिंग होते ही थोड़ी देर के लिए अफरा- तफरी मच गई. कुछ लोग इधर- उधर भागने लगे, तो वहीं कुछ लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे- 82 को जाम कर दिया. आक्रोशित परिजनों ने अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. इस पूरे मामले में शेरघाटी डीएसपी राजकिशोर सिंह ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि किसी सैलून में नेता सेविंग करा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और हत्या कर दी.
Also Read: PHOTOS: नीतीश कुमार मंत्रियों को दफ्तर से गायब देख जब एक्शन में आये, देखिए कैसे मचा हड़कंप..
आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. पुलिस ने हाइवे से जाम को हटाने का प्रयास किया. पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान में जुटी है. आसपास के सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Also Read: बिहार में 3 लाख से अधिक बच्चों के सरकारी स्कूल से कटे नाम, सैकड़ों शिक्षकों पर गिरी गाज, कई सस्पेंड..
वहीं, इधर सारण जिले के आंदर थाना क्षेत्र के दाहा नदी स्थित एक स्वर्ण व्यवसायी के घर पर बदमाशों ने मंगलवार की शाम फायरिंग कर दी. इसके बाद वहां बैठे लोगो में अफरा- तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गये. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आंदर बाजार निवासी राधेश्याम सोनार के परिवार अपने घर मे बैठे हुए थे, उसी दौरान तीन से चार की संख्या में बदमाश आये और तबातोड़ गोली चलाकर भाग निकले. घर में बैठे किसी लोग को गोली नहीं लगी. पुलिस कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है.
Also Read: बिहार: तेंदुआ यहां रात में कर रहा शिकार, सुबह रास्ते में दिखती है हड्डी, खेत में खोज कर रहे वनकर्मी..
मुजफ्फरपुर के बेनीबाद ओपी की एक महिला सिपाही की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. उसकी पहचान गुंजन कुमारी (25) के रूप में की गयी है. महिला सिपाही ओपी के समीप ही एक किराये के मकान में रहती थी. आशंका जतायी जा रही है कि उसने आत्महत्या की है. बेनीबाद ओपीध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि दूसरी महिला सिपाही का फोन आया कि सिपाही गुंजन की तबीयत ज्यादा खराब है, जल्द कोई गाड़ी भेजिए. इसके बाद कुछ थाना स्टाफ गाड़ी लेकर उसके आवास पर पहुंचे तो गुंजन के पति राहुल कुमार अन्य लोगों की मदद से उसे उठाकर बाहर ला रहे थे. इसके बाद बेनीबाद थाने की गाड़ी से ही उसे गायघाट सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
सीएचसी व घटनास्थल पर पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पहुंचकर मामले की छानबीन की. बेनीबाद ओपीध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि परिजन के पहुंचने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. सूचना मिलने पर डीएसपी शहरियार खान बेनीबाद ओपी पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि मृतका अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती थी. मामला संदेहास्पद है. इस संबंध में स्पष्ट कुछ पता नहीं चल सका है. पति द्वारा भी जो जानकारी दी गयी है. उससे भी मामला पूर्णतया स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. परिजन के आने के बाद ही इस मामले का खुलासा संभव हो सकेगा.