बिहार: भोजपुर में दुकानदार की गला रेत हत्या, नवादा में छात्र को ट्रैक्टर ने रौंदा, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल

‍Crime News: बिहार के भोजपुर में दवा दुकानदार की गला रेतकर हत्या की वारदात सामने आई है. वहीं, नवादा में छात्र को ट्रैक्टर ने रौंद दिया. इस वजह से उसकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर जमकर प्रदर्शन किया.

By Sakshi Shiva | November 4, 2023 2:41 PM

Crime News: बिहार के भोजपुर में दवा दुकानदार की गला रेतकर हत्या की वारदात सामने आई है. वहीं, नवादा में छात्र को ट्रैक्टर ने रौंद दिया. इस वजह से उसकी मौत हो गई. नवादा जिले में ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत हुई है. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झुनाटी गांव के पास हुई है. इधर, भोजपुर में मेडिकल दुकानदार की अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी है. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. यह घटना जिले के चांदी बाजार की है. हत्या की वारदात के सामने आने के बाद सैकड़ों लोग सड़क पर जमा हो गए.


हत्या के बाद आरोपित फरार

भोजपुर जिले में शनिवार की सुबह चांदी थाना क्षेत्र के चांदी चौक पर एक दवा दुकानदार की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई है. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए. मृतक की पहचान 40 वर्षीय तेजनारायण उर्फ टुन्नू के रुप में की गई है. यह चांदी थाना क्षेत्र के फरहंगपुर निवासी विजय सिंह के बेटे थे. मृतक के गर्दन पर गहरे निशान पाए गए है. इस वारदात के सामने आते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सैकड़ों लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. इससे आने जाने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा.

Also Read: बिहार: गोपालगंज में NH- 531 को लोगों ने किया जाम, कार सवार लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन
अपराधी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम

शव को सड़क पर लोगों ने रखकर सकड्डी -नासरीगंज हाइवे को जाम कर दिया. यहां लोग अपराधी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है. फिलहाल, हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. थानाध्यक्ष सौरव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे है. यहां आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस मृतक के परिजनों से बातचीत कर मामले की छानबीन में जुटी है. घटनास्थल पर चांदी के अलावा कोईलवर और संदेश पुलिस ने कैंप किया है.

Also Read: बिहार: छठ को लेकर रेलवे की खास तैयारी, कई ट्रेनों में लगाया जा रहा अतिरिक्त कोच, देखें पूरी लिस्ट
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

एसपी प्रमोद कुमार ने इस मामले में बताया है कि किसी अज्ञात अपराधियों द्वारा मारपीट करके बाद धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है . घटना की सूचना मिलने के पांच मिनट के अंदर ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है . एफएसएल की टीम और डाग स्क्वाड को बुला लिया गया है. आरोपियों की पहचान करने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है.

Also Read: बिहार: नवंबर के पहले दो दिनों में मिले डेंगू के 600 से अधिक केस, पटना में मरीजों की संख्या पहुंची 7000 के करीब
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

बताया जाता है कि तेजनारायण उर्फ टुन्नू सिंह शुक्रवार की रात को घर पर ही थे. इन्हें शनिवार सुबह फोन आया था. इसके बाद वह अपने घर से बाहर मिकले थे. इसके बाद ही इनकी हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. साथ ही अपराधी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. एसपी ने बताया है कि अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. इदर, नवादा में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल सवार छात्र को टक्कर मार दी. इसमें मौके पर ही छात्र की मौत हो गई है. घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. इन्होंने जमकर हंगामा किया. इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया.

Also Read: ‍Bihar Earthquake: बिहार में भूकंप से हजारों लोगों की हुई थी मौत, जानिए साल 1934 के भूकंप की खौफनाक कहानी

Next Article

Exit mobile version