बिहार: सीतामढ़ी में कॉलेज प्रोफेसर के कार्यालय में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में इलाज जारी
Crime News: बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों ने कार्यालय में घुसकर प्रोफेसर को गोली मार दी है. इसके बाद प्रोफेसर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इनका गंभीर हालत में इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Crime News: बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों ने कार्यालय में घुसकर प्रोफेसर को गोली मारी है. इसके बाद प्रोफेसर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इनका गंभीर हालत में इलाज किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शहर में स्थित श्री राधा कृष्ण गोएनका महाविद्यालय में अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिजिक्स डिपार्टमेंट के हेड रवि पाठक को गोली मारकर घायल किया गया है. घटना उस वक्त हुई जब रवि पाठक अपने डिपार्टमेंटल के काम को अपने कक्ष में कर रहे थे. इसी समय इनके कक्ष में अपराधी घुस गए और इन्हें गोली मार दी. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस
इस घटना के बाद मौके पर एसपी खुद पहुंचे. यहां उन्होंने घटास्थल का जायजा लिया. सीतामढ़ी शहर के सबसे प्रतिष्ठित महाविद्यालय श्री राधा कृष्ण गोएनका महाविद्यालय में अज्ञात अपराधियों द्वारा फिजिक्स डिपार्टमेंट हेड ऑफ डिपार्टमेंट रवि पाठक को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. घटना उस वक्त हुई जब रवि पाठक अपने कार्यालय कक्ष में कार्य का संपादन अपने कक्ष में कर रहे थे. उस समय एक की संख्या में आए अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर इन्हें जख्मी कर दिया है. इनका इलाज शहर के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर सदर डीएसपी रामकृष्ण और नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. सीसीटीवी के फुटेज की जांच कर बदमाश की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा है.
Also Read: बिहार: प्याज की कीमत में बढ़ोतरी से लोग परेशान, 70 रुपए किलो तक पहुंची कीमत, जानिए कब रेट में आएगी कमी
अपराधी की तलाश में जुटी पुलिस
बता दें कि पुलिस सीसीटीवी के फुटेज की जांच कर बदमाश की पहचान करने का प्रयास कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा है. कॉलेज में प्रोफेसर को गोली मारने की घटना से सभी हैरान है. वहीं, प्रोफेसर की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. पुलिस लगातार आगे की कार्रवाई में जुटी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है. साथ ही अपराधियों की तलाश पुलिस की ओर से जारी है.
Also Read: बिहार: बीस शिक्षक अभ्यर्थी पांच साल नहीं दे पाएंगे परीक्षा, आयोग ने ब्लैक लिस्ट में डाला नाम, जानिए कारण
पति ने की पत्नी की हत्या
इधर, दानापुर में अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी है. पति के अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को महंगा पड़ गया. पत्नी के बार- बार विरोध करने के बाद सनकी पति ने पत्नी को गला दबाकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. यह मामला शाहपुर थाने के दाउदपुर पेट्रोल पंप के पीछे बांध की घटना है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. मृतका बबीता देवी के पिता मोहन राय ने मृतका के पति मिथलेश कुमार, भैंसुर राधेश्याम राय व जेठानी व चार ननद पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद मृतका के ससुराल वाले फरार हैं. बताया जाता है कि शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर बांध निवासी व ट्रैक्टर चालक मिथलेश कुमार का एक महिला से अवैध संबंध था.
Also Read: बिहार: नेशनल गेम्स में शशि भूषण ने जीता रजत पदक, जानिए कितने सालों बाद एथेलेटिक्स में राज्य को मिली सफलता
पुलिस ने असामाजिक तत्वों को किया गिरफ्तार
पटना के नौबतपुर के अजवां स्थित बीपीएल स्कूल के पास अवैध तरीके से जमीन कब्जा करने आये 19 असामाजिक तत्वों को पुलिस ने हथियार व कई कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनकी दो गाड़ियों को भी जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार वह सभी बदमाश हथियार का भय दिखाकर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने पहुंचे थे. किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी करते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि कुछ लोग भाग निकले. जिनका पुलिस पता लगा रही है. इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि मामले में पुलिस ने आरोपितों के पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, 11 करतूत, एक स्कॉर्पियो, एक बाइक और 19 मोबाइल बरामद किया है.