बिहार: सीतामढ़ी में कलयुगी मां ने तीन बच्चों पर किया गंड़ासे से हमला, एक की मौत, जानें पूरा मामला
Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक कलयुगी मां ने अपने बच्चे की हत्या कर दी. बताया जाता है कि प्रेम- प्रसंग में महिला ने इस घटना को अंजाम दिया है. महिला के हमले के बाद घटनास्थल पर ही दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. वहीं, दो बच्चे गंभीर रुप से जख्मी है.
Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक कलयुगी मां ने अपने ही बच्चे की हत्या कर दी है. महिला ने गड़ासा से प्रहार कर एक पुत्र की हत्या कर दी है. वहीं, दूसरा पुत्र और बेटी की हालत काफी गंभीर है. महिला पर प्रेम – प्रसंग में इस वारदात को अंजाम देने का आरोप है. बताया जाता है कि महिला अपने कथित प्रेमी के पास भाग रही थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना जिले के चोरौत थाना क्षेत्र के बररी बेहटा पंचायत के बलसा गांव की है. महिला ने एक साथ अपने तीन बच्चों पर गड़ासा से हमला किया. इसमें दो साल के ऋषि कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
महिला का छह माह का बेटा अंकित कुमार और पांच वर्षीया पुत्री शालिनी कुमारी गंभीर रुप से घायल है. इनका इलाज चल रहा है. दोनों को इलाज के लिए दरभंगा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भाई पर हुई हमले के बाद शालिनी अपने घर से भाग रही थी. इसके बाद ही ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली. ग्रामीणों का कहना है कि कथित प्रेमी के चक्कर में महिला ने इस घटना को अंजाम दिया है. घर में किसी के नहीं होने के कारण महिला ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. वहीं, इस दौरान महिला का पति खेत में कर रहा था.
Also Read: बिहार: कोयला कारोबारी के पटना सहित नौ ठिकानों पर रेड, करोड़ों की चोरी का आरोप
पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही महिला का पति जब घर पहुंचा तो उन्होंने देखा कि उसके बेटे की मौत हो चुकी है. वहीं, दूसरा बेटा और बेटी घायल थे. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही कलयुगी मां को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी ओर सीतामढ़ी में ही तरियानी छपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा गांव में पिछले वर्ष 26 अक्तूबर को दहेज को लेकर पत्नी चांदनी कुमारी 21 वर्षीय की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और शव को जला दिया गया था. 2021 में शैलेंद्र महतो के पुत्र मनीष कुमार द्वारा नरवरा निवासी गोपाल महतो की पुत्री 21 वर्षीय चांदनी कुमारी से मनीष कुमार लव मैरिज शादी किया था और दहेज को लेकर के बार- बार चांदनी को प्रताड़ना दिया जाता था. मनीष के माता-पिता द्वारा और अंत में 21 वर्षीय चांदनी कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी गई और उसका दाह संस्कार भी कर दिया गया. हत्या की सूचना मिलते ही मृतक के माता-पिता पहुंचकर हंगामा किया. उसके बाद माता सीता देवी के बयान पर तरियानी छपरा थाना में प्राथमिक की दर्ज की गई.
Also Read: Tejashwi Yadav Birthday: बचपन की दोस्त को बनाया हमसफर, जानें क्रिकेट से राजनीति तक का दिलचस्प सफर
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
प्राथमिकी में पति मनीष कुमार ससुर शैलेंद्र महतो सास विमला देवी उर्फ मीना देवी को आरोपी बनाया गया. उसके बाद यह तीनों फरार चल रहे थे. तरियानी छपरा थाना पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिली और पति मनीष कुमार और सास विमला देवी उर्फ मीना देवी को तरियानी छपरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं ससुर शैलेंद्र महतो अभी भी फरार चल रहे हैं, इसकी पुष्टि तरियानी छपरा थानाध्यक्ष ललन कुमार ने की.
Also Read: Bihar Breaking News Live: पटना में डेंगू के मिले 154 नए मरीज, सात हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
नशे की हालत में शख्स गिरफ्तार
सीतामढ़ी के तरियानी थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर निवासी बच्चू मिया और और कुशहर निवासी भोला राय को नशे की हालत में तरियानी थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जिसकी पुष्टि तरियानी थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने की है. जिले के छपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा निवासी बिट्टू सिंह और बादल सिंह को नशे की हालत में छपरा थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. बताते चले कि वह नशा की हालत में आकर अपने माता- पिता से ही मारपीट कर रहा था और जमीन बेचकर पैसा देने को लेकर दवाब बना रहा था जिसकी पुष्टि तरियानी छपरा थानाध्यक्ष ललन कुमार ने की.