Crime News: बिहार के सीवान में गुरुवार को अपराधियों ने आपसी विवाद में दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी है. बताया जाता है कि दोनों मृतक जमीन का कारोबार करते थे. घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो चुके है. पुलिस को घटना की सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया है. घटना सराय ओपी थाना क्षेत्र के माहपुर दलित टोला की है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के तेलहटा निवासी कालीचरण और सराय ओपी थाना क्षेत्र के माहपुर निवासी धर्मेंद्र डोम के रूप में की गई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि माहपुर दलित टोला में स्थानीय लोगों ने अचानक ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने जब करीब जाकर देखा, तो दोनों व्यक्ति के शव खून से लथपथ पड़े हुए थे.
हत्या की घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए है. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सराय ओपी की पुलिस पहुंच गई और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस को घटनास्थल से जिंदा कारतूस और गोली का खोखा मिला है. दोनों मृतक आपराधिक छवि के बताए जा रहे हैं. दोनों के ऊपर हत्या, लूट एवं बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के कांड दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस अज्ञात अपराधकर्मियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
Also Read: पटना में चॉकलेट देने के बहाने छह साल की बच्ची से दुष्कर्म, घर में नहीं थे मासूम के माता- पिता, युवक गिरफ्तार
इस पूरे मामले के बारे में बताया जाता है कि दोनों ही मृतक अपराधिक छवि के थे. इनके विरुद्ध मामले भी दर्ज किे गए थे. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टि से यह पूरा मामला आपसी विवाद में हत्या का प्रतीत हो रहा है. घटना के कारण की पुलिस की ओर से जांच की जा रही है. पुलिस की जांच के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा. वहीं, आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.वहीं, पुलिस की जांच के बाद ही यह पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा.
Also Read: पटना- बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस का इस स्टेशन पर भी ठहराव, 700 से अधिक यात्री पर रेलवे की कार्रवाई, जानिए कारण
इधर, भागलपुर के सबौरथाना क्षेत्र के वंशीटीकर ग्रीन सिटी मोहल्ले में फंदे से बच्ची का शव लटका मिला था. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया. घटना को लेकर मृतका के दादा की लिखित शिकायत पर यूडी केस दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई पूरी की. मृतका के घर में मातम का माहौल रहा. भाई का रो-रो कर बुरा हाल था. सबौर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया था.
पटना के गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा बाजार में खरीदारी कर रही अर्चना कुमारी के पॉकेट से मोबाइल फोन चोरी कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. बदमाश का नाम राहुल कुमार है और वह पटना सिटी का रहने वाला है. इस संबंध में अर्चना कुमारी ने गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज कराया और फिर राहुल को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.
पटना के फतुहा में बदमाशों एक युवक के झोले से दो लाख जबकि दूसरे युवक के थैले से आठ हजार रुपये लेकर फरार हो गये. पहली घटना थाना क्षेत्र के फजलीचक गांव निवासी कुणाल कुमार के साथ हुई. बताया जाता है कि कुणाल अपनी बच्ची का संत जोसफ स्कूल जेठुली में नामांकन करने के लिए फतुहा स्थित पीएनबी से दो लाख रुपया निकालकर झोले में रख बाइक से घर फजलीचक के लिए रवाना हुआ. कुछ ही दूरी तय करने के बाद एक बाइक पर सवार दो युवक आये और मेरी बाइक में टंगा रुपया से भरा थैला झपट कर सोनारू की फरार हो गये. दूसरी घटना फतुहा चौराहा के समीप के समीप हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा गांव निवासी राकेश कुमार सिंह फतुहा स्थित स्टेट बैंक से एक लाख 95 हजार रुपया निकाल रुपये भरा थैला अपनी बाइक में टांग सब्जी खरीदने लगा तभी एक उचक्का रुपया से भरा थैला काट आठ हजार रुपया निकल लिया जैसे ही पीड़ित की नजर पड़ी उचक्का पैदल ही फरार हो गया.
सीवान से अरविंद कुमार सिंह की रिपोर्ट.