बिहार: DRI के डिप्टी कमिश्नर की मां से बदमाशों ने छीनी सोने की चेन, आर्मी के रिटायर कैप्टन से ऐसे हुई ठगी

Crime News: बिहार के पटना में बदमाशों ने सोने के चेन की छीनतई की घटना को अंजाम दिया है. इसके अलावा बदमाशों ने आर्मी के रिटायर कैप्टन से ठगी की है. इसके साथ ही ट्रेन में महिला यात्री की सोने की चेन की चोरी की घटना हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2023 12:58 PM

Crime News: बिहार में छिनतई और ठगी की वारदात हुई है. पटना के शास्त्रीनगर थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश महिलाओं से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इन बदमाशों ने डीआरआइ के डिप्टी कमिश्नर की मां सहित दो महिलाओं से चेन झपट्टा मार कर छीन ली और भाग गये. दीघा के केंद्रीय राजस्व काॅलोनी में रहने वाली महिला मालती सिंह से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली. उनका बेटा अभिषेक कुमार सिंह डीआरआइ में डिप्टी कमिश्नर हैं. बताया जाता है कि मालती सिंह घर से ई- रिक्शा से आशियाना की ओर जा रही थीं. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश इ-रिक्शा के समीप पहुंचे और उनके गले से सोने की चेन झपट्टा मार कर छीनते हुए भाग गये. इस संबंध में मालती सिंह के बयान पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की. लेकिन बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसी प्रकार, न्यू पुनाइचक के फ्लैट में रहने वाली स्निग्धा रानी दवा खरीदने के लिए घर से निकली थी. वह जैसे ही पुनाईचक में डाॅ भरत सिंह के क्लिनिक के पास स्थित दवा दुकान से दवा खरीद कर वापस जाने लगी, वैसे ही बाइक सवार बदमाश पहुंचे और उनके गले से सोने की चेन झपट्टा मार कर छीन ली. उन्होंने भी शास्त्रीनगर थाना में दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है.

दिसंबर व नवंबर माह में हुई चेन स्नेचिंग की घटना

4 दिसंबर- गर्दनीबाग थाने के यारपुर के पास श्यामनंदन की चेन छीनी.

7 दिसंबर- कदमकुआं थाने के पीरमुहानी में शिवसखी देवी से चेन छीनी.

19 दिसंबर- जक्कनपुर थाना इलाके में अंजली देवी से सोने की चेन छीनी.

3 नवंबर- कदमकुआं थाने के पाटलिपुत्र पथ में बेबी देवी से चेन छीनी.

11 नवंबर- कदमकुआं थाने के राजेंद्रनगर में सरिता देवी से चेन छीनी.

12 नवंबर- कदमकुआं थाने के राजेंद्रनगर में पूर्व डीजीपी की बेटी सताक्षी सहाय से चेन छीनी.

16 नवंबर- कोतवाली थाने के फ्रेजर रोड रोड में जयंती सिन्हा से सोने की चेन छीनी.

Also Read: बिहार में कोरोना को लेकर अलर्ट, मरीज मिलने से बढ़ी चिंता, जानिए नए सब- वेरिएंट जेएन. एक के ये लक्षण
महिला यात्री की सोने की चेन व 40 हजार नकद की कर ली चोरी

असम के सेनचुवा की रहने वाली महिला कस्तुरी की तीन ट्रॉली बैग गुवाहाटी- ओखा एक्सप्रेस से चोरी कर ली गयी. ट्रॉली बैग में 40 हजार नकद व एक सोने की चेन थी. वह जब गुवाहाटी स्टेशन पहुंची, तो चोरी की जानकारी स्थानीय जीआरपी काे दी. इसके बाद वहां जीरो एफआइआर करने के बाद रेल पुलिस ने पटना जंक्शन जीआरपी को दो माह बाद भेजा. इसके बाद कस्तुरी के बयान के आधार पर चोरी का केस पटना जंक्शन जीआरपी में दर्ज किया गया और अनुसंधान शुरू किया गया.

आर्मी के रिटायर कैप्टन से ठगी

संजय प्रकाश आर्मी से रिटायर कैप्टन हैं और भोजपुर के रहने वाले हैं. पटना में केशरी नगर में रहते हैं. उनके मोबाइल पर पार्ट टाइम जॉब का मैसेज आया. भरोसा कर उन्होंने उक्त नंबर पर फोन कर दिया. इसके बाद शातिरों ने रजिस्ट्रेशन और अन्य शुल्क के नाम पर उनसे 1.61 लाख की ठगी कर ली. वहीं, एनजीओ चलाने वाले राजू कुमार सिन्हा ने दिल्ली के सौरभ सिंह पर ठगी का केस कराया है. सौरभ दिल्ली में रहते हैं और एनजीओ फंडिंग सॉल्यूशन नाम से कंपनी चलाते हैं. राजू कुमार ने साइबर थाने की पुलिस को बताया कि वे फंड रेजिंग के लिए सौरभ से संपर्क किया. सौरभ ने पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर राजू सिन्हा से 15 हजार लिये. साथ ही संगठन का सारा कागजात लिया. राजू ने पुलिस से कहा कि कुछ दिन सौरभ सिंह का मेल आया कि उन्हें टीवीएस कंपनी के सीआरएस फंड का 16.40 लाख मिलना है. इसके एवज में दो प्रतिशत राशि का डिमांड सौरभ सिंह ने किया. राजू सिन्हा ने 32 हजार 800 रुपया ट्रांसफर कर दिया. राजू ने पुलिस से कहा कि अब तक कुल 47 हजार 800 रुपया सौरभ को दिया गया है. वहीं, कुम्हरार की रहने वाली रिंकी को शातिर ने फोन किया और खुद को बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बताया. क्रेडिट कार्ड के चार्ज के रिफंड का झांसा देकर शातिरों ने उनके खाता से 49,851 रुपए की निकासी कर ली.

Also Read: Christmas 2023: बिहार में क्रिसमस की तैयारी में जुटे लोग, चर्च में सज रही गौशाला, जानिए कारण
सेक्सटॉर्शन का शिकार हुआ युवक, 51500 रुपये की ठगी

पटना के बेउर थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक सेक्सटाॅर्शन का शिकार हो गया. शातिरों ने वीडियो वायरल कर देने और जेल भिजवा देने का झांसा देकर युवक से 51 हजार 500 रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित ने साइबर थाने की पुलिस को बताया कि अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आया. कॉल रिसीव करते ही युवती अपने कपड़े उतारने लगी. कुछ ही देर में में युवक ने वीडियो का डिस्कनेक्ट कर दिया. युवक ने पुलिस से कहा कि इसके बाद युवती और उसके सहयोगी फोन करने लगे और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की डिमांड करने लगे. युवक ने उक्त नंबर को ब्लॉक कर दिया. इसके बाद पुलिस अधिकारी बन कर एक युवक ने फोन किया और कहा कि अगर वीडियो डिलीट करवाना होगा तो 51 हजार रुपये देने होंगे. इसके बाद युवक ने 51 हजार 500 रुपये दे दिये.

डॉक्टर के घर से दो पर्स और महंगे सामान की चोरी

पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र की रहने वाली डॉ अंजु कुमारी के घर से चोरों ने दो लेडिज पर्स और अन्य महंगे सामान की चोरी कर ली है. इस संबंध में उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि वे परिवार के साथ जमशेदपुर शादी में गयी थी. जब वो लौटी, तो देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था. पर्स में जरूरी डॉक्यूमेंट और कुछ कैश थे.

Also Read: बिहार: आरा में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, भोज के दौरान हत्या, मुजफ्फरपुर में चाचा ने भतीजे को मारी गोली
मरीज ने डॉक्टर को लगायी 62 हजार की चपत

कंकड़बाग के अशोक नगर में स्थित डॉ रीतिका चंद्र के क्लिनिक में दो मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे. इलाज के लिए उन लोगों ने डॉक्टर को एक 32 हजार का चेक दिया. लेकिन वह चेक पहले से ही बेकार था. इसके बाद परेशानी बता कर 30 हजार रुपया भी डॉक्टर से ले लिया. इसके बाद दोनों ही मरीज गायब हो गये. डॉक्टर के पास उन दोनों का मौबाइल नंबर था. इसके बाद डॉक्टर ने उनसे पैसे मांगे तो वे लोग देने में टालमटोल करने लगे. डॉक्टर ने दोनों के खिलाफ कंकड़बाग थाने में केस दर्ज करा दिया है.

छिनतई की ज्वेलरी खरीदने वाला दुकानदार गिरफ्तार

पटना में छिनतई की ज्वेलरी खरीदने वाले एक दुकानदार को जक्कनपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित दुकानदार अंकित राज मालसलामी थाना क्षेत्र के नखड़ो का रहने वाला है और वहीं पर ज्वेलरी दुकान है. जक्कनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि बीते दिनों कन्नु लाल चौराहा के पास एक घर में घुस कर महिला के गले से चेन छिन कर तीन अपराधी फरार हो गये थे. इसी मामले में दुकानदार अंकित राज की गिरफ्तारी हुई है. अपराधियों ने चेन छिनने के बाद उसे दुकानदार को बेच दिया था. पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में मालसलामी के रंजीत चौधरी, कादर खान उर्फ कादरी और दुकानदार अंकित राज शामिल है. इस मामले में अब भी तीन आरोपित फरार चल रहे हैं.

Also Read: ‍BPSC शिक्षक भर्ती: रिजल्ट जारी होने के बाद सफल उम्मीदवारों को जिला आवंटित, इस आधार पर पोस्टिंग, देखें सूची

Next Article

Exit mobile version