28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: नशे के लिए रुपये नहीं देने पर बेटे ने की मां की हत्या, अरवल में भीड़ ने युवक को उतारा मौत के घाट

Crime News: बिहार की राजधानी पटना में एक बेटे ने नशे के रुपए नहीं देने पर अपनी मां की बत्या कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, अरवल जिले में चोरी के आरोप में भीड़ ने एक युवक को पीट- पीटकर मार डाला.

Crime News: बिहार की राजधानी पटना में स्थित पटना सिटी में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. नशा के लिए मां ने जब पैसा देने से इनकार किया, तो बेटे ने 60 वर्षीय मां तारा देवी के सिर पर मूसल से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद आवाज सुन कर पड़ोसी व रिश्तेदार दरवाजा तोड़ कर अंदर आये और खून से लथपथ महिला को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आये. जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने आरोपित बेटे को किया गिरफ्तार

घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के शेख बूचर की चौराहा पुरानी सिटी कोर्ट मुहल्ले की है. लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची आलमगंज थाना पुलिस ने लोगों के सहयोग से आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. आलमगंज थानाध्यक्ष अभिजित कुमार ने बताया कि हंगामा होने की खबर मिलने पर पुलिस पहुंची थी. बेटे को हिरासत में लिया गया है. अभी तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.

Also Read: Teacher’s Day Special: बिहार के तीन शिक्षकों को विज्ञान भवन में दिया जायेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

घटना के संबंध में पड़ोसियों व रिश्तेदारों ने बताया कि गोपाल उर्फ गोपी भट्ट बिहार सर्वेक्षण कार्यालय में कार्यरत हैं. भतीजा मनोज भट्ट ने बताया कि रविवार की छुट्टी पर चाचा सोमवार की सुबह में ड्यूटी पर गये थे. घर में मां तारा देवी व बेटा विकास कुमार थे. पड़ोसियों ने बताया कि शाम लगभग चार बजे महिला के चीखने की आवाज सुन कर पड़ोसी जब दौड़े तो दरवाजा बंद था. इसके बाद पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ कर अंदर कमरे में प्रवेश किया, तो देखा कि महिला खून से लथपथ बेड पर पड़ी थी. जबकि आरोपित बेटा विशाल भागने की कोशिश में लगा है. आनन-फानन में महिला को पड़ोसी नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये. जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. विकास पर ही हत्या किये जाने का आरोप है. आलमगंज थानाध्यक्ष अभिजित कुमार ने बताया कि हंगामा होने की खबर मिलने पर पुलिस पहुंची थी. बेटे को हिरासत में लिया गया है. अभी तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है.

अक्सर पैसों की मांग करता था आरोपित

पड़ोसियों व परिजनों की मानें तो महिला के दो पुत्र हैं. इसमें विशाल बड़ा है. जबकि छोटा बेटा अभिलाष है. जो निजी कंपनी में कार्य करता है. जबकि दो बेटियां हैं. पड़ोसियों पर परिजनों की मानें तो विशाल गांजा-भांग और अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करता था. ऐसे में अक्सर पैसों की मांग मां व परिवार के सदस्यों से करता था. पैसा नहीं देने पर हंगामा करता था. सोमवार को भी उसने पिता के जाने के बाद पैसों की मांग की. मां ने इनकार कर दिया. तो मां से उलझ गया. इसके बाद कहासुनी के दौरान मूसल से प्रहार कर दिया.

Also Read: PHOTOS: पटना में ऑटो व ई- रिक्शा चालक की हड़ताल, लोग परेशान, बसों में दिखी भारी भीड़..
मॉबलिंचिंग का शिकार हुआ युवक

अरवल के नगर क्षेत्र में मॉबलिंचिंग का मामला प्रकाश में आया है. मोथा के युवक को रविवार की देर रात में भीड़ ने बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. नगर थाना क्षेत्र के शाही मोहल्ला ने एक युवक को चोर बताकर पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के मोथा ग्राम के फैयाज खान के पुत्र परवेज खान (25 वर्ष ) के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक दूसरे राज्य में नौकरी करने को लेकर एक दिन पूर्व घर से निकाला था. गुजरात जाने से पहले बनारस में है. 10 साथियों के बीच से वह भाग निकला और पहले सुबह परिजनों को उनकी लाश मिली. युवक पहले से भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. पुलिस ने बताया कि चोरी के उद्देश्य से शाही मुहल्ले में घुसा था जहां घटना के दौरान उसकी लाठी-डंडे से पीट-पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

शव को देखने पर कहीं भी सिर पर चोट का निशान नहीं है. पेट पर एक जगह और पीठ पर कई निशान है. हाथ पैर में कई जगह रॉड के निशान है. जिससे प्रतीत होता है कि हत्या की नियत से ही सोच समझकर युवक की हत्या की गयी है. युवक के पिटाई की सूचना किसी ने मोबाइल 112 को दिया. जिसके बाद मोबाइल 112 ने वार्ड 7 में भीड़ को देखा कि एक युवक को पिटा जा रहा है. पुलिस को देखकर भीड़ खिसक गयी. जिसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में नगर थाने की पुलिस ने एक महिला को पूछताछ को लेकर हिरासत में लिया है. एसपी मो कासिम ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी भी की जा रही है. कई बिंदुओं पर जांच भी की जा रही है. हालांकि अभी तक परवेज खान की हत्या क्यों की गयी. वह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. सूचना के बाद मौके पर डीएसपी राजीव रंजन, सदर थाना प्रभारी अवधेश कुमार के आलावे दर्जनों लोग घटना की सूचना पाकर सदस्य अस्पताल में इकट्ठे हुए. पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की टीम गठित हुई है ताकि हत्यारों तक पुलिस पहुंच सके. पुलिस इस मामले को प्रेम-प्रसंग से भी जोड़कर देख रही है. युवक के मोबाइल के आधार पर कॉल डिटेल्स भी खंगाला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें