Crime News: बिहार के मोतिहारी में एसएसबी के जवान की गोली मार हत्या कर दी गई है. एसएसबी का जवान घर छुट्टी पर घर आया था. साथ ही इस दौरान वह अपने मां का इलाज पटना में करा रहा था. यहां से घर लौटने के दौरान चिरैया थाना क्षेत्र के नयका टोला हनुमान मंदिर के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना के संबंध में मृतक एसएसबी के जवान धर्मेंद्र कुमार के बड़े भाई मनोज कुमार ने बताया कि मैं मेरी मां 60 वर्षीय सवारी देवी और भाई 40 वर्षीय धर्मेद्र तीनों पटना के हॉस्पिटल गए थे, जहा मां का हार्ट का इलाज चल रहा है. वहा से ट्रेन से हम मोतिहारी आए. यहां हम अपने बाइक से तीनों घर जा रहे थे.
एसएसबी के जवान के परिवार के साथ घर जाने के दौरान चिरैया थाना के नयका टोला हनुमान मंदिर के पास दो लोगो ने गाड़ी रोकने को कहा. इसके बाद जब जवान ने गाड़ी को रोका तो वह कहने लगे कि पैसा दो, जवान ने कहा कि पैसा नहीं है. इसके बाद वहां मौजूद दूसरे ने कहा कि गोली मार दो और भाई के हाथ में गोली मार दिया गया. इसके बाद अपराधी से फरार हो गया. मृतक के बड़े भाई बताते है कि करीब आधे घंटे तक इंतजार किया, तो पुलिस की गाड़ी आई. उस पर लाद कर मोतिहारी रहमानिया मेडिकल सेंटर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर में उसे मृत घोषित कर दिया.
Also Read: बिहार: युवक की हत्या कर शव को ट्रॉली बैग में बंदकर फेंका, झाड़ी में मिली लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस
मनोज ने बताया की मेरा भाई एसएसबी में है. वह मधुबनी में पोस्टेड है. मां का हार्ट का इलाज चलता है. उसी का इलाज कराने के लिए 15 दिन का छुट्टी लेकर घर आया था. चार दिन के बाद वह वापस ड्यूटी पर जाने वाला था, तब तक यह घटना घट गई. मृतक एसएसबी के जवान घोड़ासाहन थाना क्षेत्र के सेखौन बगहा गांव का रहने वाला है. उसकी दो बेटी 18 वर्षीय निधि कुमारी, 15 वर्षीय रेशू कुमारी और एक लकड़ा 14 वर्षीय ओम कुमार है. सभी अभी पढ़ाई करते है. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
Also Read: बिहार: ‘पापा आप देवघर चले जाइये, मेरी चिंता मत कीजियेगा…’ कह युवती प्रेमी संग फरार
एसएसबी जवान हत्या मामले में मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया की घटना के कुछ ही समय के अंदर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसकी एसएसबी के जवान के भाई ने पहचान कर ली है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Also Read: दिल्ली तलब किए गए DGP व पटना DM समेत बिहार के 7 अधिकारी, भाजपा सांसद पर लाठीचार्ज मामले में बड़ा एक्शन
इधर, पटना के गांधी मैदान थाने के एग्जीबिशन रोड पीलर नंबर 11 के पास बदमाशों ने निजी कंपनी की कर्मी रूपम कुमारी का मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गये. रूपम का एग्जीबिशन रोड में ही कार्यालय है और वह अपने घर जा रही थी. इसी दौरान पीछे से बदमाश आये और हाथ से मोबाइल फोन झपट्टा मार कर छीन लिया. इस संबंध में रूपम ने गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज कराया है. सीतामढ़ी के रून्नी सैदपुर निवासी मो शौकत का मोबाइल फोन टेंपो से उतरने के दौरान ही बदमाश छीन कर भाग गये. शौकत बेली रोड से टेंपो से गांधी मैदान स्थित एसबीआइ के पास पहुंचे थे. वह टेंपो से उतर कर चालक को पैसा दे रहे थे, इसी बीच एक बदमाश ने मोबाइल फोन झपट्टा मार कर छीन लिया और फरार हो गये.
पटना सिटी के खाजेकलां निवासी सुनीता कुमारी के पर्स को टेंपो में गायब कर दिया गया. उसमें उनके करीब तीन लाख के गहने व दस्तावेज थे. सुनीता कुमारी पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने के लिए टेंपो में बैठीं. उस टेंपो में पहले से ही एक महिला बैठी हुई थी. इसी दौरान महिला चोर ने चालाकी से पर्स को गायब कर दिया. इसके बाद जब सुनीता कुमारी कारगिल चौक पर उतरीं, तो पाया कि उनका पर्स गायब है. इसके बाद उन्होंने गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज कराया. सुनीता ने पुलिस को जानकारी दी है कि जिस महिला ने घटना को अंजाम दिया है, वह दुबली-पतली थी और आसमानी रंग की साड़ी पहन रखी थी. साथ ही लाल रंग के दुपट्टे से मुंह को छिपा रखा था. पुलिस जांच कर रही है.
(मोतिहारी से सुजीत पाठक की रिपोर्ट)