बिहार: प्रेमी संग मिलकर महिला ने रची पति की हत्या की साजिश, डेढ लाख की दी सुपारी, ऐसे हुआ वारदात का खुलासा
Crime News: बिहार के जमुई जिले में पुलिस ने महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें तीन शूटर शामिल है. महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रची थी. साथ ही डेढ लाख की सुपारी भी दी थी.
Crime News: बिहार के जमुई जिले में पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रची थी. इसके अलावा डेढ लाख की सुपारी भी दी थी. पुलिस एसपी ने इस मामले में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर भाड़े के शूटर को हत्या का काम सौंपा था. आरोपियों के पास एक देशी कट्टा, एक मैगजीन, दो कारतूस, एक बाइक के सहित 80 हजार रुपया नगद को पुलिस ने बरामद किया है. 24 अक्टूबर को हुए गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. मालूम हो कि पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें तीन शूटर शामिल है.
पुलिस ने चार दिनों में किया वारदात का खुलासा
बीते 24 अक्टूबर की रात को लछुआड़ थाना क्षेत्र के जल मोड़ के पास ई- रिक्शा चालक सिकंदरा निवासी राजा कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी थी. इसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद पुलिस ने अब इस वारदात का खुलासा कर दिया है. जानकारी के अनुसार ई- रिक्शा चालक सिकंदरा निवासी राजा कुमार की पत्नी ने ही उसकी हत्या की साजिश रची थी. साथ ही अपराधियों को डेढ लाख की सुपारी दी थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी डकैती करने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया और इसके आधार पर ही कार्रवाई की गई. पुलिस ने सिर्फ चार दिनों के अंदर ही इस वारदात का खुलासा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की है.
Also Read: बिहार: महिला रग्बी टीम ने नेशनल गेम्स में बढ़ाया मान, पैरा एशियाई खेल में वैशाली के प्रमोद भगत ने जीता स्वर्ण
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
एसपी ने खुलासा किया है कि ई- रिक्शा चालक की पत्नी का अवैध संबंध उसके शादी के पहले से चल रहा था. पुलिस ने ई- रिक्शा चालक और उसकी पत्नी का मोबाइल लोकेशन ट्रैक किया. इसके आधार पर ही पत्नी प्रेमी और तीनों सुपारी किलर की गिरफ्तारी हुई. फिलहाल, पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Also Read: दिवाली में प्रदूषण से निपटने की तैयारी, फैंसी पटाखों की संख्या होगी कम, जानिए आतिशबाजी में किसकी बढ़ी मांग
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इधर, पटना के गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा स्थित मनाेहर मंदिर के पास इलेक्ट्राॅनिक्स दुकानदार पुरुषाेत्तम कुमार उर्फ चिकू की हत्या करने की नीयत से पहुंचे अपराधी अमन कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया है. उसके पास से एक पिस्तौल व तीन कारतूस बरामद किये गये हैं. बताया जाता है कि चिकू अपनी दुकान पर थे. इसी दौरान अमन, साहिल, उज्ज्वल सहित चार युवक वहां पहुंचे. अमन ने अपने पास पिस्तौल रखा था. उसने चिकू पर फायर करने की कोशिश की. लेकिन चिकू ने देख लिया और वह दुकान के पीछे से छत पर पहुंच गया. इसके बाद छत से कूद कर भाग गया. इसके बाद कुछ दूरी पर स्थित एक चर्च में छिप गया. उसने फोन कर गर्दनीबाग थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को जानकारी दी. पुलिस तुरंत ही वहां पहुंच गयी. इसके बाद पुलिस को चिकू ने बताया कि घटना को अंजाम देने में कौन- कौन लोग शामिल थे. इसके बाद पुलिस ने अमन के भीखाचक स्थित घर पर छापेमारी की. पुलिस ने आरोपी अमन को पकड़ लिया. लेकिन, इस दौरान उसके अन्य साथी फरार हो गये. चिकू का घर भी भीखाचक में ही है. वह पार्ट वन में पढ़ता है. अमन ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने तीन हजार रुपये में दो दिन पहले ही देसी पिस्तौल खरीदी थी. पुलिस को इस मामले में चिलबिली पंचायत के उज्ज्वल, यूट्यूबर साहिल की तलाश है. एक अन्य आरोपित परसा बाजार का रहने वाला है.
Also Read: Bihar Breaking News Live: ओला व उबर चालकों की हड़ताल जारी, किराया का निर्धारण करने की है मांग
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
इस मामले में गर्दनीबाग थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने अमन की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. चिकू ने बताया कि अमन का परिवार उन लोगों से खफा रहता है. वह लोग बार- बार पुलिस काे फाेन कर मेरे पिता को शराब पीने के आरोप में पकड़वा देते हैं. दाे दिन पहले इसी बात काे वह अमन के पिता से बात करने गये थे. लेकिन, वह भड़क गये और हाथापाई तक कर दी. इसके बाद बेऊर जेल के पास अमन व अन्य ने मारपीट की और शर्ट भी फाड़ दिया. बात खत्म हो गयी थी. लेकिन फिर से अमन अपने साथियों के साथ पिस्तौल लेकर दुकान पर पहुंच गया. वह किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागा. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.