बिहार: नालंदा में शिक्षक बनना चाहती थी पत्नी, पति ने किया था इंकार, हत्या के बाद बेटी ने सुनाई खौफनाक कहानी

Crime News: बिहार के नालंदा में एक महिला का रविवार को शव बरामद हुआ है. वहीं, इस घटना के बाद महिला का पति फरार है. इधर, महिला की आठ साल की बेटी ने वारदात को लेकर जानकारी साझा की है.

By Sakshi Shiva | January 14, 2024 12:52 PM

Crime News: बिहार के नालंदा में एक महिला का रविवार को शव मिला है. वहीं, इस घटना के बाद महिला का पति फरार हो चुका है. इधर, महिला की आठ साल की बेटी ने वारदात को लेकर जानकारी दी है. उसने अपने मामा को बताया है कि उसके पापा ने उसकी मां की हत्या कर दी है. इससे पहले उसकी मां के साथ मारपीट की गई थी. बताया जाता है कि महिला प्राइवेट स्कूल में शिक्षक थी. स्कूल में पढ़ाकर यह अपना खर्च निकाल रही थी. वहीं, महिला के मायके वालों ने उसके ससुराल के लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि महिला के साथ मारपीट होता था. विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या का आरोप है.

पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

यह पूरी वारदात जिले के बिन्द थाना क्षेत्र के जहाना गांव की है. हत्या की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल, पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही घटना का पूरी तरीके से खुलासा हो सकेगा. यह महिला जहाना गांव के रहने वाले दिनेश प्रसाद की पत्नी रीना देवी है. इसकी उम्र 33 साल की थी.

Also Read: पटना में घर से भागी लड़की रेलवे कर्मी के घर से मिली, बहला फुसलाकर किया था कैद, जानें पूरा मामला
शिक्षिका बनना चाहती थी महिला

मृतका के परिवार वालों का कहना है कि उसे उसके पति के द्वारा खर्च नहीं दिया जाता था. इसके बाद वह एक स्कूल में पढ़ाकर अपना खर्च निकाल रही थी. मृतका के ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप है. महिला के पति के बारे में बताया जाता है कि वह रेलवे में नौकरी करता है. एक साल पहले ही वह बिहारशरीफ आया था. वहीं, शादी के एक साल तक सबकुछ ठीक चल रहा था. इसके बाद महिला को प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी बीच महिला ने एक बेटे- और बेटी को भी जन्म दिया था. बताया जाता है कि महिला शिक्षिका बनना चाहती थी. जबकि, उसका पति इस चीज के लिए इंकार करता था. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान महिला के बच्चे यहां मौजूद थे. वहीं, महिला के पास रुपए नहीं थे. इसलिए वह टीचर बनना चाहती थी. लेकिन, उसका पति इस चीज के लिए इंकार कर रहा था. इस कारण उन दोनों के बीच विवाद होता था. वहीं, महिला से किसी ना किसी बात के लिए मारपीट की जाती थी. फिहाल, पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. पुलिस के पहुंचने से पहले घर के सदस्य घर को छोड़कर फरार हो चुके है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा.

Also Read: बिहार: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 23 जनवरी तक रेल पुलिसकर्मी की छुट्टी पर रोक, कई यात्री जाएंगे अयोध्या

Next Article

Exit mobile version