बिहार: महिला के साथ हुई छेड़खानी, विरोध करने पर मनचलों ने पति- ससुर समेत तीन लोगों का किया ये हाल

Crime News: बिहार के जहानाबाद में छेड़खानी का विरोध करने पर महिला के पति व ससुर समेत तीन लोगों के साथ बदमाशों ने मारपीट की है. इसके बाद इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

By Sakshi Shiva | November 13, 2023 1:28 PM

Crime News: बिहार के जहानाबाद में छेड़खानी का विरोध करने पर महिला के पति व ससुर समेत तीन लोगों के साथ बदमाशों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद इनका अस्पताल में इलाज जारी है. जिले के नगर थाना क्षेत्र के ईरकी मोहल्ले में छेड़खानी का विरोध करने पर महिला के पति, ससुर समेत तीन लोगों को मारपीट बुरी तरह जख्मी कर दिया गया है. महिला के ससुर बीरबल दास नें बताया कि मेरी पुत्रवधु सुबह शौच के लिए गई थी, लौटने के क्रम में गांव के ही तीन चार युवक उसके साथ छेड़खानी करने लगे. उसने विरोध करते हुए शोर मचाया. हल्ला गुल्ला सुनकर मैं और मेरे पुत्र कुछ लोगो के साथ वहां पहुंचे. जैसे ही हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे अपराधी प्रवृत्ति के लड़के हमारे साथ मारपीट करने लगे, जिससे मैं और मेरा पुत्र समेत तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए, तीनों का इलाज कर अस्पताल जहानाबाद में कराया जा रहा है.


होटल मालिक पर छेड़खानी का लगा आरोप

मारपीट के बाद सभी बुरी तरह से जख्मी है. इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर, पूर्णिया में दो दिन पहले एक होटल में काम करने बंगाल से आई लड़कियों के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया था. इसमें होटल मालिक और उसके दोस्तों पर इस वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा था. इस मामले में कैटरर नेएफआईआर दर्ज कराई थी. पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग जिरो माइल का यह पूरा मामला है. बंगाल से आई लड़कियों के साथ होटल मालिक पर छड़खानी का आरोप है. इस आरोप के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना सदर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी आवासीय होटल की है.

Also Read: बिहार: नवादा में जुआ खेलने के विवाद में हत्या, पटना में मर्डर के बाद लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग
शराब के नशे में मारपीट का आरोप

बताया जाता है कि एक नीजि आवासीय होटल में बहुभोज का आयोजन किया गया था. इसमें कोलकाता और सिलीगुड़ी से 16 लड़किया औप कुछ लड़के आए थे. होटल मालिक के साथ इसके दो दोस्त पर नशे की हालत में छेड़खानी का आरोप है. लड़कियों के मुताबिक तीनों शराब के नशे में थे. इसी हालत में उन्होंने छेड़खानी की है. इसकी लिखित शिकायत इन्होंने थाने में दर्ज कराई है. कैटरिंग के संचालक ने यह भी आरोप लगाया है कि नशे की हालत में उनके साथ मारपीट की गई है.

Also Read: बिहार में छठ का क्यों है विशेष महत्व, जानिए धूम-धाम से इस महापर्व को मनाने के पीछे की वजह..

Next Article

Exit mobile version