राजस्थान के युवक को नौकरी देने के नाम पर बुलाकर बनाया अश्लील वीडियो, समझौता करने पटना आया तो कर दी हत्या

Bihar News: पटना के शातिर चिंटू कुमार ने राजस्थान के एक युवक का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था. इसके बाद युवक को समझौता करने के लिए पटना बुलाया और उसकी हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2022 12:12 PM

पटना. चिरैयाटांड में पेड़ से लटके मिले युवक की हत्या का राज परिजनों ने खोल दिया. मृतक युवक ब्लैकमेल करने वाले शातिरों के हाथ लग गया था, जिसके कारण उसकी जान चली है. पटना के शातिर चिंटू कुमार ने नौकरी देने के नाम पर राजस्थान के छात्र नटवर लाल को कहीं बुलाया था. उस दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया और उसके मोबाइल पर भेज दिया. इसके बाद युवक को लगातार ब्लैकमेल करने लगा. युवक को ब्लैकमेल करने वालों ने छात्र नटवर से एक लाख 25 हजार रुपये वसूल चुके थे. इसके बाद 5 लाख रुपये मांग रहे थे. इससे युवक काफी परेशान हो गया था. नटवर तीन दिसंबर को अपने घर से (गुजरात) बिना किसी को बताये ट्रेन पकड़कर पटना आ गया. इसके बाद शातिरों ने उसकी हत्या कर दी. कंकड़बाग पुलिस ने 6 दिसंबर की सुबह चिरैयाटांड़ गली नंबर एक में पीपल के पेड़ से उसका शव लटका बरामद किया था.

कुत्ता के नाम से सेव कर रखा था शातिर का नाम

शातिर चिंटू उसे बार-बार ब्लैकमेल और टॉर्चर कर रहा था. वह उससे इतना परेशान हो गया था कि उसने उसका नाम मोबाइल में कुत्ता के नाम से सेव किया था. नटवर घर के किसी सदस्य को बताये बिना लोकलाज के डर से चिंटू के खाते में रकम डालता रहा. नटवर की मौत के बाद चिंटू और उसके गैंग ने उसके किसी परिचित विशाल बंजारा से 6 दिसंबर को दिन के 12 बजकर 3 मिनट पर तीन ट्रांजेक्शन करा लिया. बंजारा ने दो बार में 35-35 हजार रुपए चिंटू को ऑनलाइन भेजा, जबकि किसी गोपी के खाते में 30 हजार रुपए डाले. नटवर ने पटना से गुजरात जाने के लिए 5 दिसंबर का टिकट बनवाया था.

Also Read: गया में सेना भर्ती की तैयारी कर रहा युवक की दौड़ने के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
जीजा से बताया था दर्द

नरेश ने बताया कि नटवर ने अश्लील वीडियो और फोटो जीजा विनोद कुमार को भेजा था. चिंटू ने नटवर को 5 लाख और देने के लिए बुलाया था. यहां बुलाने के बाद उसे प्रताड़ित किया और कोई नशीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने के बााद शव को पेड़ से लटका दिया. कंकड़बाग थानेदार रविशंकर सिंह ने बताया कि भाई नरेश के आवेदन पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. मृतक युवक के पॉकेट से आधार कार्ड और मोबाइल मिला था. मोबाइल में होम करके नंबर सेव था. उस नंबर पर फोन कर परिजनों को सूचना दी गई.

Next Article

Exit mobile version