समस्तीपुर में मेला देखने निकले भाजपा नेता के बेटे की निर्मम हत्या, वारिसनगर के बसवारी में फेंका मिला शव

Bihar News: समस्तीपुर में मेला देखने निकले भाजपा नेता के बेटे की निर्मम हत्या अपराधियों ने कर दी है. हत्या के बाद शव को वारिसनगर के बसवारी में फेंक दिया था. सुबह में जब लोगों ने शव देखा तो गांव में मातम पसर गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2022 12:56 PM

बिहार के समस्तीपुर जिले से अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. समस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुसैया खजूरी मुख्यपथ पर भाजपा नेता के पुत्र की बदमाशों ने हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को बसवारी में फेंक दिया था. यह घटना मंगलवार की देर रात की है. बुधवार सुबह बसवारी की ओर शौच करने गए लोगों ने शव देखकर हल्ला मचाया. इसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. शव की पहचान संदीप कुमार राम उम्र 30 वर्ष के रूप में की गई है. वह प्रखंड के हज पुरवा गांव का रहने वाला बताया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ग्रामीणों में आक्रोश

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बल का विरोध लोगों ने करने लगे. इस दौरान घटनास्थल पर जुटी भीड़ ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया. पुलिस लगातार ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है. बताया जा रहा है कि पूर्व प्रमुख के पुत्र संदीप रात नवमीं का मेला देखने के लिए घर से निकला था. लेकिन, रात भर वह घर नहीं लौटा, रात से उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था. इसके बाद घर के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. लेकिन रात में उसका कुछ अता पता नहीं चला. सुबह बसवारी में खून से लथपथ शव होने की सूचना आग की तरह इलाके में फैल गई. मौके पर जब परिवार के लोग पहुंचे तो वह शव संदीप का निकला था.

Also Read: पटना के गांधी मैदान में रावण दहन समारोह आज, CM नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव होंगे शामिल
पुलिस कर रही घटना की जांच

अपराधियों ने संदीप की हत्या किस लिए की है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि इलाके में घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है. संदीप की हत्या बसवारी में ही की गई है. थानाध्यक्ष का कहना है कि घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गई है. शव का पंचनामा बनाया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जाएगा. अभी परिवार के लोग हत्या के कारणों के बारे में कुछ बता नहीं पा रहे हैं. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version