Loading election data...

सीवान में दुकानदार की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे व्यवसायी, भीड़ ने टायर जलाकर किया प्रदर्शन

सीवान में दुकानदार की हत्या के विरोध में व्यवसायियों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने आगजनी करते हुए प्रशासन से अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान व्यवसायी अपनी दुकानें बंद रखी थी.

By Radheshyam Kushwaha | February 8, 2023 5:37 PM

सीवान. बिहार के सीवान जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. रघुनाथपुर में दुकानदार की हत्या के विरोध में बुधवार को ग्रामीण सहित व्यवसायी टारी बाजार में सड़क पर उतर गये. ग्रामीणों ने आगजनी करते हुए विरोध जताया और प्रशासन से अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान व्यवसायी अपनी दुकानें बंद रखी थी. बता दें कि मंगलवार की देर शाम टारी बाजार के समीप टारी भाटी मुख्य सड़क पर टारी बाजार निवासी श्री राम भगत की पुत्र विक्की भगत की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

दुकानदार की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे व्यवसायी

घटना के विरोध में बुधवार की सुबह बाजार में आक्रोशित ग्रामीण सहित व्यवसायी आठ बजे से टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन की सूचना पर थानाप्रभारी मो तनवीर आलम, सिसवन पुलिस, आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले को शांत कराने के प्रयास में लग गये. प्रदर्शनकारी अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. विरोध प्रदर्शन दोपहर बाद तक जारी रहा. थानाप्रभारी सहित सीओ निखिल कुमार व अन्य आक्रोशित को समझाने में लगे हुए थे.

मृतक प्रिंटिग प्रेस व जल नल का करता था काम

सीवान के टारी बाजार निवासी विक्की भगत अपने पिता की प्रिंटिग प्रेस के काम में सहयोग करता था. साथ में प्रखंड में किसी ठेकेदार के साथ नल जल का काम भी करता था. जिससे पूरे परिवार की जिम्मेदारी मृतक के कांधे पर थी. इधर मंगलवार की शाम विक्की दुकान बंद कर निकला था. जब विक्की घर देर शाम तक नहीं लौटा तो परिवार के लोगों की बेचैनी बढ़ने लगी. देर शाम परिजनों को जब हत्या की जानकारी मिली तो कोहराम मच गया.

Also Read: सारण हिंसा मामले में फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, कुर्की जब्ती की कार्रवाई जल्द
पुलिस अनुसंधान में जुटी

टारी बाजार में युवक की गोली मारकर हत्या के बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. थानाप्रभारी मो तनवीर आलम ने बताया कि इस मामले में पुलिस अनुसंधान में जुटी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी में जुटी हुई है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. समाचार प्रेषण तक मामला दर्ज नहीं की गयी थी. विक्की की हत्या के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. विक्की अपनी मां मीना देवी व पिता श्री राम भगत के चार भाई व एक बहन में तीसरा संतान था. मां, बेटा की मौत की सूचना के साथ ही रोते-रोते अचेत हो जा रही थी. विक्की की अभी शादी नहीं हुई थी.

Next Article

Exit mobile version