गोपालगंज में पानी बहाने को लेकर हुआ विवाद, पति-पत्नी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस
Bihar News: नाला का पानी बहाने को लेकर पति-पत्नी पर जानलेवा हमला किया गया है. जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये है. गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. नाला का पानी बहाने को लेकर पति-पत्नी पर जानलेवा हमला किया गया है. जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये है. गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नगर थाना के मठिया गांव की बतायी जा रही है. घायल मुकेश सहनी और उनकी पत्नी भागमती देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले में घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल
जानकारी के अनुसार नगर थाने के मठिया गांव के शिवजी सहनी और उनके पट्टीदारों के बीच पूर्व से रास्ते का विवाद चल रहा था. इसी बीच चापाकल से पानी लेने को लेकर विवाद शुरू हो गया. शिवजी सहनी की पत्नी कलावती देवी और पड़ोस के युवक तोताराम की पत्नी चिंता देवी के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद गाली- गालौज व मारपीट शुरू हो गयी. इस दौरान लाठी -डंडे से हमला कर कलावती देवी, रूपेश सहनी, बागमती देवी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. पीड़ितों ने नगर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
Also Read: Bihar Breaking News Live: गया में 22 डिसमील में लगी अफीम की फसल को किया गया नष्ट, एक गिरफ्तार
मारपीट में युवक घायल, भर्ती
गोपालगंज के जादोपुर थाना क्षेत्र के बगहा गांव में हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि बगहा गांव के निवासी कृष्णा कुमार की बकरी बगल के खेत में चली गयी. इसी को लेकर विवाद हो गया. इसी बीच लाठी और डंडे से हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया.