16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: साइबर अपराधी ने की लाखों की ठगी, फोन करने के बाद भेजा यूट्यूब लिंक, फिर जानें कैसे उड़ाए रुपए

Crime News: बिहार में साइबर अपराधी लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहे है. पटना में साइबर अपराधी ने लाखों की ठगी की घटना को अंजाम दिया है. अपराधी ने पहले काल किया फिर यूट्यूब लिंक भेजकर लाखों की ठगी की है.

Crime News: पटना में साइबर अपराधियों ने गर्दनीबाग महादेवपुरी के महादेव इंक्लेव में रहने वाले अभिनव कुमार को पार्ट टाइम जॉब कर प्रतिदिन 2500 रुपये कमाने का झांसा दिया. इसके बाद 7.78 लाख रुपये की ठगी कर ली. साइबर बदमाशों ने कॉल किया और बताया कि उसका नाम अनिका है और वह कॉन्फलुएंस डिजिटल मीडिया कंपनी से है. कंपनी में एक पार्ट टाइम जॉब है, जिससे आप प्रतिदिन 2500 रुपये कमा सकते हैं. अभिनव ने हामी भरी तो उसे यूट्युब का लिंक भेजा गया, जिसको लाइक और सबक्राइब करना था.

पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

लाइक और सब्सक्राइब करने पर 150 रुपये दिये जाने का वादा किया गया. काम को अभिनव ने पूरा किया और स्क्रीनशॉट भेज दिया. इसके बाद उनलोगों ने अभिनव को एक कोड दिया और एक टेलीग्राम आइडी से जुड़ने को कहा गया. अभिनव उस आइडी से जुड़ गया और कुछ सवाल पूछने के बाद 150 रुपये उसके खाता में दे दिया गया. इसके बाद अभिनव से एक हजार का निवेश करने पर 1300 दिया गया. इसके बाद तीन हजार का निवेश करने पर 3900 रुपये दिये गये. इसके बाद पीड़ित ने मोटी रकम निवेश किया. लेकिन, उसे न तो मूल धन मिला और न ही ब्याज. इसके बाद ठगी का अहसास हुआ और फिर गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

Also Read: बिहार: शिवहर- मोतिहारी सड़क पर चढ़ा बागमती नदी का पानी, दो जिलों का टूटा संपर्क, अलर्ट मोड पर प्रशासन
ग्यारह बार में खाते से हुई निकासी

इधर, कंकड़बाग रेंटल फ्लैट निवासी दिलीप पटेल को साइबर बदमाशों ने एक लिंक भेजा. दिलीप पटेल ने उस लिंक को क्लिक कर दिया और ग्यारह बार में उनके खाते से 41 हजार 300 रुपये की निकासी हो गयी. दिलीप ने कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज करा दिया है. पैसा डबल करने व नौकरी दिलाने का झांसा देकर 65 हजार की ठगी हुई. डॉक्टर कॉलोनी निवासी श्रवण कुमार के बेटे राहुल प्रकाश को साइबर बदमाशों ने पैसा डबल करने व नौकरी देने का झांसा देकर 65 हजार रुपये की ठगी कर ली. राहुल ने श्रवण कुमार के मोबाइल पर बैंक के एप से पैसा ट्रांसफर कर दिया. यह बात श्रवण कुमार को जानकारी हुई और पूछताछ की तो कहानी सामने आयी. इसके बाद श्रवण कुमार ने कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, लालू यादव ने कहा- अगली बार हमलोग आएंगे लाल किला..
तीन अलग-अलग लोगों से भी ठगी

साइबर शातिरों ने तीन अलग-अलग लोगों से साइबर फ्रॉड की घटना को अंजाम दिया है. एसकेपुरी थाना क्षेत्र सहदेव मार्ग स्थित रहने वाले आशीष वर्मा के खाते से शातिरों ने एप डाउनलोड करवा कर 45 हजार रुपये की निकासी कर ली है. इस संबंध में उन्होंने एसकेपुरी में केस दर्ज करवाया है. वहीं, दूसरी ओर बोरिंग रोड के रहने वाले अनंत कुमार के खाते से साइबर शातिरों ने 49939.32 रुपये की निकासी कर ली है. इसके अलावा नेहरू नगर के रहने वाले मृणाल कुमार वत्स के क्रेडिट कार्ड से 44765 रुपये की निकासी कर ली है.

Also Read: बिहार: छोटे अपराधों के लिए करनी पड़ेगी सामाजिक सेवा, अधिवक्ता ने कहा- तालाब को गंदा करने पर छह महीने की जेल
पुलिस मामले की जांच में जुटी

साइबर बदमाशों ने एक अपार्टमेंट निवासी सुलेखा निधि को ऑनलाइन पार्ट टाइम काम करने और रकम निवेश करने का झांसा दिया और सात लाख की ठगी कर ली. साइबर बदमाशों ने पहले किये गये निवेश पर लाभ भी दिया. जिससे सुलेखा को विश्वास हो गया और फिर उसने पांच लाख का निवेश कर दिया. इसके बाद पैसा वापस निकालने के चक्कर में दो लाख और दे दिया. लेकिन उसके पैसे वापस नहीं हुए और अंत में सुलेखा निधि ने एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस जांच में जुटी है.

केवाइसी कराने के नाम पर बुजुर्ग के खाते से ठगी

पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक के खाते से साइबर शातिरों ने 1.2 लाख रुपये की निकासी कर ली है. उनके पास अज्ञात नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि आपका खाता केवाइसी नहीं है, जिसके कारण आपका खाता बंद कर दिया जायेगा. रिटायर्ड शिक्षक ने कहा कि केवाइसी के लिए क्या करना होगा. बैंक बंद है. शातिर ने डॉक्यूमेंट की सारी जानकारी लेने के बाद उनपर ओटीपी भेज दिया. ओटीपी बताते ही उनके खाते से तीन बार में 1.2 लाख रुपये की निकासी हो गयी. इस संबंध में रिटायर्ड शिक्षक के बेटे ने ऑनलाइन साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें