13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: युवक को फोन पर विदेशी लड़की का आया मैसेज, जानिए कैसे प्यार के जाल में फंसाकर खाता किया खाली

Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले युवक को फोन पर विदेशी लड़की का मैसेज आया था. इसके बाद दोनों में बातचीत हुई और युवक को विदेश लड़की से प्यार भी हो गया.

Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले युवक को फोन पर विदेशी लड़की का मैसेज आया. इसके बाद बातचीत के क्रम में युवक को लड़की से प्यार हो गया. लेकिन, ऑनलाइन प्यार युवक को भारी पड़ गया. यूनाइटेड किंगडम की महिला मित्र बनकर साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिरों ने शहर के एक युवक को अपने जाल में फंसा लिया. गिफ्ट बॉक्स घर पर भेजकर क्यूआर कोड स्कैन करा खाते से रुपये उड़ा लिये हैं. पीड़ित युवक काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के बैंकर्स कॉलोनी आमगोला इलाके का रहने वाला है. उसने घटना को लेकर थाने में लिखित शिकायत दी है. इसमें बताया है कि तीन महीने पहले उनके व्हाट्सएप पर यूनाइटेड किंगडम की रहने वाली युवती ने मैसेज किया. इसके बाद दोनों के बीच मैसेज व वायस कॉल पर बातचीत होने लगा.

रुपये भेजने के बाद नंबर हुआ स्विच ऑफ

बातचीत के दौरान उनके बीच नजदीकी बढ़ गयी. तीन दिन पहले युवती ने उनसे कहा कि वह कुछ सामान खरीद कर उसको भेज रही है. बाॅक्स में डायमंड व अन्य सामान होने की बात कही गयी. दो दिन के बाद उनके नंबर एक कॉल आया. काल करने वाले ने कहा कि उनके नाम पर एक बॉक्स यूके से भेजी गयी है. इसे लेने के लिए कस्टम ड्यूटी का 25 हजार रुपये देना होगा. तभी गिफ्ट बॉक्स उनके घर भेजा जायेगा. इसके बाद उन्होंने भेजे गए क्यूआर कोड पर ऑनलाइन 25 हजार रुपये भेज दिये. रुपये भेजने के बाद जब वह अपनी विदेशी प्रेमिका और कस्टम के आफिसर को कॉल किये तब दोनों का नंबर स्विच ऑफ मिला. इसके बाद उन्हें अपने साथ हुए ठगी का पता चला. इसको लेकर उन्होंने काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी कराई है. इसमे नाइजीरिया कंट्री कोड (234) लगे एक मोबाइल नंबर धारक को आरोपित किया है. अपर थानाध्यक्ष राजपत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच ‍‍BPSC शिक्षक भर्ती की परीक्षा शुरू, CCTV कैमरों से अभ्यर्थियों पर नजर
मोबाइल खोने के बाद खाता खाली

पटना के कंकड़बाग के चिरैयाटांड़ हाइ स्कूल के समीप रहने वाले संजय कुमार का मोबाइल फोन पॉकेट से गिर गया और फिर उनके खाते से बदमाशों ने 66 हजार 865 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में संजय कुमार ने कंकड़बाग थाने में केस दर्ज कराया है. बताया जाता है कि उन्होंने जब अपना एटीएम कार्ड से बैलेंस चेक किया तो पैसे की निकासी की जानकारी मिली.

Also Read: बिहार: आरा के बाद मुजफ्फरपुर में लूट की वारदात, फाइनेंस कंपनी से लाखों की लूटपाट
लाखों रुपये कीमत के गहने की चोरी

पटना के पीरबहोर थाने के मखनियां कुआं रोड स्थित व्यवसायी दीप माला राय के बंद घर का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपये कीमत के गहने, 50 हजार नकद, टीवी, ट्रॉली बैग आदि की चोरी कर ली. वह अपने पूरे परिवार के साथ घर से बाहर थे. उनका एक स्टाफ जब उनके घर गया, तो गेट का ताला टूटा हुआ पाया और उन्हें फोन कर मामले की जानकारी दी. इसके बाद वे पटना पहुंचे, तो पाया कि कमरे में सामान बिखरा पड़ा है और सोने की चेन, कानबाली, अंगूठी, चांदी की पायल, अंगूठी, 50 हजार नकद, टीवी आदि गायब हैं. इसके बाद दीप माला राय ने पीरबहोर थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: ‍BPSC शिक्षक भर्ती: चयनित शिक्षकों में 96 हजार ने स्कूलों को किया ज्वाइन, जानिए बचे हुए टीचरों को लेकर आदेश
छात्रा का फोन हुआ गायब

एनी बेसेंट रोड में स्थित महिला छात्रावास में रह कर पढ़ाई कर रही छात्रा प्रीति कुमारी का मोबाइल फोन किसी ने उसके कमरे से गायब कर दिया. प्रीति मूल रूप से समस्तीपुर की रहने वाली है. वह किसी काम से अपने साथी के कमरे में गयी. लेकिन दरवाजे को लॉक नहीं किया. इसके बाद जब वह वापस अपने कमरे में आयी, तो उसका मोबाइल फोन गायब था. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला गया, तो पता चला कि अज्ञात युवक हाफ जैकेट पहने था, उसने ही उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया है. इस संबंध में प्रीति कुमारी ने पीरबहोर थाने में केस दर्ज करा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें