Crime News: बिहार में मोबाइल रिचार्ज के नाम पर साइबर अपराधियों ने ठगी की है. इसके साथ ही होम लोन के नाम पर भी चूना लगाया है. राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के आरएमएस कॉलोनी की रहने वाली पार्वती देवी से शातिरों ने एक लाख दो हजार रुपये की ठगी कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार शातिरों ने कॉल कर महिला को होम लोन देने का झांसा दिया. महिला से डिटेल मांगा व ऑनलाइन फॉर्म भरवाया. फॉर्म भरने का बाद जब शातिरों ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1500 रुपये लिया. इसके बाद कन्फर्मेशन के नाम पर महिला से ओटीपी मांगा. महिला के ओटीपी देते ही उनके खाते से शातिरों ने तीन बार में एक लाख हो हजार रुपये की निकासी कर ली.
पटना में साइबर बदमाशों ने राजाबाजार आशियाना मोड़ निवासी अखिलेश कुमार को बिजली विभाग का कर्मी बन कर मीटर ब्लॉक होने की जानकारी दी. साथ ही एनीडेस्क एप डाउनलोड कराने के बाद सुविधा एप से दस रुपये का रिचार्ज कराया. इतने में ही अखिलेश कुमार के खाते से 85 हजार की निकासी हो गयी. खाजपुरा निवासी प्रमोद चौधरी को भी बिजली विभाग का अधिकारी बन कर एनी डेस्क एप डाउनलोड कराया और खाते से 30 हजार की निकासी कर ली. इसी प्रकार, बुजुर्ग महिला प्रेमा सिंह को बिजली विभाग का कर्मी बता कर झांसे में लिया और 1.49 लाख रुपये की निकासी कर ली. खगौल बदलपुरा निवासी नेहा कुमार को भी बिजली विभाग कर्मी बन कर साइबर बदमाशों ने खाते से आठ हजार की निकासी कर ली. चारों पीड़ितों ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है.
Also Read: बिहार के वीरेंद्र ने जीता स्वर्ण पदक, नकद पुरस्कार सहित नौकरी, जानिए कैसे तोड़ा नेशनल रिकोर्ड
जिले के अथमलगोला निवासी करण कुमार को इ- रिक्शा का एजेंसी खुलवाने का झांसा देकर साइबर बदमाशों ने 1.20 लाख रुपये की ठगी कर ली. उन्होंने गुगल पर इ- रिक्शा के लिए सर्च किया तो दो नंबर मिले. उस नंबर पर कॉल किया और ठगी के शिकार हो गये. करण ने साइबर थाने में शिकायत की है. साइबर बदमाशों ने गर्दनीबाग साधनापुरी निवासी शेफाली चौबे को पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देकर 2.13 लाख रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में शेफाली चौबे ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है. खगौल निवासी उत्सव राज को भी साइबर बदमाशों ने पार्ट टाइम जॉब करने का झांसा लेकर 1.53 लाख की ठगी कर ली. मुजफ्फरपुर के पारू इलाके के रहने वाले बालू-गिट्टी व्यवसायी दिपंकर कुमार के खाते से भी सेना का जवान बन कर साइबर बदमाशों ने 26 हजार की निकासी कर ली. पुनाईचक निवासी रत्नेश कुमार को साइबर बदमाशों ने व्हाट्सएप कॉल किया और उनके फोन पे के संबंध में पूरी जानकारी लेकर खाते से 70 हजार की निकासी कर ली. गौरीचक के महमदा गांव निवासी नीतीश कुमार को साइबर बदमाशों ने दस लाख की लॉटरी लगने का झांसा दिया और कई तरह की प्रक्रिया करने की जानकारी देते हुए 1.20 लाख की ठगी कर ली. नीतीश ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है.
Also Read: पटना में करोड़ों की लागत से बनेगी ऑटोमेटेड पार्किंग, 100 से अधिक वाहन होंगे पार्क, इन इलाके के लोगों को फायदा
बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के किदवईपुरी स्थित अपराजिता भवन में डिलिवरी कंपनी का 1,85566 रुपये का सामान लेकर डिलिवरी ब्वॉय फरार हो गया. इस मामले में कंपनी के अधिकारी जयंत कुमार पांडेय ने डिलिवरी ब्वॉय कुमोद कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. डिलिवरी ब्वॉय कुमोद कुमार भोजपुर के फुलवरिया का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार डिलिवरी ब्वॉय राजाबाजार स्थित हब में काम करता था. कंपनी के अधिकारी ने थाने में सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया है. पटना के पुनाइचक के पोस्ट ऑफिस रोड के रहने वाले रवींद्र कुमार सिन्हा के खाते से शातिरों ने 50 हजार रुपये की निकासी कर ली है. इस संबंध में उन्होंने शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. मिली जानकारी के अनुसार रवींद्र पोस्ट ऑफिस रोड स्थित देवनाराय परिसर के पास एक एटीएम से 20 हजार रुपये निकालने गये थे. मशीन में कार्ड डालकर 20 हजार रुपये निकालने के बाद जब कार्ड निकालने लगे तो कार्ड नहीं निकला. काफी प्रयास के बाद भी कार्ड नहीं निकला तो एटीएम के बाहर खड़ा एक अंजान शख्स ने कहा कि कैंसिल बटन दबाने से कार्ड निकल जायेगा. इसके बाद भी नहीं निकला तो एक कागज पर लिख कर गार्ड का नंबर टांगा था. उस पर कॉल करने के बाद उसने कहा कि आपको अगले दिन बैंक जाकर शिकायत करनी होगी. इसके बाद जब वह बैंक जाकर पता किये तो पता चला कि वहां कोई गार्ड नहीं है. इसके बाद वह वापस एटीएम पहुंचे तो कार्ड नहीं था. रवींद्र के खाते से 50 हजार रुपये निकासी का मैसेज भी आ गया.