पटना. बिहार की राजधानी पटना में एसएसपी ऑफिस के ठीक सामने मूर्ति विसर्जन के दौरन फायरिंग और धीरज हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस पूरे मामले में 9 नामजद और 1000 अज्ञात छात्रों पर FIR दर्ज किया है. पटना पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर गोली चलाने वाले युवक की पहचान कर ली है. आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. CCTV फुटेज के आधार पर जिस युवक की पहचान की गयी है उसका नाम भोली बताया जा रहा है.
बता दें कि शुक्रवार की रात मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई फायरिंग में गोली लगने से धीरज कुमार की मौत हो गयी थी. मृतक धीरज कुमार जहानाबाद का रहने वाला था. पुलिस ने इस पूरे मामले में 9 नामजद और 1000 अज्ञात छात्रों पर FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस पूरे मामले में पटना के एसएसपी ने संबंधित थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण भी मांगा है. पुलिस की मौजूदगी में जिस तरह से फायरिंग की गयी और गोली लगने से धीरज कुमार की मौत हो गयी. इस घटना से लोगों के बीच काफी नाराजगी है.
Also Read: बिहार के शेखपुरा में खूनी संघर्ष, पुराने विवाद को लेकर जमकर की गयी फायरिंग, अब तक तीन लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम कारगिल चौक काली मंदिर के पास जहां धीरज को गोली लगी थी. वहां पर ऐ टेंपो लगी थी और उसमें कुछ महिलाएं दानापुर की ओ जाने के लिए बैठी थी. अचानक ही गोली चलाने वाला युवक धरज के गिरते ही टेंपो के अंदर से घुसता हुआ बाहर की ओर निकल गया और वहां से फरार हो गया. खास बात यह है कि जुलूस के दौरान सिटी एसपी, डीएसपी से लेकर कई पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे, लेकिन फिर भी युवक फायरिंग करने से बाज नहीं आये और पकड़े भी नहीं गये.