बिहारशरीफ में आपसी वर्चस्व को लेकर फायरिंग, आधे घंटे तक रामचंद्रपुर बस स्टैंड रणक्षेत्र में रहा तब्दील
बिहारशरीफ में आपसी वर्चस्व को लेकर फायरिंग की सूचना है. बदमाशों ने करीब 4-5 राउंड फायरिंग की. हालांकि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ. इस बीच बस स्टैंड पहुंचे यात्री किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए रैन बसेरा, मंदिर और शौचालय में छुप गए.
बिहारशरीफ जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बस स्टैंड पर बदमाशों ने गोलियों की बौछार करने लगे. गोलियों की तड़तड़ाहट से अफरा-तफरी मच गयी. बदमाशों ने कई बसों के शीशे भी तोड़ डाले, जिसमें दो लोगों के जख्मी होने की सूचना है. रामचंद्रपुर बस स्टैंड से लेकर देवीसराय चौक तक पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. राहगीर जहां के तहां भागने लगे. बताया जा रहा है कि रामचंद्रपुर बस स्टैंड पर आपसी वर्चस्व को लेकर दो बसों के कर्मी आपस में भीड़ गये. दोनों तरफ से फायरिंग करते हुए कई बसों में तोड़फोड़ भी की गयी.
दो लोग गंभीर रूप से घायल
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाशों ने करीब 4-5 राउंड फायरिंग की. हालांकि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ. इस बीच बस स्टैंड पहुंचे यात्री किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए रैन बसेरा, मंदिर और शौचालय में छुप गए. सूचना मिलते ही जब तक लहेरी थाना की पुलिस पहुंचती तब तक सभी बदमाश बस स्टैंड से फरार हो गए थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह टाइमिंग को लेकर दो बसों के चालक और कर्मी देवीसराय चौक पर मारपीट किए थे, जिसके बाद एक पक्ष ने एनएच-20 को जाम कर दिया था. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम हटा दिया था.
Also Read: बिहार में CSP केंद्र से लाखों की लूट, विरोध करने पर स्टाफ की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
घटना की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के जाने के करीब दो घंटे के बाद दर्जनों बदमाश हथवा- हथियार के साथ रामचंद्रपुर बस स्टैंड परिसर पहुंचे और फायरिंग करते हुए बस कर्मियों को मारपीट करने लगे. इसी बीच बदमाश बस स्टैंड परिसर में लगे दो बसों के शीशे को तोड़ डाला. लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि सुबह में दोनों पक्षों को समझा दिया गया था. बावजूद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए थे. आसपास के लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है. इसी आधार पर कार्रवाई की जायेगी. बदमाशों को चिह्नित करने के लिए दोनों पक्षों को थाना पर बुलाया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.