Bihar: प्यार में पागल चार बुजुर्गों ने प्रेमिका के कहने पर पांचवें आशिक को मार डाला, जानें पूरा मामला

Bihar Crime News: चाय की चुश्कियों के साथ ही चारों बुजुर्ग उसी महिला से आंखें चार कर बैठे. चाय की गर्माहट के साथ ही इश्क परवान चढ़ता गया. इसी बीच पांचवें बुजुर्ग की इंट्री हो गयी. यह इंट्री चारों बुजुर्गों को नागवार गुजरी. इसके बाद चारों ने मिलकर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2022 10:54 AM

बिहार के बिहारशरीफ जिले से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आयी है. अब इसे प्रेम कहेंगे या विकृत मानशिकता. एक ओर जहां 55 साल के व्यक्ति ने 21 साल की युवती की मांग में सिंदूर डाल दिया, तो दूसरी तरफ 75 साल के प्रेमी को एक प्रेमिका ने अपने चार अन्य बुजुर्ग आशिकों से हत्या करवा दी. बुजुर्गों की रंगीन मिजाजी का एक मामला जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र का है. यहां पांच बुजुर्ग 30 साल की विधवा से इश्क लड़ा रहे थे. सभी बुजुर्गों की उम्र कमोबेश 60 से ऊपर थी. इश्क जब परवान चढ़ा तो चार बुजुर्ग एक तरफ हो गये और प्रेमिका के इशारे पर 75 वर्षीय बुजुर्ग तृपित शर्मा को मार डाल. दरअसल इश्क की यह कहानी चाय की दुकान से शुरू होती है. विधवा अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज के बगल में रहती और चाय की दुकान चलाती थी. वहीं पर चार बुजुर्ग रोज चाय पीने आते थे.

जानें पूरा मामला

चाय की चुश्कियों के साथ ही चारों बुजुर्ग उसी महिला से आंखें चार कर बैठे. चाय की गर्माहट के साथ ही इश्क परवान चढ़ता गया. इसी बीच पांचवें बुजुर्ग की इंट्री हो गयी. यह इंट्री चारों बुजुर्गों को नागवार गुजरी. तृपिता शर्मा का विधवा के घर खूब आना-जाना था. तृपित शर्मा जब उस महिला से बात करता था, तो अन्य चार बुजुर्गों इसे नहीं पसंद करते थे. उन्होंने महिला से कहा कि तुम्हारा तो एक और पांचवां आशिक है. इस पर महिला ने कहा कि ऐसा है तो इसे हटा दो. फिर पीनो देवी के घर पर चारों आशिकों ने तृपित शर्मा को हटाने का प्लान तैयार किया. इसी क्रम में 19 अक्टूबर को तृपित शर्मा की हत्या हो जाती है. शव एक मकान की पानी की टंकी में पाया जाता है.

पानी टंकी से शव मिलने के बाद सामने आया मामला

घटना के दूसरे दिन जब पानी टंकी से शव को निकाला गया, तो उसकी पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के बलवा पर गांव निवासी 75 वर्षीय तृपित शर्मा के रूप में हुई. शव मिलने के बाद पुलिस भी हक्का बक्का रह गयी. पुलिस की छानबीन में धीरे-धीरे इस हत्याकांड पर से पर्दा उठने लगा और शक की सूई उसी चाय बेचने वाली महिला ओर घूमने लगी. पुलिस ने कड़ाई से जब उससे पूछताछ की, तो महिला टूट गयी और इस हत्याकांड का राज खुल गया. पुलिस के अनुसार घटना वाले दिन विधवा ने अन्य चारों बुजुर्ग आशिकों को अपने घर पर बुलाया था. चारों बुजुर्ग आशिकों ने प्लानिंग के मुताबिक तृपित शर्मा को पीट-पीटकर हत्या दी और साक्ष्य पर पर्दा डालने के उद्देश्य से शव को पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप बने मकान के पानी के टंकी में डाल दिया.

19 अक्तूबर की रात हुई बुजुर्ग की हत्या

सदर डीएसपी डॉक्टर शिब्ली नोमानी ने बताया कि 19 अक्टूबर की रात को अस्थावां थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप नवनिर्मित मकान के पानी टंकी से एक वृद्ध की लाश बरामद हुई थी. उसकी पहचान 75 वर्षीय तृपित शर्मा के रूप में की गयी थी. इस घटना के बाद मृतक के पुत्र मिट्ठू कुमार ने अज्ञात के खिलाफ अस्थावां थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के दिशा निर्देशन और उनके नेतृत्व में थानाध्यक्ष अस्थावां और जिला आसूचना इकाई के कर्मियों ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस कांड का खुलासा किया. सदर डीएसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पता चला कि 30 वर्षीय विधवा से पांचों बुजुर्गों का अवैध संबंध था. अवैध संबंध के कारण ही यह घटना हुई है. अभियुक्तों के पास से मृतक का मोबाइल भी बरामद हुआ है.

Also Read: समस्तीपुर में तेज रफ्तार बोलेरो ने बरपाया कहर, पूजा करने जा रहे 15 लोगों को कुचला, 9 की हालत गंभीर
ये हुए गिरफ्तार

सदर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में 30 वर्षीय महिला, बरबीघा थाना क्षेत्र के कुतुबचक निवासी 75 वर्षीय कृष्णनंदन प्रसाद, अस्थावां थाना क्षेत्र के अस्थावां गांव निवासी 60 वर्षीय सूर्यमणि कुमार, मानपुर थाना क्षेत्र के छबीलापुर गांव निवासी वासुदेव पासवान और अस्थावां थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी बनारस प्रसाद उर्फ लोहा सिंह शामिल हैं. सदर डीएसपी ने बताया कि यह पूरी तरह से ब्लाइंड हत्याकांड था. अनुसंधान के क्रम में स्पष्ट हुआ कि 75 वर्षीय तृपित शर्मा की हत्या अवैध संबंध के कारण हुई है.

Next Article

Exit mobile version