हाजीपुर पुलिस ने संदिग्ध हालत में युवक का शव किया बरामद, पत्नी को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

हाजीपुर पुलिस ने संदिग्ध हालत में युवक का शव बरामद किया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2023 7:38 PM

हाजीपुर. बिहार के वैशाली जिले के चांदपुरा ओपी क्षेत्र की रसुलपुर हबिब पंचायत के वार्ड संख्या 10 में एक घर से पुलिस ने संदिग्ध हालत में एक युवक का शव बरामद किया है. घर से मिला शव 22 वर्षीय रमेश कुमार का बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही ओपी अध्यक्ष चंदन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

पत्नी को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

घटना के बाद पुलिस ने घर में मौजूद मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पत्नी का नाम काजल कुमारी है. इस घटना को लेकर तरह-तरह के अटकलें लगायी जा रही है. युवक की हत्या की गयी है या आत्महत्या है. पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Also Read: छपरा कांड: आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दियारा में छापेमारी, सुबह से ही गांव में अलर्ट मोड में दिख रही पुलिस
साजिश के तहत हुई फुलगुनी पंचायत के मुखिया की हत्या

गोपालगंज के फुलगुनी पंचायत के मुखिया मोहम्मद कुरैश की साजिश के तहत हत्या हुई. हत्या के पीछे राजनीतिक साजिश और इट-भट्ठा की रंजिश सामने आयी है. मुखिया के बेटे शाहिद हुसैन ने थावे थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. केस दर्ज होने के बाद एसआइटी अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. हालांकि एसआइटी ने हत्या की वजह का खुलासा नहीं किया है. मुखिया की हत्या के बाद एसआइटी ने फुलगुनी पंचायत को सील कर दिया. करीब साढ़े तीन किलोमीटर के एरिया में एक-एक घर में पूछताछ की गयी. वारदात में शामिल अपराधियों की तलाश में कई लोगों से पूछताछ की गयी.

Next Article

Exit mobile version