Bihar News: नवादा में भैसूर व गोतिनी ने डायन बता महिला को पीटा, बचाने आए बेटे पर भी रॉड से किया हमला

Bihar News: नवादा में डायन कह कर एक महिला के साथ उसके भैसूर व गोतिनी ने मारपीट की. पीड़ित महिला को सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आयी हैं. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोषियों की खोजबीन को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2022 2:14 PM

बिहार के नवादा स्थित जोगियामरण पंचायत स्थित भड़रा गांव में डायन कह कर एक महिला के साथ उसके भसुर व गोतिनी ने मारपीट की. इससे वह काफी गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों व परिजनों की सहायता से पीड़ित महिला को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक ने बताया कि पीड़ित महिला की पहचान भड़रा गांव निवासी विनोद मिस्त्री की पत्नी दुला देवी के रूप में हुई है. पीड़ित महिला को सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आयी हैं. वहीं, पीड़िता ने बताया कि मंगलवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे वह घर के बाहर बैठी थी.

इस बीच, भैसूर रामविलास मिस्त्री व गोतिनी मुनिया देवी डायन कह कर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर दोनों ने लाठी व लोहे के रॉड से उसे जम कर मारा-पीटा. बचाने उसका छोटा बेटा आया, तो उसके साथ भी मारपीट की. आसपास के लोग जुटे, तो दोनों भाग निकले. साथ ही धमकी दी कि अगर थाने में केस करोगी, तो उसके साथ उसके बेटे की भी जान मार देंगे. पीड़िता के मुताबिक, मारपीट के दौरान उसकी कनबाली को भी छीन लिया. पीड़िता ने बताया कि उसके पति का लगभग 20 वर्ष पहले स्वर्गवास कर चुका है. उसका बड़ा बेटा बाहर रह कर मजदूरी करता है. छोटे बेटे के साथ गांव में अपना गुजर-बसर कर रही है. उसने बताया कि इससे पहले भी तीन बार डायन कह कर दोनों उसके साथ मारपीट कर चुके हैं.

इसको लेकर गांव के बुद्धिजीवियों ने पंचायत लगा कर भसुर व गोतिनी को दंडित भी किया है. पीड़िता ने इसकी शिकायत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी को दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोषियों की खोजबीन को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जायेगा. गौरतलब है कि इससे पहले भी सवैयाटांड़ पंचायत के एक युवती की गांव के लोगों ने डायन कह कर बड़ी निर्ममता के साथ हत्या कर दी गयी. इसमें दर्जनों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था.

Next Article

Exit mobile version