Loading election data...

Bihar News: कोडरमा के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, स्कॉर्पियो से पुलिस ने बरामद किया शव

Bihar News: कोडरमा के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. अपराधियों ने इस दौरान उसे तीन गोलियां मारी हैं. मृतक की पहचान कोडरमा जिले के डोमचाच निवासी धनेश्वर साव के 24 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार के रूप में किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2022 12:29 PM
an image

बिहार के जमुई जिले से अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. जमुई के गरही थाना क्षेत्र इलाके में अपराधियों ने झारखंड राज्य के कोडरमा निवासी एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने इस दौरान उसे तीन गोलियां मारी हैं. मृतक की पहचान कोडरमा जिले के डोमचाच निवासी धनेश्वर साव के 24 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार के रूप में किया गया है. रविवार सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने मौके से एक स्कॉर्पियो वाहन से मृतक का शव बरामद कर घटना की छानबीन में जुट गई है. बताते चलें कि रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गोली पंचायत के बरमसिया जंगल में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद गरही थानाध्यक्ष संजीत कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से युवक का शव बरामद किया.

पुलिस ने की कागजात जब्त

युवक के सिर, बाएं कनपटी और चेहरे में तीन गोलियां मारी गई है. इस दौरान उसका मोबाइल फोन व पैसा बरामद नहीं किया जा सका है. पुलिस महकमे की माने तो अपराधियों के द्वारा हत्या की इस घटना को लूट दिखाने के लिए ऐसा किया गया है. पुलिस ने शव के पास से आधार कार्ड और उसका ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है, जिससे उसकी शिनाख्त की गई है. गरही थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि उक्त युवक वाहन का चालक है और उसे कुछ लोगों के द्वारा रिजर्व के तौर पर गरही थाना क्षेत्र में लाया गया, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.

Also Read: औरंगाबाद में पितर को पानी देने गया युवक सोन नदी में डूबा, तलाश जारी, परिजनों में मचा कोहराम
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

बताते चलें कि जिस वक्त पुलिस ने उसके शव को बरामद किया वह JH-12H-3599 नंबर की स्कॉर्पियो वाहन की ड्राइविंग सीट पर पड़ा हुआ था. मोनू कुमार को जिस जगह से गोली मारी गई है. ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या करने वाले लोग उसकी गाड़ी के अंदर ही बैठे हुए थे. पुलिस की मानें तो यह किसी पुरानी रंजिश या प्रतिशोध से प्रेरित घटना प्रतीत हो रही है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है तथा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी छानबीन शुरू कर दी है. घटना के बाद सूचना मृतक के परिजनों को भी दी गई है.

इनपुट- गुलशन कश्यप

Exit mobile version