सासाराम में तिलक के सामान की खरीदारी कर लौट रहे 4 युवकों से लूटपाट, 40 हजार नकद समेत सभी सामान लेकर हुए फरार
सासाराम में तिलक के सामान की खरीदारी कर लौट रहे 4 युवकों से लूटपाट करने की खबर सामने आ रही है. इन युवकों से मारपीट कर 40 हजार नकद समेत सभी सामान लूटकर फरार हो गये.
सासाराम. बिहार के सासाराम से बड़ी खबर आ रही है. बक्सर लाइन नहर पर पकड़िया टोले के पास अपराधियों ने लूटपाट की है. दो बाइक पर सवार होकर चार युवक डेहरी से तिलक का सामान खरीद कर लौट रहे थे. इसी बीच अपराधियों ने युवकों से 40 हजार रुपये, आभूषण व अन्य सामान लूटकर फरार हो गये. इस दौरान अपराधियों ने युवकों को जमकर पीटा भी है. इसमें एक युवक जख्मी हो गया. जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकटपुर में कराया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिह्नित अपराधियों के घरों पर छापेमारी की. लेकिन, अपराधी पुलिस की पकड़ में नहीं आये. इस लूट की घटना के मामले में पीड़ित युवक ने स्थानीय थाने में चार अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
अकोढ़ीगोला थानाध्यक्ष रवि भूषण कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि भैंसही गांव निवासी अजय सिंह के बेटे अंशुमन कुमार ने 40 हजार रुपये, सोने की दो अंगूठी व शादी के सामान की लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमे महुवारी गांव के सोनू पासवान उर्फ सूर्या डॉन, खपड़ा के धर्मेंद्र पासी, दीपक राम व एक अज्ञात अपराधी के शामिल होने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि दो बाइकों पर चार युवक सवार होकर डेहरी से बहन के तिलक का सामान की खरीदारी कर घर भैंसही लौट रहे थे. पकड़िया गांव से 50 मीटर दूरी पर हथियारों से लैस चार अपराधियों ने बाइको को रोक दिया.
Also Read: बिहार में सिलेंडर ब्लास्ट, पटना में बच्चा सहित 3 लोग झुलसे, मुजफ्फरपुर में 7 भाइयों का घर स्वाहा
घटना में एक युवक जख्मी
अपराधियों के पास भी तीन बाइकें थीं. अपराधियों ने कट्टा दिखा कर मारपीट की. इसके बाद 40 हजार रुपये, सोने की दो अंगूठी, शादी के सामान आदि लूट कर फरार हो गये. लूट की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. मामले की जांच करते हुए युवकों द्वारा चिह्नित अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी की गयी. लेकिन अपराधी नहीं मिले. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. बताया कि घटना में जख्मी युवक का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकटपुर में कराया गया.